प्रधानमंत्री मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

भूटान के राजा, जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने 17 दिसंबर, 2021 को भूटान के 114वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’ (ऑर्डर ऑफ ड्रैगन किंग) (Order of the Druk Gyalpo) से सम्मानित किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’ को ‘नगदग पेल जी खोरलो’ (Ngadag Pel gi Khorlo) के नाम से भी जाना जाता है।

प्रधानमंत्री को हासिल अन्य पुरस्कारः 2020 में, उन्हें अमेरिकी सशस्त्र बलों का ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार दिया गया था, जो उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन करते हुये असाधारण मेधावी आचरण के लिए दिया जाता है।

  • उन्हें 2019 में हासिल पुरस्कार- रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ पुरस्कार, संयुत्तफ़ अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’, मालदीव के विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के लिए सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इजुद्दीन’ (Order of the Distinguished Rule of Nishan IzZuddin) तथा बहरीन के शीर्ष सम्मान ‘किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ थे।
  • 2018 में, उन्हें विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिये जाने वाले फिलिस्तीन के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें 2016 में गैर-मुस्लिम गणमान्य व्यक्तियों को दिये जाने वाले सऊदी अरब के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद’ और अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान’ से भी सम्मानित किया गया था।

जीके फ़ैक्ट

  • भूटान वर्ष 1907 में वांगचुक राजवंश की शुरुआत के उपलक्ष्य में हर साल, 17 दिसंबर को राष्ट्रीय दिवस मनाता है। उस दिन, ड्रक ग्यालपो उग्येन वांगचुक को भूटान के राजा के रूप में राज्याभिषेक किया गया था और वांगचुक राजवंश का शासन तब से जारी है।

लघु संचिका