डॉ. अजय परिदा

19 जुलाई, 2022 को प्रख्यात जीवविज्ञानी और शोधकर्ता डॉ. अजय परिदा का असम के गुवाहाटी में 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः ओडिशा के जाजपुर जिले के मूल निवासी, डॉ परिदा को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2014 में पप्र श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

  • उन्होंने 2009 से 2016 तक चेन्नई के एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (MS Swaminathan Research Foundation) में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया था।
  • डॉ. परिदा के शोध ने अजैविक तनाव सहिष्णुता (Abiotic stress tolerance) के साथ जलवायु-लचीला फसल किस्मों (climate-resilient crop varieties) पर ध्यान केंद्रित किया।
  • उन्होंने मैंग्रोव का उपयोग करके विशेष रूप से नमक और सूखे के तनाव के लिए तनाव-सहिष्णु जीन (stress-tolerant genes) की पहचान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

लघु संचिका