भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?

उत्तर : अनुच्छेद 356,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

कौन सी एक संवैधानिक संस्था नहीं है?

उत्तर : मानवाधिकार आयोग,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत के संविधान के अनुच्छेद 360 के अधीन वित्तीय आपात से संबंधित क्या प्रावधान है?

उत्तर : वित्तीय आपात की उद्घोषणा दो मास की समाप्ति पर प्रवर्तन में नहीं रहेगी यदि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उसका अनुमोदन नहीं कर दिया जाता है,
IAS (Pre)2007

   

आपातकाल में किसके द्वारा किसी राज्य विधान सभा की अवधि बढ़ाई जा सकती है?

उत्तर : संसद द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

केंद्र राज्य संबंधों पर पुर्नविचार की मांगें बढ़ती जा रही है इस मांग का प्रमुख कारण क्या है?

उत्तर : राज्यों के पास पर्याप्त साधनों का अभाव,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

कौन सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता?

उत्तर : स्थानीय निकायों का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?

उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)2007

   

10 दिसंबर क्यो मनाया जाता है?

उत्तर : मानवाधिकार दिवस के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
MPPCS (Pre)2013

   

चीन की संसद किस नाम से जानी जाती है?

उत्तर : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’आंदोलन चलाया है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

अमरकंटक से कौन-सी नदी का उद्गम होता है?

उत्तर : नर्मदा,
IAS (Pre)2007

   

कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?

उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)2007

   

ग्रेट साल्ट झील स्थित है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है

उत्तर : ओमान,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Mains)2008

   

कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?

उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.2007

   

संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है

उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)2007

   

यूनाइटेड किगडम और फ्रांस को जोड़ती है

उत्तर : डोवर जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)2007
UPPCS (Mains)2007

   

उज्जैन के तट पर बसा है

उत्तर : क्षिप्रा,
IAS (Pre)2007

   

कौन-से शब्द 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्ताव में जोड़े गए हैं?

उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Mains)2010
MPPCS (Pre)2013

   

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?

उत्तर : अनुच्छेद 17 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2014
UPPCS (Mains)2015

   

कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?

उत्तर : राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना,
UPPCS (Mains)2007

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है?

उत्तर : अनुच्छेद 19,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

भारत के सी-ए-जी- (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कार्य करते हैं

उत्तर : लोक-वित्त संरक्षक के रूप में,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया कि संविधान के मूल ढांचे में किसी भी प्रकार का नकारात्मक परिवर्तन नहीं किया जा सकता? ध्यातव्य है कि मूल अधिकार संविधान के मूल ढांचे के अंतर्गत आते है

उत्तर : केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य,
UPPCS (Mains)2007
UP Lower Sub. (Pre)2013
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 368(4) के प्रावधान द्वारा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धांत को सीमित करने वाले संशोधन को समाप्त करते हुए मूल ढांचे का सिद्धांत दिया तथा न्यायिक पुर्नालोकन को संविधान का आधारभूत ढांचा बताया

उत्तर : मिनर्वा मिल्स बनाम भारत सरकार ,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?

उत्तर : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार ,
UPPCS (Pre)2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय में कितने सदस्यों को नामित कर सकता है, यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में इस समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है?

उत्तर : 2,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre)2014

   

आम चुनाव 2009 में 543 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रें के लिए चुनाव हुआ। इनमें से कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राज्यों के हैं?

उत्तर : 530,
UPPCS (Mains)2007

   

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

कौन सा संवैधानिक विशेषधिकार राष्ट्रपति का नहीं है?

उत्तर : वित्तीय बिल को पुनर्विचार हेतु लौटाना ,
UPPCS (Mains)2007

   

डिलिमिटेशन के बाद यू.पी. में निर्वाचकों की संख्या के अनुसार सबसे बड़ा लोक सभा संसदीय क्षेत्र है?

उत्तर : उन्नाव,
UPPCS (Mains)2007

   

लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : जी.वी. मावलंकर,
IAS (Pre)2007
UPPCS (Mains)2011
MPPCS (Pre)2012

   

भारत के किस राष्ट्रपति को ‘मिसाइल मैन’ की संज्ञा दी जाती है?

उत्तर : डॉ- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं?

उत्तर : मीरा कुमार,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Mains)2008

   

वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।य् यह उक्ति किस पर लागू होती है?

उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर : 25 वर्ष,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

किस संशोधन द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष का पद नाम वर्ष 1965 में ‘सदर-ए-रिसायत’ से ‘राज्यपाल’ में बदल दिया गया?

उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य के संविधान में 6ठें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)2007

   

लोक सभा में ‘शून्यकाल’की अवधि अधिक से अधिक कितनी हो सकती है?

उत्तर : एक घंटा ,
UPPCS (Mains)2007

   

‘वरुणा’ प्रजाति है

उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)2007

Showing 5,961-6,000 of 11,781 items.