मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर)

2021 का विषयः ‘समानता-असमानताओं को कम करना, मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना’ (EIQUALITY & Reducing inequalities, advancing human rights)

महत्वपूर्ण तथ्यः मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को दुनिया भर में धर्म, लिंग, भाषा, नस्ल, रंग, राष्ट्रीयता आदि से परे समस्त मानव जाति के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया है। 10 दिसंबर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा को अपनाया गया था।

लघु संचिका