राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस (2 दिसंबर)

महत्वपूर्ण तथ्यः भारत में यह दिन भोपाल गैस आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है।

  • भोपाल गैस त्रसदी वर्ष 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुई थी। जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट से कई लोगों की मौत हो गई थी। भोपाल गैस त्रसदी को सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदाओं में से एक माना जाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य औद्योगिक कचरे और मानवीय लापरवाही के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है।

लघु संचिका