विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई)

2022 की थीमः ‘8 बिलियन की दुनियाः सभी के लिए एक लचीला भविष्य की ओर-अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना’ (A world of 8 billion: Towards a resilient future for all – Harnessing opportunities and ensuring rights and choices for all)।

महत्वपूर्ण तथ्यः इसकी स्थापना 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तत्कालीन शासी परिषद द्वारा की गई थी।

  • यह दिवस 11 जुलाई, 1990 को पहली बार 90 से अधिक देशों में मनाया गया था। 1990 के बाद से कई संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (United Nations Population Fund) राष्ट्रीय कार्यालयों के साथ-साथ अन्य संगठनों और संस्थानों ने सरकारों एवं नागरिक समाज के सहयोग से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा हैं।
  • विश्व जनसंख्या दिवस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक जनसंख्या मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • इस दिन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के निरंतर विकास पर जनसंख्या वृद्धि के सभी नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

लघु संचिका