बाल साहित्य पुरस्कार 2021

साहित्य अकादमी ने 30 दिसंबर, 2021 को ‘बाल साहित्य पुरस्कार 2021’ के 22 विजेताओं की घोषणा की।

  • इस साल गुजराती और पंजाबी में कोई पुरस्कार नहीं दिया गया है।
  • अनीता वछरजनी को अंग्रेजी जीवनी ‘अमृता शेर-गिलः रेबल विद अ पेंटब्रश’ के लिए और हिंदी लेखक देवेंद्र मेवाड़ी ने अपने नाटक ‘नाटक नाटक में विज्ञान’ के लिए बाल साहित्य पुरस्कार 2021 जीता।

अन्य विजेता-

कविताः अनमोल झा (मैथिली), सुदर्शन अंबाटे (नेपाली), दिगराज ब्रह्मा (उडि़या), सोवा हांसदा (संथाली), किशन खुबचंदानी ‘रंजयाल’ (सिंधी) और कौसर सिद्दीकी (उर्दू)।

उपन्यासः मृणाल चंद्र कलिता (असमिया), बसु बेविनागिडा (कन्नड़), रघुनाथ पलेरी (मलयालम), संजय वाघ (मराठी) और कीर्ति शर्मा (राजस्थानी)।

लघु कथाः सुनीरमल चक्रवर्ती (बंगाली), मजीद मजाजी (कश्मीरी), आशा अग्रवाल (संस्कृत) और मु- मुरुगेश (तमिल)।

लघु उपन्यासः नरसिंह देव जामवाल (डोगरी) और सुमेधा कामत देसाई (कोंकणी)।

लोक कथाः रत्नेश्वर नारजारी (बोडो)।

नाटक संग्रहः निंगोमबम जदुमणि सिंह (मणिपुरी)।

नाटकः देवराजू महाराजू (तेलुगु)।

जीके फ़ैक्ट

  • ‘बाल साहित्य पुरस्कार’ विजेताओं को एक उत्कीर्ण ताम्रफलक और 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

लघु संचिका