ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसंबर, 2021 को लखनऊ में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्थापित किए जाने वाले ‘ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र’ (BrahMos manfuacturing centre) की आधारशिला रखी।

महत्वपूर्ण तथ्यः ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा घोषित ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र, उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UP DIC) के लखनऊ नोड में एक अत्याधुनिक सुविधा है।

  • यह 200 एकड़ से अधिक के क्षेत्र को कवर करेगा और विकास के तहत ब्रह्मोस-एनजी (अगली पीढ़ी) क्रूज मिसाइल संस्करण का उत्पादन करेगा।

जीके फ़ैक्ट

  • ‘ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र’ अगले दो से तीन वर्षों में तैयार हो जाएगा और प्रति वर्ष 80-100 ब्रह्मोस-एनजी मिसाइलों की दर से उत्पादन शुरू करेगा।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी