टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते है

उत्तर :

मैकेनिकल ऊर्जा

,
44th BPSC (Pre)2000

   

कौन सी धातु रोशनी के बल्वों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है

उत्तर :

टंगस्टन

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Pre)2011

   

सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है

उत्तर :

क्लोरोक्विन

,
UPPCS (Pre)2000

   

किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है

उत्तर :

इन्सुलिन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते है

उत्तर :

कार्बन डाइ ऑक्साइड

,
MPPCS (Pre)2000

   

किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया

उत्तर :

डेविस

,
44th BPSC (Pre)2000

   

वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है

उत्तर :

इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर

,
UPPCS (Pre)2000

   

किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)2000

   

भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था

उत्तर : 1853 में,
44th BPSC (Pre)2000

   

नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड अवस्थित है

उत्तर : भुवनेश्वर में,
IAS (Pre)2000

   

भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?

उत्तर : पारादीप ,
44th BPSC (Pre)2000
RAS/RTS (Pre) 2008
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत के कौन-सा बंदरगाह एक आयात नौभार का उच्चतम टन भार संभालता है?

उत्तर : कांडला,
IAS (Pre)2000

   

भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।

उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)2000

   

सौर-विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

उत्तर : जल चक्र में,
UPPCS (Pre)2000

   

पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।

उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)2000

   

विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है

उत्तर : 5 अक्टूबर को ,
UPPCS (Pre)2000

   

लघु अवधि ऋण की अवधि है

उत्तर : अधिकतम 15 माह,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

सत्यम समिति का संबंधित है

उत्तर : वस्त्र नीति से ,
UPPCS (Pre)2000

   

सरकारी क्षेत्र की इकाईयों की स्थिति में सुधार तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय संबंधित है

उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Pre)2000

   

वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार, उ.प्र. सरकार के साथ नहीं बांटती है

उत्तर : तट कर,
UPPCS (Pre)2000

   

ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

उत्तर :

ऊर्ध्वपातन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

सर्वाधिक कठोर तत्व है

उत्तर :

हीरा

,
44th BPSC (Pre)2000

   

आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है?

उत्तर :

सोडियम

,
UPPCS (Pre)2000

   

धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है?

उत्तर :

पारा

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Mains)2014

   

ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि

उत्तर :

ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश

,
MPPCS (Pre)2000

   

स्टील में कितना कार्बन होता है

उत्तर :

0.1 से 2% तक

,
MPPCS (Pre)2000

   

बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

दाब मापने में

,
MPPCS (Pre)2000
UPPCS (GIC)2010

   

शुष्क बर्फ कहते है

उत्तर :

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को

,
44th BPSC (Pre)2000
UPPCS (Mains)2014

   

पानी का शुद्धतम रूप है

उत्तर :

वर्षा का पानी

,
MPPCS (Pre)2000

   

फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?

उत्तर :

स्कंदन

,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है

उत्तर :

नाइट्रस ऑक्साइड

,
44th BPSC (Pre)2000

   

आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा है

उत्तर : 15 ,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

सौर ऊर्जा प्राप्त होता है

उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)2000

   

संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध

उत्तर : अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)2000

   

परमाणु नाभिक के अवयव है

उत्तर : प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए, जिसके अंतर्गत मरूस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पटटे पर दिए जाते है।

उत्तर : जलधारा योजना ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

एथिल एल्कोहल में किसे तत्व को मिलाकर पीने को अयोग्य बनाया जाता है?

उत्तर :

मेथेनॉल एवं पिरीडीन

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

गोबर गैस में मुख्य तत्व होता है

उत्तर :

मिथेन

,
MPPCS (Pre)1999
UPPCS (GIC)2010

   

पैडालॉजी किसके वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है

उत्तर :

मिट्टी

,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया

उत्तर :

लैमार्क

,
43rd BPSC (Pre) 1999

Showing 8,841-8,880 of 11,781 items.