इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार 2021

भारत में शिक्षा के दायरे का विस्तार करने के अपने काम के लिए गैर-सरकारी संगठन ‘प्रथम’ को इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार 2021’ (Indira Gandhi Prize for Peace, Disarmament and Development 2021) से सम्मानित किया गया है।

क्यों सम्मानित किया गया? प्रत्येक बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए 25 वर्ष से भी अधिक समय से अपने अग्रणी कार्य के लिए;

  • शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के अपने अभिनव प्रयोग के लिए;
  • शिक्षा की गुणवत्ता के नियमित मूल्यांकन के लिए;
  • और बच्चों को कोविड-19 महामारी में स्कूल बंद होने के दौरान सीखने में सक्षम बनाने में समयबद्ध प्रतिक्रिया के लिए।

प्रथमः डॉ. माधव चव्हाण और फरीदा लांबे द्वारा मुंबई में 1995 में स्थापित, ‘प्रथम’ ने मुंबई की मलिन बस्तियों में काम शुरू किया और समुदाय आधारित ‘बालवाडी’ या प्री-स्कूल की स्थापना की।

  • प्रथम की ‘वार्षिक शिक्षा सि्थति रिपोर्ट’ (ASER) का अब तीन महाद्वीपों के 14 देशों में शिक्षा परिणामों और सीखने की कमियों का आकलन करने के लिए एक मॉडल के रूप में उपयोग किया जाता है।
  • 2007 में प्रथम ने अपना प्रमुख कार्यक्रम, ‘रीड इंडिया’ (Read India) शुरू किया, जिसका उद्देश्य बुनियादी पठन-पाठन और अंकगणित को मजबूत करके बच्चों की शिक्षा में सुधार करना है।

जीके फ़ैक्ट

  • इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार की स्थापना 1986 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट’ द्वारा की गई थी। इसमें एक प्रशस्ति पत्र के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है।

लघु संचिका