आर्मी सिक्योर इंडिजेनस मैसेजिंग एप्लिकेशन

भारतीय सेना ने 23 दिसंबर, 2021 को ‘आर्मी सिक्योर इंडिजेनस मैसेजिंग एप्लिकेशन’ (Army Secure IndiGeneous Messaging Application: ASIGMA) नाम के एक समकालीन मैसेजिंग एप्लिकेशन का शुभारंभ किया।

  • यह एक नई पीढ़ी का अत्याधुनिक वेब आधारित एप्लिकेशन है, इस ऐप को सेना के ‘कोर ऑफ सिग्नल्स’ के अधिकारियों की टीम द्वारा पूरी तरह से इन-हाउस विकसित किया गया है।
  • एप्लिकेशन को पिछले 15 वर्षों से सेवा में रहे आर्मी वाइड एरिया नेटवर्क (AWAN) मैसेजिंग एप्लिकेशन के प्रतिस्थापन के तौर पर सेना के आंतरिक नेटवर्क पर तैनात किया जा रहा है।
  • भविष्य के लिए तैयार यह मैसेजिंग एप्लिकेशन विशेष रूप से वर्तमान भू-राजनीतिक सुरक्षा वातावरण की पृष्ठभूमि में, सेना की रियलटाइम डेटा अंतरण (real time data transfer) और संदेश आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

लघु संचिका