- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- कांग्रेस में गरम दल और नरम दल
कौन उग्र राष्ट्रवादी नेता नहीं था?
जी.के. गोखले,
UPPCS (Pre)
, 2016
बी.जी. तिलक को सजा के पश्चात किसने दया की वकालत की थी और कहा था-"संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।"?
मैक्स मुलर,
UPPCS (Pre)
, 2014
महात्मा गांधी के साथ मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?
शौकत अली ,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने कहा था "तिलक भारतीय अशांति के जनक है"?
वेलेटाईन चिरोल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
‘शेर-ए-पंजाब’ के नाम से कौन मशहूर थे?
लाला लाजपत राय,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नेताओं में से कौन एक ‘स्वदेशी’ के समर्थक थे?
अरबिंद घोष,
UPPCS (Pre)
, 2009
कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति क्या थी?
राजावांमबध्य आंदोलन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने "भीख मांगने वाली संस्था" (बेगिंग इंस्टीट्यूट) कहा था?
तिलक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
किसने महाराष्ट्र के गणपति उत्सव का ऐसा कायाकल्प किया कि वह एक राष्ट्रीय उत्सव हो गया और उसका स्वरूप राजनैतिक हो गया?
बाल गंगाधर तिलक वर्ष (1893 से प्रारम्भ),
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप लगाया?
बाल गंगाधर तिलक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
अरबिंद घोष,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राष्ट्रीय आंदोलन में किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?
बाल गंगाधर तिलक,
45th BPSC (Pre)
, 2001
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसे "भारतीय अशांति के जनक" के रूप में जाना जाता है?
लोकमान्य तिलक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2004
किस स्वतंत्रता संग्रामी ने धर्म का उपयोग राजनैतिक अस्त्र के रूप में किया?
बालगंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?
गोपाल कृष्ण गोखले,
44th BPSC (Pre)
, 2000
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?
शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?
1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?
बाल गंगाधर तिलक ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन मध्यममार्गी नहीं था?
बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 1995
मैजिनी किस विचारधारा से जुड़ा था?
गरमदलीय विचारधारा से वीर सावरकर मैजिनी को अपना आदर्श मानते थे। इसे इटली का स्पन्दित हृदय कहा जाता है