अंतरराष्ट्रीय नागरिक उन्नयन दिवस (7 दिसंबर)

2021 का विषयः ‘वैश्विक विमानन विकास के लिए नवाचार को आगे बढ़ाना’ (Advancing Innovation for Global Aviation Development)

महत्वपूर्ण तथ्यः अंतरराष्ट्रीय नागरिक उन्नयन दिवस का उद्देश्य देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय नागरिक उन्नयन के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता पैदा करना है।

  • 1944 में, शिकागो में 54 देशों के प्रतिनिधियों ने ‘अंतरराष्ट्रीय नागरिक उन्नयन संबंधित अभिसमय’ पर हस्ताक्षर किए, जिसे ‘शिकागो कन्वेंशन’ के रूप में भी जाना जाता है। इस दिवस की स्थापना 1994 में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उन्नयन संगठन की 50वीं वर्षगांठ गतिविधियों के हिस्से के रूप में की गई थी।

लघु संचिका