संक्षिप्त सामयिकी

  • राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) और वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-केंद्रीय औषधीय और सुगंधित पौधे संस्थान, (CSIR-CIMAP), लखनऊ ने औषधीय पौधों की गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संयुत्तफ़ सहयोगात्मक प्रयासों के विस्तार के लिए 6 दिसंबर को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने 24 दिसंबर को ‘प्रोजेक्ट सीबर्ड’ के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।
  • पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम के लिए ‘ग्रीनमैन’ के नाम से मशहूर सूरत के प्रसिद्ध उद्योगपति विरल देसाई को दुबई में प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड’ (Global Environment and Climate Action Citçen Award) से सम्मानित किया गया है।
  • रियर एडमिरल संजय भल्ला ने 20 दिसंबर को पूर्वी बेड़े (Esatern Fleet) के कमांडर के रूप में पदभार ग्रहण किया। पूर्वी बेड़े का मुख्यालय विशाखापत्तनम में है।
  • मध्य प्रदेश में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 22 से 26 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय वन मेले का आयोजन किया गया। मेले का विषय ‘लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा’ (Health Protection from Minor Forest Produce) था।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्कृति को सामने लाने और प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से प्रसार भारती ने 20 दिसंबर को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • 14 दिसंबर को नमामि गंगे और सॉलिडेरिडाड (Solidaridad) द्वारा विकसित एक अनूठा डिजिटल पोर्टल ‘लेदर ट्रेड इन्फॉर्मेशन पोर्टल’ (Leather Trade Information Portal) लॉन्च किया गया, जो चर्मशोधन कारखानों को उनके पर्यावरणीय प्रदर्शन का स्व-मूल्यांकन करने में मदद करेगा।
  • दुनिया के अग्रणी और भारत के एकीकृत जस्ता-सीसा-चाँदी के एकमात्र उत्पादक हिंदुस्तान जिंक को ‘भारत के सतत खनन में उनके प्रयासों और पहलों के लिए’ खान मंत्रलय, भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित ‘5 स्टार रेटेड माइन्स’ पुरस्कार (5 Star Rated Mines waard) से सम्मानित किया गया है।
  • दुनिया के सबसे बड़े भुगतान प्रोसेसर वीजा इंक ने बैंकों और व्यापारियों जैसे ग्राहकों के लिए एक वैश्विक क्रिप्टो सलाहकार सेवा शुरू की है।
  • 8 दिसम्बर को भारतीय नौसेना द्वारा प्रतिवर्ष पनडुब्बी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 8 दिसम्बर, 1967 को भारतीय नौसेना की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को नौसेना में शामिल किया गया था।
  • वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल (WTTC) का 21वां वैश्विक शिखर सम्मेलन 14 से 16 मार्च, 2022 तक मनीला, फिलीपींस में आयोजित किया जाएगा।
  • भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2 दिसंबर को नई दिल्ली में पांचवें अंतरराष्ट्रीय अंबेडकर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • कंप्यूटर के बढ़ते उपयोग और महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 2 दिसंबर को ‘विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2021 का विषय ‘मानव-केंद्रित रिकवरी के लिए साक्षरताः डिजिटल विभाजन को कम करना’ (Literacy for human-centered recovery: Narrowing the digital divide) था।
  • टेलीविजन प्रोडड्ढूसर, होस्ट, लेखिका और यूएनडीपी गुडविल एंबेसडर पप्रा लक्ष्मी को 1948 में स्थापित ‘संयुक्त राष्ट्र संवाददाता संघ’ (United Nations Correspondents Association: UNCA) द्वारा ‘2021 के एडवोकेट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने 30 नवंबर को पश्चिमी नौसेना कमान के फ्रलैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • लेफ्रिटनेंट जनरल मनोज कुमार मागो ने 30 नवंबर को राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (एनडीसी), नई दिल्ली के 34वें कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • कवि और विद्वान अली जवाद जैदी (1916-2004) की साहित्यिक विरासत के सम्मान में स्थापित उर्दू-अंग्रेजी अनुवाद के लिए ‘जवाद मेमोरियल पुरस्कार 2021’ संयुक्त रूप से आलिम अख्तर (जकिया मशहदी द्वारा लिखित ‘हरि बोल’ के अनुवाद) और बिलाल तनवीर (बिलाल हसन मिंटो द्वारा लिखित ‘पैरासाइट’ (कीड़ा) के अनुवाद) को दिया गया है।
  • फिल्म निर्माता-अभिनेत्री पूजा भट्टð को अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस (10 दिसंबर) के अवसर पर ‘पेटा इंडिया’ की ओर से ‘हीरो टू एनिमल अवॉर्ड’ (Hero to Animals Award) से नवाजा गया।
  • वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली ने 30 नवंबर को कोच्चि में मुख्यालय वाले दक्षिणी नौसेना कमान के फ्रलैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवत्तफ़ा डॉ- संबित पात्र को भारत पर्यटन विकास निगम (ITDC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। संबित पात्र को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए ITDC के अंशकालिक गैर-कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • भारत पर्यटन विकास निगम (ITDC), पर्यटन मंत्रालय के तहत भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक आतिथ्य, खुदरा और शिक्षा कंपनी है। 1966 में स्थापित ITDC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
  • अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने नेटफ्रिलक्स एंथोलॉजी फिल्म अजीब दास्तान में ‘गीली पुच्ची’ में भारती मंडल की भूमिका के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवॉर्ड’ जीता है।
  • आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिक रोपेश गोयल ने इंडियन जियोइड मॉडल (Indian Geoid Model) और कंप्यूटेशन सॉफ्रटवेयर विकसित करने में अद्वितीय योगदान के लिए ‘यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट’ (Young Geospatial Scientist) पुरस्कार जीता है।
  • पुणे में जन्मीं मॉडल राधिका राणे भोसले ने अमेरिका में विवाहित महिलाओं के लिए सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता में से एक ‘मिसेज एशिया यूएसए’ में उपविजेता (रनर-अप) पुरस्कार जीता है।
  • 9 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सह-उधार मॉडल के तहत आवास ऋण उधारकर्ताओं की सोर्सिंग और वित्तपोषण के लिए सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • एंग्लो-डच एफएमसीजी प्रमुख यूनिलीवर की सबसे युवा और पहली महिला मुख्य मानव संसाधन अधिकारी लीना नायर ने वैश्विक मुख्य कार्यकारी के रूप में फ्रांसीसी लक्जरी ग्रुप ‘चैनल’ (Chanel) में नियुक्ति के लिए पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत-अभिनीत हिन्दी फिल्म ‘छिछोरे’ जनवरी 2022 में चीन में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
  • ‘मर्सिडीज-बेंज’ संयुक्त राष्ट्र विनियमन निकाय 'UN-R157'K से अपने ‘लेवल 3 स्वायत्त ड्राइविंग सिस्टम’ के लिए अनुमोदन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली मोटर वाहन कंपनी बन गई है।
  • प्रतियोगी परीक्षा आवेदकों को उच्च गुणवत्ता वाले मॉक टेस्ट ऑनलाइन मुफ्रत उपलब्ध करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ‘नेशनल टेस्ट अभ्यास’ (National Test Abhysa) नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
  • हैदराबाद का रहने वाला और लगभग तीन फीट हाइट का 42 वर्षीय ‘गट्टðीपल्ली शिवपाल’ (Gattipally Shivpal) ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने वाला देश का पहला बौना बन गया है।
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने बिना बैंक वाले और कम बैंकिंग सेवा वाले अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रें में अपने ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • दिसंबर 2021 की शुरुआत में आया चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ (Jwaad) एक कमजोर उष्णकटिबंधीय चक्रवात था, जिसने भारत में आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को प्रभावित किया। चक्रवात को ‘जवाद’ नाम सऊदी अरब ने दिया है, जिसका अर्थ-उदार या दयालु है।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 दिसंबर को नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक समारोह में भारतीय नौसेना के ‘22वें मिसाइल वेसल्स स्क्वाड्रन’ को ‘राष्ट्रपति मानक पुरस्कार’ (President's Standard ward) प्रदान किया। इसे ‘किलर’ स्क्वाड्रन के नाम से भी जाना जाता है।
  • केरल की रहने वाली ट्रांसजेंडर श्रुति सितारा (Sruthy Sithara) को 1 दिसंबर को ‘मिस ट्रांस ग्लोबल 2021’ का ताज पहनाया गया। वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
  • सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रमुखता से आगे रहे 35 वर्षीय गेब्रियल बोरिक को 19 दिसंबर को चिली का अगला राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है।
  • दूरसंचार नियामक ट्राई के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार अरविंद कुमार, सॉफ्रटवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) में महानिदेशक के तौर पर शामिल हुए हैं। ‘सॉफ्रटवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया’ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय के तहत एक स्वायत्त निकाय है।

लघु संचिका