पैनेक्स-21

20-22 दिसंबर, 2021 को बिम्सटेक (बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) के सदस्य देशों के लिए बहुपक्षीय और बहु-एजेंसी अभ्यास ‘पैनेक्स-21’ (PANEX-21) पुणे में सम्पन्न हुआ, जो मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) पर केंद्रित था।

उद्देश्यः बिम्सटेक देशों के आपदा प्रबंधन पहलुओं में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना और क्षमता विकास करना।

  • बिम्सटेक में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं।

लघु संचिका