- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विविध : खनिज
बॉक्साइट का भंडार पाया जाता है
चित्रकूट में,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में हीरे की खानें कहां हैं?
मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पाद राज्य है
राजस्थान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है
जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किसे आप कायांतरित चट्टानों से संबद्ध करेंगे?
गारनेट (तामड़ा),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2010
छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है
खनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बेल्लारी (कर्नाटक) में पाया जाता है
लौह अयस्क,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?
मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2016
अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन होता है
आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
वह क्या उत्पादन है, जो जुरू-बीकानेर-श्रीगंगानगर पट्टी में बहुतायत मात्र में पाया जाता है, जो कि (1) पर्यावरण प्रदूषण का कारण है, (2) मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में काम आता है तथा (3) गुणात्मक संवर्धन (वेल्यू एडिशन) के उपरांत उसका उपयोग स्वास्थ्य तथा निर्माण क्षेत्र (सेक्टर) में होता है?
जिप्सम,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
रवा (कृष्णा-गोदावरी अपतटीय क्षेत्र) में पाया जाता है
खनिज तेल,
UPPCS (Pre)
, 2008
किस राज्य का क्रोमाइट उत्पाद में लगभग एकाधिकार है?
ओडिशा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
गोगी यूरेनियम भंडार स्थित है
कर्नाटक में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जादुगुड़ा प्रसिद्ध है
यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
बॉक्साइट का भंडार है
ओडिशा राज्य में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अभ्रक का उत्पादन क्षेत्र है
कोडरमा,
UPPCS (Mains)
, 2005
नोआमुण्डी अवस्थित है
झारखण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2002
ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं
ललितपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है?
मोनोजाइट,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
चांदी का भंडार पाया जाता है
बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2001
खेतड़ी में भंडार है
तांबा का,
UPPCS (Pre)
, 2001
तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम ढूंढे़ं
खेतड़ी, कोलार-कुंद्रेमुख-झरिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
सोनभ्रद जनपद धातुओं में से कौन-सी पाई जाती है?
एण्डलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
एस्बेस्टस का खनन किया जाता है
आंध्र प्रदेश में,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1998
खनिज उत्पादन स्थित है
मयूरभंज ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 1994
ग्रेनाइट का भंडार है
बांदा (iv) में
डोलोमाइट का भंडार पाया जाता है
सोनभद्र में
सिलिका सैंड का भंडार है
इलाहाबाद में
मैंगनीज का खनन किया जाता है
मध्य प्रदेश में
निकेल का खनन होता है
ओडिशा में
सीसा-जस्ता का खनन किया जाता है
राजस्थान में
लौह अयस्क का सर्वाधिक है
ओडिशा
तांबा का उतपादक राज्य होता है
राजस्थान (प्रथम मध्य प्रदेश)
जस्ता का भंडार पाया जाता है
गुजरात में