‘सिरिवेनेला’ सीताराम शास्त्री

तेलुगु फिल्म गीतकार और पप्र श्री पुरस्कार से सम्मानित ‘सिरिवेनेला’ सीताराम शास्त्री का 30 नवंबर, 2021 को फेफड़ों के कैंसर से संबंधित जटिलताओं के बाद निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे।

  • सीताराम शास्त्री ने फिल्म ‘जननी जन्मभूमि’ (1984) से गीतकार के रूप में अपनी शुरुआत की।
  • 1986 में के विश्वनाथ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिरिवेनेला’ से उन्हें प्रसिद्ध मिली, जिसके बाद उन्हें ‘सिरिवेनेला’ सीताराम शास्त्री के रूप में दूसरा नाम भी दिया गया।
  • 11 बार के नंदी पुरस्कार विजेता गीतकार, सिरिवेनेला ने भक्ति, रोमांटिक, लोकगीत और सामूहिक कई तरह के गीत लिखे।
  • फिल्म जगत और साहित्य में उनके योगदान के लिए उन्हें 2019 में ‘पप्र श्री’ से भी सम्मानित किया गया था।

लघु संचिका