- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पंचायती राज व सामुदायिक विकास
पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों (सीटों) के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243 क् (3) में किया गया है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पंचायती राज से संबंधित समितियों का कालक्रमानुसार क्या है?
बी आर मेहता समिति (1957), अशोक मेहता समिति (1977), राव समिति (1985), एल-एम- सिंधवी समिति (1986) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिसके नीचे (73वें संशोधन अधिनियम के उपबन्ध के अनुसार) मध्यवर्ती स्तर पर पंचायते गठित नहीं की जा सकती
20 लाख जनसंख्या,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
21,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
अरुणाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?
राज्य का विधानमंडल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?
IX ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायती राज व्यवस्था क्यों अपनाई गई थी?
लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायतों में से किन्हें उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है?
नगर पंचायत,ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं
29 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
‘ग्राम सभा’का क्या अभिप्राय है?
ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार (शिल्पी)’ किसे कहा जाता है?
बी.आर. मेहता ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
बलवन्त राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति किस स्तर पर गठित होती है?
ब्लाक स्तर पर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’का गठन करता है?
संबंधित राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?
राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2015
73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौन है?
मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2015
प्रतिनिधित्व के तरीके में सुधार हेतु सुझाव दिए
जी.वी.आर. राव,
UPPCS (Pre)
, 2013
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख कार्य क्या है?
राज्य के पंचायतों एवं नगापालिकाओं के चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करता है_ राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन करवाता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन ‘तृण मूल लोकतंत्र’से संबंधित है?
पंचायती राज पद्धति ,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में प्रत्येक पंचायत का कार्यकाल किस दिनांक से पांच वर्ष का होता है?
अपने प्रथम अधिवेशन के लिए निर्धारित तिथि से ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
भाग 9 UP ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
पंचायत निर्वाचन हेत राज्य निर्वाचन आयुक्त किसके द्वारा नियुक्त किया जाएगा?
राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
कौन-सा एक सामुदायिक विकास का पहला स्थापित कार्यक्रम है?
राष्ट्रीय प्रसार सेवा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बंटवारे के लिए उत्तरदायी है?
राज्य वित्त आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस संविधान संशोधन अधिनियम से नगरपालिकाओं की संवैधानिक प्रस्थिति की गई है?
संविधान (चौहत्तरवां संशोधन) अधिनियम,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
पंचायती राज से संबंधित प्रावधान भारत में कब से लागू की गई?
73वां संविधान संशोधन, 24 अप्रैल, 1993 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?
दिनेश गोस्वामी समिति (निर्वाचन संबंधी),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
कुल स्थानों का एक तिहाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने कितनी आयु पूर्ण कर ली हो?
21 वर्ष की आयु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्न में से किसकी है?
ग्राम पंचायत ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
74वां ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?
बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre)
, 2011
पंचायत समिति के सदस्य किनके द्वारा चुने जाते है?
जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
स्थानीय शासन में ग्रामीण स्तर पर किस एक पर प्रतिबंध है?
राजनैतिक दल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है?
नागालैंड,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015