- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खनिज विविध
देशों में कौन-सा विश्व में आयोडीन का अग्रणी उत्पादक है?
चिली,
UPPCS (Pre)
, 2018
तांबा के उत्पादक देश
चिली,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन सी नहर दक्षिण जर्मनी में आन्तरिक जलमार्ग के रूप में प्रयोग की जाती है?
लुडविग्स नहर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्राकृतिक कपूर प्राप्त होता है
चीन तथा जापान के एक देशज वृक्ष से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है
उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2014
बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादक है
आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2015
अलौह धातुओं को दर्शाती है
निकल, जस्ता, तांबा, एल्युमीनियम ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
पेरू उत्पादक देश है
नाइट्रेट का,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
विश्व की सबसे लम्बी रॉक टनल अवस्थित है
यूएसए में (फिनलैंड दितीय),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
केनेडियन पैसिफिक रेलवे किन दो स्टेशनों के बीच चलती है?
मांट्रियल एवं वैंकूवर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कुल रेलवे लम्बाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, कनाडा, जर्मनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
हीरा का सबसे बड़ा उत्पादक है
रूस,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
‘सीकान’ नामक रेल-सड़क सुरंग स्थित है
जापान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं
शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अफ्रीका में सर्वाधिक तांबा उत्पादक देश है
जाम्बिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
चांदी का उत्पादन केंद्र है
बुट,
UPPCS (Mains)
, 2010
खनिज तेल का उत्पादक क्षेत्र है
सान ज्वाक्बिन घाटी,
UPPCS (GIC)
, 2010
बाकू प्रसिद्ध है
पेट्रोलियम के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है वह है
नाइट्रेट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है
चीन,
UPPCS (Mains)
, 2009
अफगानिस्तान में 1 ट्रिलियन डॉलर मूल्य का खनिज भंडार पाया गया है जिसकी तुलना ईरान के तेल खोज से की गई है। वह खनिज है
लीथियम,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
सार प्रसिद्ध है?
कोयला,
UPPCS (Mains)
, 2007
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेसाबी रेंज जिस उत्पाद के लिए जाना जाता है वह है
लौह अयस्क,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2005
ट्रांसवाल उत्पादक क्षेत्र हैं
सोना,
UPPCS (Mains)
, 2004
ओरिएण्ट एक्सप्रेस जोड़ता है
पेरिस से इस्तांबुल,
47th BPSC (Pre)
, 2004
‘लुफ्रथांसा’ विमान सेवा है
जर्मनी की ,
MPPCS (Pre)
, 2004
संसार में नौ सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं
पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)
, 1999
संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग है
उत्तरी अटलांटिक महासागर मार्ग ,
UPPCS (Pre)
, 1998
बोलीविया उत्पादक देश है
टिन का
ब्राजील उत्पादक देश है
लौह अयस्क का
मेक्सिको उत्पादक देश है
चांदी का
तांबा का उत्पादन केंद्र है
कटांगा
हीरा का उत्पादन केंद्र है
किम्बर्ले
सोना का उत्पादन केंद्र है
विटवाटर्स रेंड
कोयला का उत्पादक क्षेत्र है
कारागंडा बेसिन
सोना का उत्पादक क्षेत्र है
हाई वेल्ड
लौह अयस्क का उत्पादक क्षेत्र है
क्रिबोई रॉग
किम्बर्ले प्रसिद्ध है?
हीरा