टी राजा कुमार

1 जुलाई, 2022 को भारतीय मूल के सिंगापुर के टी राजा कुमार ने आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण एजेंसी, वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (Financial Action Task Force) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

महत्वपूर्ण तथ्यः राजा कुमार एफएटीएफ के प्रमुख के रूप में डॉ मार्कस प्लीयर का स्थान लेंगे और इनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।

  • टी राजा कुमार वर्तमान में सिंगापुर के गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार (अंतरराष्ट्रीय) के रूप में कार्यरत है।

GK फ़ैक्ट

  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) 1989 में पेरिस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान स्थापित एक अंतर-सरकारी निकाय है।
  • यह निकाय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की अखंडता के लिए मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवादी वित्तपोषण और अन्य संबंधित खतरों से निपटने के लिए मानक निर्धारित करता है और कानूनी, नियामक एवं परिचालन उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा देता है।
  • यह किसी देश के धन-शोधन-विरोधी और आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण ढांचे की ताकत का आकलन करता है।
  • इसका मुख्यालय आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) मुख्यालय पेरिस में स्थित है।
  • FATF में वर्तमान में 39 सदस्य हैं जिनमें दो क्षेत्रीय संगठन - यूरोपीय आयोग और खाड़ी सहयोग परिषद शामिल हैं। भारत भी एक संस्था (FATF) का सदस्य है।

लघु संचिका