राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई?

उत्तर : 1982 में,
UPPCS (Pre)1999

   

1992 में अधिनियमित नए पंचायती राज बिल में पहले से हटकर अनेक नए प्रावधान है। कौन-सा एक ऐसा प्रावधान नहीं है?

उत्तर : पंचायतों के सदस्यों के लिए नियमित पारिश्रमिक, ताकि उनकी समय-पाबंदी और जवाबदेही सुनिश्चित हो,
IAS (Pre)1999

   

महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा दिया गया है?

उत्तर : 1992 का 73वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre) 1999
Jharkhand PCS (Pre)2013

   

भारतीय थल सेना की ऑपरेशरनल कमांड्स कितनी हैं (जून, 1999 के अनुसार)?

उत्तर : 5,
MPPCS (Pre)1999

   

किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?

उत्तर : संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’शब्द_ संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलकर पढ़ना_ संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलकर पढ़ना ,
UPPCS (Mains)1999

   

भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषय में क्या प्रावधान है?

उत्तर : इसका अध्यक्ष अनिवार्य रूप से भारत का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति होना चाहिए_ इसकी शक्तियां केवल सिफारिशी प्रकृति की है_ आयोग के एक सदस्य के रूप एक महिला को नियुक्त करना अनिवार्य है ,
IAS (Pre)1999
UPPCS (Mains)2004

   

जन प्रतिनिधित्व (संशोधन) अधिनियम 1996 द्वारा निर्वाचित विधि में हुए हाल के संशोधनों में क्या प्रावधान किए गए है?

उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज अथवा भारत के संविधान के अपमान के अपराध के लिए दोषसिद्धि होने पर दोषसिद्धि की तिथि से 6 वर्षों के लिए संसद और राज्य विधानमंडलों के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्यता का प्रावधान_ लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने हेतु अभ्यर्थी द्वारा जमा किए जाने वाले प्रतिभूति निक्षेप में वृद्धि की गई है_ चुनाव लड़ने वाले किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने पर अब किसी निर्वाचन को प्रत्यादिष्ट नहीं किया जा सकता ,
IAS (Pre)1999

   

किसी स्थान का मानक समय (ैजंदकंतक ज्पउम) निर्धारित करने का आधार होता है

उत्तर : प्रधान मध्यान्ह रेखा ,
44th BPSC (Pre)1999

   

जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है वह है

उत्तर : भूमध्य रेखा,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

यदि भारतीय मानक समय के अनुसार पूर्वाह्न के 10 बजे हैं, तो 92° पूर्वी देशांतर पर शिलांग का स्थानीय समय क्या होगा?

उत्तर : 10:38 पूर्वाह्न,
IAS (Pre)1999

   

मेराइनर क्या है?

उत्तर : कृत्रिम उपग्रह,
UPPCS (Pre)1999

   

एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है

उत्तर : ग्रीन प्लेनेट,
UPPCS (Pre)1999

   

हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश है

उत्तर : शिवालिक,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

किस ग्रह के सर्वाधिक उपग्रह (चन्द्रमा) हैं?

उत्तर : बृहस्पति,
IAS (Pre)1999

   

जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहां कौन-सी पहाडि़यां अवस्थित हैं?

उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
43rd BPSC (Pre) 1999
IAS (Pre)2008

   

माउंट एटना है

उत्तर : एक ज्वालामुखी,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

यूरेनियम उत्पादक क्षेत्र हैं

उत्तर : पोर्ट रेडियम ,
UPPCS (Pre)1999

   

आम्र वर्षा संबंधित है

उत्तर : आम की फसल,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

र्तुंग्या कृषि की जाती है

उत्तर : म्यांमार में,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं

उत्तर : पंजाब-तमिलनाडु,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

वेनेजुएला में किसे तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है?

उत्तर : मरकैबो,
IAS (Pre)1999

   

कोयला के सम्बन्ध में सही है

उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)1999

   

पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)1999

   

दक्षिणी ट्रैप की रेगड़ मिट्टयां कैसी होती हैं

उत्तर : काली ,
UPPCS (Pre)1999

   

कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?

उत्तर : मसूर ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

भारत के किस राज्य में चांदी उपलब्ध नहीं होती है?

उत्तर : गुजरात,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारत में माला नहर तंत्र को प्रस्तावित किया था

उत्तर : दिनशॉ जे. दस्तूर ने,
UPPCS (Pre)1999

   

इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल है

उत्तर : हरिके बैराज,
UPPCS (Pre)1999

   

सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य हैं

उत्तर : गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान,
UPPCS (Pre)1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2004

   

कोयला उत्पादन में राज्यवार घटता क्रम है

उत्तर : बिहार वर्तमान (झारखण्ड), मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

कौन भारत का सबसे पुराना जल-शक्ति उत्पादन केंद्र है?

उत्तर : शिवसमुद्रम,
45th BPSC (Pre) 1999
UPPCS (Mains)2004

   

कोयला क्षेत्रें में किसके कोयला भंडार सर्वाधिक हैं?

उत्तर : झरिया, रानीगंज,
UPPCS (Pre)1999

   

भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है

उत्तर : चाय,
43rd BPSC (Pre) 1999

   

भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है

उत्तर : केरल ,
43rd BPSC (Pre) 1999
UP Lower Sub. (Pre)2004

   

योजनाओं में कौन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक का संयुक्त कार्य है?

उत्तर : तेलुगू-गंगा,
UPPCS (Mains)1999

   

बहु-उद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

लौंग प्राप्त होता है

उत्तर : पुष्पकली से ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

झूमिंग अथवा पैडा पद्धति क्या है?

उत्तर : जंगल काटकर सूखने के लिए छोड़ना ,
MPPCS (Pre)1999

   

मक्का की फसल पकने की अवधि है

उत्तर : 110 दिन ,
RAS/RTS (Pre) 1999

   

कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है

उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre) 1999

Showing 9,081-9,120 of 11,781 items.