नरसंहार के अपराध के पीडि़तों के स्मरणोत्सव और गरिमा तथा इस अपराध की रोकथाम का अंतरराष्ट्रीय दिवस (9 दिसंबर)

महत्वपूर्ण तथ्यः 9 दिसंबर, 1948 को, संयुत्तफ़ राष्ट्र महासभा ने ‘नरसंहार के अपराध की रोकथाम और सजा पर कन्वेंशन’ को अपनाया था, जिसे नरसंहार कन्वेंशन (Genocide Convention) के रूप में भी जाना जाता है। इस महत्वपूर्ण तिथि को बाद में ‘नरसंहार के अपराध के पीडि़तों के स्मरणोत्सव और गरिमा तथा इस अपराध की रोकथाम का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के रूप में चुना गया था।

लघु संचिका