‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं

उत्तर : चंदबरदाई,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?

उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)1999

   

विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की?

उत्तर : धर्मपाल ,
43rd BPSC (Pre) 1999
UPPCS (Pre)2008
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?

उत्तर : धर्मपाल,
43rd BPSC (Pre) 1999
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Mains)

   

किसे एक नया संवत चलाने का यश प्राप्त है?

उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Pre)1999

   

किसने संभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की थी?

उत्तर : जयसिंह सिद्धराज,
RAS/RTS (Pre) 1999
UPPCS (Pre)1999

   

विलियम हॉकिन्स किसके दरबार में आया था

उत्तर : जहांगीर,
IAS (Pre)1999

   

टेवर्नियर किसके दरबार में आया था?

उत्तर : शाहजहां,
IAS (Pre)1999

   

मनूची किसके दरबार में आया था?

उत्तर : औरंगजेब,
IAS (Pre)1999

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक किस सेवा से संबंधित थे

उत्तर : इंपीरियल सिविल सर्विस,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई- में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?

उत्तर : अफजल खां,
UPPCS (Pre)1999

   

अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?

उत्तर : शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किसके नेतृत्व में कांग्रेस की प्रार्थना और याचना की नीति अंततोगत्वा समाप्त हो गई?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक के,
IAS (Pre)1999

   

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?

उत्तर : 1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
43rd BPSC (Pre) 1999
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Pre)1999

   

अखिल भारतीय राजनीतिक में गांधी का पहला साहसिक कदम कौन-सा था?

उत्तर : रौलेट सत्याग्रह,
IAS (Pre)1999

   

महात्मा गांधी के पदार्पण से पूर्व भारत में राष्ट्रीय आंदोलन की दिशा को किन अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं ने प्रभावित किया था?

उत्तर : (1889-1896) के इटली-अबीसीनिया युद्ध ने; चीन के बॉक्सर आंदोलन ने; आयरलैंड के क्रांतिकारी आंदोलन ने; रूस-जापान के युद्ध में जापान की विजय ने ,
IAS (Pre)1999

   फीनिक्स फॉर्म कहां है?

उत्तर : डरबन (द. अफ्रीका),
MPPCS (Pre)1999

   

1921 का मोपला आंदोलन किस आंदोलन की शाखा थी?

उत्तर : खिलाफत आंदोलन की,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?

उत्तर : चितरंजन दास ने,
UPPCS (Pre)1999

   

स्वराज पार्टी का गठन किसकी असफलता के बाद हुआ?

उत्तर : असहयोग आंदोलन,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पूर्णिमा के चन्द्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने का कारण है

उत्तर : उपभू,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

आल्प्स, एंडीज, रॉकी, एटलस एवं हिमालय टर्शियरी/अल्पाइन युगीन वलित पर्वत है जबकि अप्लेशियन पर्वत का निर्माण हुआ था

उत्तर : कैलिडोनियन युग में ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है

उत्तर : क्षोभमंडल,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है

उत्तर : वरर्वोयांस्क,
UP Lower Sub. (Pre)1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004
UPPCS (Pre)

   

साइबेरिया क्षेत्र में जलवायु के प्रकार हैं

उत्तर : शीत शीतोष्ण,
UPPCS (Pre)1999

   

भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है

उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)1999

   

भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है

उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)1999

   

विश्व में सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है

उत्तर : मंदारिन,
IAS (Pre)1999

   

स्वेज नहर जोड़ती है

उत्तर : लाल सागर को भूमध्य सागर से ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

बोडो निवासी है

उत्तर : गारो पहाड़ी के,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है

उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)1999

   

योजना आयोग की स्थापना किसके द्वारा की गई?

उत्तर : संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर,
UPPCS (Pre)1999

   

तास कहाँ की समाचार एजेंसी है?

उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)1999

   

जापान की संसद को क्या कहा जाता है?

उत्तर : डाइट (Diet),
MPPCS (Pre)1999

   

पंचायती राज को किस प्रावधान के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया?

उत्तर : भारतीय संविधान का 73वां संशोधन ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य क्या है?

उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण ,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?

उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)1999

   

अक्टूबर, 1959 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?

उत्तर : राजस्थान में ,
43rd BPSC (Pre) 1999
IAS (Pre)2009
UPPCS (Pre)2012

Showing 9,041-9,080 of 11,781 items.