छठा भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन

गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन केंद्र (c-Ganga) के साथ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने 9 से 14 दिसंबर, 2021 तक ‘छठा भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन’ (6th India Water Impact Summit: IWIS) का आयोजन किया।

शिखर सम्मेलन का इस वर्ष का विषयः ‘नदी संसाधनों का आवंटन- क्षेत्रीय स्तर पर नियोजन एवं प्रबंधन’ (River Resources Allocation Planning and Management at the Regional Level)।

  • शिखर सम्मेलन हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और भौतिक रूप से) में एनएमसीजी कार्यालय, नई दिल्ली और आईआईटी, कानपुर में आयोजित किया गया।
  • भारत में नदियों के कायाकल्प के लिए अनुसंधान और ज्ञान सृजन गतिविधियों में सहयोग हेतु NMCG और सार्वजनिक नीति अनुसंधान के प्रमुख थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर), नई दिल्ली’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।
  • इस सम्मेलन के दौरान चार महत्वपूर्ण विमोचन किए गए, जिनमें ‘उत्तराखंड रिवर एटलस’, ‘अलकनंदा एंड भागीरथी रिवर बेसिन एटलस’, ‘यमुना रिवर बेसिन एटलस’ और ‘समर्थ गंगा रिपोर्ट’ शामिल हैं।

लघु संचिका