विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई)

2022 की थीमः ‘हेपेटाइटिस देखभाल को अपने करीब लाना’ (Bringing hepatitis care closer to you)।

महत्वपूर्ण तथ्यः प्रतिवर्ष यह दिवस 28 जुलाई को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन हेपेटाइटिस के पीड़ितों को भी याद करता है।

  • हेपेटाइटिस यकृत को प्रभावित करते है।
  • हेपेटाइटिस को टीकाकरण और प्रबंधनीय तरीके से रोका जा सकता है, लेकिन वर्तमान में इसका कोई इलाज नहीं है।
  • वर्ष 2007 में विश्व हेपेटाइटिस गठबंधन की स्थापना हुई थी और पहला समुदाय-संगठित विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2008 में मनाया गया था।
  • यह दिवस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन को याद करने के लिए मनाया जाता है।

लघु संचिका