- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
वर्ष 1813 के प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों की समाप्ति का भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा?
औद्योगिकरण में कमी ,
UPPCS (Mains)
, 2017
अंग्रेजों ने रैय्यतवाड़ी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ आरंभ की थी?
मद्रास प्रेसीडेंसी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?
अवध से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किसने यह विचार किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
कार्ल मार्क्स,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2012
बिहार में ‘स्थाई बन्दोबस्त’ लागू करने का क्या कारण था?
जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन कैसा था?
असंतुलित निर्यात और आयात पूंजीगत निकास में वृद्धि,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक डेªन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?
दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस वर्ष बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था?
1885,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005
कौन ‘पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ के लेखक है?
दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2016
सर थॉमस मुनरो किस भू-राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं?
रैयतवाड़ी बंदोबस्त,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था?
मद्रास और बंबई प्रेसीडेंसी,
IAS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
स्थायी बंदोबस्त किससे किया गया?
जमींदारों से,
MPPCS (Pre)
, 1990
IAS (Pre)
, 2001
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011