मरम्मत के अधिकार पर समिति का गठन

हाल ही में उपभोत्तफ़ा मामलों के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने मरम्मत के अधिकार पर एक व्यापक ढांचा विकसित करने के लिए एक समिति का गठन किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस समिति की अध्यक्ष उपभोत्तफ़ा कार्य विभाग की अपर सचिव श्रीमती निधि खरे है।

  • समिति में उपभोत्तफ़ा कार्य विभाग के संयुक्त सचिव अनुपम मिश्र, पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश तथा पंजाब के राज्य उपभोत्तफ़ा विवाद निस्तारण आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति परमजीत सिंह धालीवाल, राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटियाला के कुलपति प्रो- जी-एस- बाजपेयी और उपभोत्तफ़ा विधि एवं विधिक कार्य पीठ के प्रो- अशोक पाटिल को सदस्य बनाया गया है।
  • समिति की पहली बैठक 13 जुलाई, 2022 को हुई, जिसमें ‘राइट टू रिपेयर’ के लिये अहम सेक्टरों की पहचान की गई।
  • इनमें खेती उपकरणों, मोबाइल फोन/टेबलेट, उपभोत्तफ़ा सामान और मोटर-वाहन/मोटर-वाहन उपकरणों में सुधार करने तथा उन्हें दुरुस्त करने के अधिकार के तहत चिन्हित किया गया।

लघु संचिका