स्वच्छ प्रौद्योगिकी चैलेंज

आवासन और शहरी कार्य मंत्रलय के तहत स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 (SBM-U 2.0) ने 6 दिसंबर, 2021 को ‘स्वच्छ प्रौद्योगिकी चैलेंज’ (Swachh Technology Challenge) लॉन्च किया।

उद्देश्यः भारत में अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र की उद्यमशीलता क्षमता का दोहन करना और स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2-0 के तहत उद्यम विकास के लिए एक सक्षम वातावरण को बढ़ावा देना है।

  • स्वच्छ प्रौद्योगिकी चैलेंज 6 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी, 2022 तक निर्धारित है।
  • यह विशेष रूप से चार विषयगत श्रेणियों में समाधान की तलाश करेगा, अर्थात (i) सामाजिक समावेशन, (ii) शून्य ढेर (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) (zero dump), (iii) प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और (iv) डिजिटल सक्षमता के माध्यम से पारदर्शिता।
  • देश भर से चार विषयगत श्रेणियों में से प्रत्येक में शीर्ष तीन समाधानों को सम्मानित किया जाएगा।

जीके फ़ैक्ट

  • स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए, आवासन और शहरी कार्य मंत्रलय स्वच्छ प्रौद्योगिकी चैलेंज के विस्तार के रूप में जनवरी 2022 में एक ‘स्वच्छता स्टार्ट-अप चैलेंज’ भी शुरू करेगा।

लघु संचिका