- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विटामिन एवं पोषण
कौन विटामिन c का सबसे अच्छा स्रोत है?
आंवला
UPPCS (Pre)
, 2018
बेरी-बेरी किसकी कमी से होता है?
विटामिन 'B'
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
आयोडीन की कमी से होता है
घेंघा रोग
UPPCS (Pre)
, 2017
विटामिन K
प्रतिरक्तस्रावी कारक
UPPCS (Pre)
, 2017
घाव भरने के लिए कौन सी विटामिन सहायक है?
विटामिन C (सी)
UPPCS (Mains)
, 2017
विटामिन B12
जल में विलेय है
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा यौगिक विटामिन नहीं है
थाइरॉक्सीन
UPPCS (Mains)
, 2017
विटामिन C की कमी से होने वाले रोग
मसूड़ों/मसूढ़ों में खून आना
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सब्जियों में, सर्वाधिक विटामिन सी(C) पाया जाता है
मिर्च मे
UPPCS (Mains)
, 2016
विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है?
गेंहू के अंकुर का तेल
UPPCS (Pre)
, 2016
विटामिन ''B-3'' की कमी से होता है
पेलाग्रा
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
ATP के रूप में
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन-प्रोटीन को विकृत नहीं करता है
अवरक्त किरणें
UPPCS (Mains)
, 2016
स्टार्च है, एक
पॉलीसैकेराइड
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा अल्फा- लिनोलेनिक अम्ल (18 कार्बन युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है?
अलसी
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भोज्य पदार्थो में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
दूध, अण्डा, मछली, मांस तथा सोयाबीन
UPPCS (Pre)
, 2016
‘कंचन’ एक उत्तम किस्म है
आंवला की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
फोलिक अम्ल की कमी से होता है
रक्ताल्पता
UPPCS (Pre)
, 2015
एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलारी मिलती है?
शून्य
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा यौगिक मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है
ऐमीनो अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2015
बासमती चावल के दाने पकानें पर लम्बें हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है
एमाइलोज का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कौन-सा जैव रूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?
ATP-ADP
UPPCS (Mains)
, 2015
यौगिकों के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक’ कहा जाता है?
विटामिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है क्योंकि ये बड़े स्रोत है
केवल पौटेशियम के
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सा विटामिन शरीर में भंडारित नहीं होता है?
विटामिन ‘सी’,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस विटामिन में से कोबाल्ट पाया जाता है?
विटामिन B12
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2016
मानव के बाल एवं नख में कौन सा प्रोटीन विद्यमान है
किरेटिन
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
बाल जिस प्रोटीन का बना होता है, उसे कहते है
किरेटिन
UPPCS (R.I.)
, 2014
भोजन का एक प्रमुख अंग है
कार्बोहाइड्रेट
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
दूध में विद्यमान सैकेराइड है
लैक्टोज
UPPCS (R.I.)
, 2014
कपड़ा धोने का सोडा में उपस्थित हैं
सोडियम कार्बोनेट
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
क्लोरोफिल में पाया जाता हैं
मैग्नीशियम
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन सूक्ष्म तत्व नहीं है?
गंधक
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
तरूण तथा वृद्ध व्यक्तियों में प्रोटीन की आवश्यकताएं
वृद्धों में उच्चतर तथा तरूणों मे न्यूनतर होती है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन लार की सहायता से पच जाता है?
स्टार्च
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
आवश्यक वसा अम्लों की अनुपस्थिति से
न्यूनता रोग उत्पन्न होते हैं
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसके चयापचयी प्रक्रम से अधिकतम ऊर्जा मिलती है?
वसा
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
फंक ने किसका आविष्कार किया था
विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?
रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी
UPPCS (Mains)
, 2012
एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है
4000 Kilocalorie
RAS/RTS (Pre)
, 2012