यूरोपीयों में से कौन-सा एक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आए?

उत्तर : फ्रांसीसी ,
IAS (Pre)2007

   

भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

उत्तर : लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

किस स्थान के खंडहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं?

उत्तर : हम्पी,
UPPCS (Mains)2007
2008

   

प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है?

उत्तर : हम्पी, ,
IAS (Pre)2007

   

किसने कहा था ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूं इसीलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली’?

उत्तर : महाराजा रणजीत सिंह,
UPPCS (Mains)2007

   

कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?

उत्तर : राणा कुंभा ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर : लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828),
IAS (Pre)2007
UPPCS (GIC)2010

   

किस प्रथा की शुरुआत राजपूतों के समय में हुई?

उत्तर : जौहर प्रथा,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

किसकी पदावधि में महिलाओं तथा बच्चों की कार्यावधि के घंटों को सीमित करने तथा स्थानीय शासन को आवश्यक नियम बनाने के लिए प्राधिकृत करने के लिए प्रथम फैक्टरी अधिनियम का अभिग्रहण किया गया?

उत्तर : लॉर्ड रिपन,
IAS (Pre)2007

   

ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन कैसा था?

उत्तर : असंतुलित निर्यात और आयात पूंजीगत निकास में वृद्धि,
UPPCS (Pre)2007

   

कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?

उत्तर : ननकाना,
UPPCS (Mains)2007

   

‘रामचरित मानस नामक ग्रंथ के रचयिता थे

उत्तर : तुलसीदास,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक डेªन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?

उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)2007

   

मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा जारी नये स्वर्ण सिक्का का नाम इब्नबतूता द्वारा क्या दिया गया था?

उत्तर : दीनार ,
IAS (Pre)2006

   

मुहम्मद तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई थी क्यों?

उत्तर : मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। ,
UPPCS (Pre)2006

   

पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति कौन थी?

उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्टरी कहां स्थापित की थी?

उत्तर : सूरत,
IAS (Pre)2006
UPPCS (Pre)2010
UPPCS (Mains)2011

   

प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेव राय के अधीन किस साहित्य का स्वर्णयुग था?

उत्तर : तेलुगू ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?

उत्तर : 1757 ई.,
MPPCS (Pre)2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

जब राजा वोडियार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था?

उत्तर : वेंकट II ,
IAS (Pre)2006

   

किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को 1765 में दीवानी प्रदान की थी वह था

उत्तर : शाहआलम द्वितीय ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
48th To 52th BPSC (Pre)2008
UPPCS (J) Pre.2016

   

जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?

उत्तर : जैन-उल-आबेदीन ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में हुआ?

उत्तर : लॉर्ड हार्डिंग (12 दिसम्बर 1911),
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

भक्त तुकाराम कौन से मुगल सम्राट के समकालीन थे?

उत्तर : जहांगीर,
IAS (Pre)2006

   

शेख निजामुद्दीन ओलिया शिष्य थे

उत्तर : बाबा फरीद के,
UPPCS (Pre)2006

   

जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?

उत्तर : सितंबर 1946,
UPPCS (Mains)2006
UPPCS (Pre)2016

   

1946 में बनी अंतरिम सरकार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पास कौन सा विभाग था?

उत्तर : खाद्य तथा कृषि,
IAS (Pre)2006

   

ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है

उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

   

ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?

उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?

उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre) 2006

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
MPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर : सी. राजगोपालाचारी ,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

भारत का अंतिम वायसराय कौन था?

उत्तर : लॉर्ड माउंटबेटन,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
MPPCS (Pre)2010

   

स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?

उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006
UPPCS (Mains)2012

   

एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय नारी है

उत्तर : बछेंद्री पाल ,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858 के अंतर्गत ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्णतः समाप्त कर भारत में किस प्रकार का शासन करने का उत्तरदायित्व ग्रहण किया?

उत्तर : सीधा शासन,
IAS (Pre)2006

   

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?

उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2008

   

व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?

उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)2006

Showing 6,281-6,320 of 11,781 items.