सुनील अरोड़ा

पूर्व मुख्य चुनाव आयुत्तफ़ सुनील अरोड़ा 7 दिसंबर, 2021 को ‘इंटरनेशनल इंस्टीटड्ढूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस’ (International Institute for Democracy and Electoral Assistance: International IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए।

  • संस्थान को 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड द्वारा सहायता प्रदान की जाती है, जिनमें विभिन्न प्रकार की पृष्ठभूमि से आए प्रतिष्ठित व्यक्ति या विशेषज्ञ शामिल हैं।
  • International IDEA, 1995 में स्थापित, स्टॉकहोम, स्वीडन में स्थित एक अंतरसरकारी संगठन है, जिसका मिशन दुनिया भर में स्थायी लोकतंत्र का समर्थन करना है।
  • International IDEA में वर्तमान में 34 सदस्य देश हैं जिनमें सभी महाद्वीपों के बड़े और छोटे, पुराने और नए लोकतंत्र शामिल हैं। भारत IDEA के संस्थापक सदस्यों में से एक रहा है।

जीके फ़ैक्ट

  • सुनील अरोड़ा 2 दिसंबर, 2018 से 12 अप्रैल, 2021 तक ‘भारत के 23वें मुख्य चुनाव आयुत्तफ़’ रहे थे।

लघु संचिका