विश्व युवा कौशल दिवस (15 जुलाई)

2022 की थीमः ‘भविष्य के लिए युवा कौशल को बदलना’ (Transforming youth skills for the future)।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह युवाओं को रोजगार, अच्छे काम और उद्यमिता के लिए कौशल युक्त करने के रणनीतिक महत्व पर केंद्रित है।

  • इस दिवस का मुख्य लक्ष्य दुनिया भर के युवाओं को रोजगार, काम और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल युक्त करना है।
  • वर्ष 2014 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवाओं को रोजगार, अच्छे काम और उद्यमिता के लिए कौशल युक्त करने के रणनीतिक महत्व का जश्न मनाने के लिए 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में घोषित किया।

लघु संचिका