अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (9 दिसंबर)

2021 का विषयः ‘आपका अधिकार, आपकी भूमिकाः भ्रष्टाचार को ना कहें’ (Your right, your role: Say no to corruption)

महत्वपूर्ण तथ्यः 31 अक्टूबर, 2003 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र अभिसमय’ (कन्वेंशन) को अपनाया था।

  • भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे निपटने और इसे रोकने में कन्वेंशन की भूमिका के लिए महासभा ने 9 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में भी नामित किया। कन्वेंशन दिसंबर 2005 में लागू हुई।

लघु संचिका