शारदा मेनन

भारत की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का 5 दिसंबर, 2021 को चेन्नई में निधन हो गया। वे 98 वर्ष की थीं।

  • उन्होंने बेंगलुरू में नेशनल इंस्टीटड्ढूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज में मनोचिकित्सा का प्रशिक्षण लिया था।
  • उन्होंने मनोचिकित्सक आर- थारा के साथ 1984 में ‘सिजोफ्रेनिया रिसर्च फाउंडेशन’ (SCARF India) की स्थापना की।
  • SCARF 1996 से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ मानसिक स्वास्थ्य अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक सहयोगी केंद्र के रूप में संबद्ध है, और यह मानसिक बीमारी वाले लोगों के लिए उपचार और पुनर्वास की पेशकश करने वाला एक प्रमुख गैर-सरकारी संगठन है।
  • वे मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, चेन्नई में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली प्रमुख थी।
  • 1992 में उन्हें पप्र भूषण से सम्मानित किया गया था।

लघु संचिका