जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है

उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)2007

   

अरहर का जन्म स्थान है

उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है

उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)2007
MPPCS (Pre)2008

   

तुलबुल परियोजना का संबंध है

उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)2007

   

बगलिहार पॉवर प्रोजेक्ट, जिसके विषय में पाकिस्तान द्वारा विश्व बैंक के समक्ष विवाद उठाया गया, भारत द्वारा जिस नदी पर बनाया जा रहा है वह है

उत्तर : चिनाब नदी,
IAS (Pre)2007
UPPCS (Pre)2009

   

भारत में खाद्यान्नों का उनके उत्पादन (मिलियन टन में) का सही ह्रासवान क्रम है

उत्तर : चावल - गेहूं - मोटे अनाज – दालें ,
IAS (Pre)2007

   

भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक एवं दुग्ध के उत्पादों में प्रथम स्थान पर है

उत्तर : गुजरात,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

रामगंगा परियोजना अवस्थित है

उत्तर : रामगंगा नदी पर,
UPPCS (Pre)2007

   

किस एक में हाल में ही हीरा-युक्त किम्बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं?

उत्तर : रायपुर,
IAS (Pre)2007

   

भारतीय कृषि में उत्पादकता का कारण है

उत्तर : आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना; जोत का छोटा आकार; उत्पादन की पिछड़ी तकनीक,
UPPCS (Pre)2007

   

जादुगुड़ा प्रसिद्ध है

उत्तर : यूरेनियम के लिए,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)2007
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

आम की बीजरहित प्रजाति है

उत्तर : सिन्धु,
UPPCS (Pre)2007

   

कौन फसलें अधिकांशतः निर्वाहमूलक कृषि के अंतर्गत पैदा की जाती है?

उत्तर : मोटे अनाज तथा चावल ,
UPPCS (Mains)2007

   

वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था

उत्तर : 3 प्रतिशत से कम,
UPPCS (Mains)2007
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?

उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

शेवरॉय पहाडि़यां कहाँ अवस्थित हैं?

उत्तर : तमिलनाडु,
IAS (Pre)2007

   

ब्लूमून परिघटना होती है

उत्तर : जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो,
UPPCS (Mains)2007
UPPCS (Pre)2009

   

ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)2007
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित है?

उत्तर : राजस्थान,
IAS (Pre)2007

   

कोकोनिनो, एक्बेरियस, कोलोराडो एवं कोलम्बिया में कौन सबसे बड़ा पठार है?

उत्तर : कोलोराडो पठार,
UPPCS (Pre)2007

   

वर्ष 2006 के लगभग मध्य में किस हिमालय दर्रें को, भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गया?

उत्तर : नाथू ला,
IAS (Pre)2007

   

छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?

उत्तर : खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)2007

   

भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं?

उत्तर : उष्णकटिबंधीय,
IAS (Pre)2007

   

डेलबर्जिया जाति किससे संम्बंधित है

उत्तर : शीशम से,
IAS (Pre)2007

   

भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है?

उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)2007

   

किसे ‘केप कमोरिन’ के नाम से भी जाना जाता है?

उत्तर : कन्याकुमारी,
Uttarakhand PCS Sub. (Pre) 2007

   

भारत के किस राज्य को ‘सिलिकॉन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?

उत्तर : कर्नाटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

तापक्रम के सम्बन्ध में सत्य है

उत्तर : दक्षिणी गोलार्द्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है,
IAS (Pre)2007

   

चार दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में से कौन-सा सबसे अधिक भारतीय राज्यों के साथ सीमावर्ती है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में से प्रत्येक,
IAS (Pre)2007

   

सिलवासा राजधानी है

उत्तर : दादरा एवं नगर हवेली की,
IAS (Pre)2007

   

प्रशान्त महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए पनामा नहर के प्रतिद्वन्द्वी के निर्माण की योजना बनाया है

उत्तर : निकारागुआ,
IAS (Pre)2007

   

कौन सी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है?

उत्तर :

पीयूष ग्रंथि

,
RAS/RTS (Pre) 2007
UPPCS (Pre)2017

   

आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?

उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)2007

   

आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है

उत्तर : सेमीकन्डक्टर से,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण (Full form) क्या है?

उत्तर : यूनिवर्सल सीरियल बस,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

उत्तर : लॉजिकल सिद्धांत पर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है

उत्तर :

एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है

,
UPPCS (Mains)2007

   

सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है

उत्तर :

98.6 फारनहाइट

,
UPPCS (Pre)2007

   

‘पेस मेकर’ किस अन्य नाम से भी जाना जाता है

उत्तर :

(Sinoatrail node)

,
UPPCS (Mains)2007

Showing 6,001-6,040 of 11,781 items.