अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस (2 दिसंबर)

महत्वपूर्ण तथ्यः ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ द्वारा 2 दिसंबर, 1949 को ‘व्यक्तियों की तस्करी और वेश्यावृत्ति के शोषण को समाप्त करने के लिए संयुत्तफ़ राष्ट्र अभिसमय’ को स्वीकार करने के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है।

  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार दुनिया भर में 4 करोड़ से अधिक लोग आधुनिक दासता के शिकार हैं। इसके अलावा 15 करोड़ से अधिक बच्चे बाल श्रमिक हैं।
  • ILO ने जबरन श्रम (Forced Labour) के उन्मूलन के वैश्विक प्रयासों को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया एक कानूनी रूप से बाध्यकारी प्रोटोकॉल अपनाया है, जो नवंबर 2016 में लागू हुआ।

लघु संचिका