- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रेल परिवहन
रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम क्या है?
पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कोंकण रेलवे जोड़ता है
रोहा से मैंगलोर को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत का कौन-सा राज्य रेल सेवा से वंचित है?
मेघालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
उत्तर-मध्य रेलवे जोन (क्षेत्र) का मुख्यालय कहां स्थित है?
इलाहाबाद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है
बेलगाम को,
UPPCS (Mains)
, 2010
रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है
बिहार में,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
इंटीग्रल कोच फैक्टरी
पेरम्बूर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्र में निर्माण होता है?
पंजाब और तमिलनाडु,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
तीसरी रेल कोच फैक्टरी स्थापित की जा रही है
रायबरेली में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं
मडुवाडीह में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारत के रेल मंत्रलय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, मध्य
मुंबई-अहमदाबाद के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था
1853 में,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कोंकण रेलवे से राज्यों के कौन से एक को सर्वाधिक लाभ होगा?
गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1998
साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?
रेलवे स्लीपर,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच, कब बनी? -
मुंबई-थाणे के बीच 1853 में ,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1996
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
5 फीट 6 इंच,
38th BPSC (Pre)
, 1992
रेलवे स्टाफ कालेज कहां स्थित है?
बड़ौदा,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में प्रथम बार रेल कब चली?
1853,
UPPCS (Pre)
, 1990
दक्षिणी-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है
कोलकाता,
MPPCS (Pre)
, 1990
रेल कोच फैक्टरी
कपूरथला
व्हील एवं एक्सल संयंत्र
बेंगलुरु
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स
वाराणसी