- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रदूषण जनित बीमारी
हवा के तैरते हुए द्ववसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
5 माइक्रोन से कम,
UPPCS (Pre)
, 2017
फ्रलोराइड संबंधित हैं
फ्लोरोसिस से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ओजोन छिद्र का कारण है
क्लोरो फ्रलोरो कार्बन ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कार्बन मोनोआक्साइड से प्रभावित अंग
रक्त धाराएं ,
UPPCS (Pre)
, 2012
स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है
सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड तथा कार्बन मानोऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
सीसा प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
केन्द्रीय नर्वस सिस्टम,
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रदूषक संबंधित हैं
बीमारी
पारा संबंधित हैं
मिनीमाटा से
कैडमियन संबंधित हैं
इटाई-इटाई से
नाइट्रट आयन संबंधित हैं
ब्लू बेबी सिड्रोम से
ऐस्बेस्टस से प्रभावित अंग
फेफड़ा
सीसा से प्रभावित अंग
मस्तिष्क
पारा से प्रभावित अंग
उदर
कार्बन मोनोऑक्साइड प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
फेफड़ा पर
नाइट्रोजन ऑक्साइड प्रदूषक के कारण होता है
कैंसर
धूल कण प्रदूषक के कारण होता है
श्वास रोग
त्वचा कैंसर का कारण है
पराबैगनी प्रकाश
ध्वनि प्रदूषण का कारण है
डेसीबल
वैश्विक तापन का कारण है
कार्बन डाइआक्साइड