स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन

स्वीडिश सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन को इस्तीफा देने के एक सप्ताह के भीतर 29 नवंबर, 2021 को फिर से प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया गया है।

  • ज्ञात हो कि इससे पहले उन्होंने 24 नवंबर को संसद में बजट हार के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • विश्वविद्यालय शहर उप्साला से एक पूर्व जूनियर तैराकी चैंपियन, एंडरसन ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1996 में तत्कालीन प्रधान मंत्री गोरान पर्सन के राजनीतिक सलाहकार के रूप में की थी।
  • नवंबर 2021 की शुरुआत में सोशल डेमोक्रेट्स की नेता बनने से पहले उन्होंने पिछले सात साल से वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया।
  • एंडरसन ने स्टीफन लोफवेन की जगह ली, जिन्होंने सात साल सत्ता में रहने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

जीके फ़ैक्ट

  • स्वीडन की संसद का नाम रिक्सडैग (Riksdag) है

लघु संचिका