केरल स्थित चिकित्सा प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप ‘सास्कैन मेडिटेक’

29 नवंबर, 2021 को केरल स्थित एक चिकित्सा प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप ‘सास्कैन मेडिटेक’ (Sascan Meditech) को भारत सरकार की चिकित्सा उपकरण श्रेणी में ‘स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021’ का विजेता घोषित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः ‘सास्कैन मेडिटेक’ विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के एक स्वायत्त संस्थान, श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम के एससीटीआईएमएसटी-टाइमेड टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा पोषित है।

  • स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021 स्टार्टअप इंडिया और इन्वेस्टइंडिया-कॉम के साथ औषध विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था।
  • सास्कैन मेडिटेक ने ‘ओरलस्कैन’ (OralScan) विकसित किया है, जो मुंह में कैंसर से पूर्व घावों का शीघ्र, सटीक और लागत प्रभावी तरीके से पता लगाने का एक हाथ में पकड़े जाने वाला उपकरण है।
  • ओरलस्कैन को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और यह उपकरण भारत के आठ राज्यों में पहुंच चुका है।
  • सास्कैन का दूसरा उत्पाद ‘सर्वाइस्कैन’ (CerviScan), सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग और सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए एक हाथ से पकड़े जाने वाला नॉन-इनवेसिव डिवाइस है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
  • स्टार्टअप को हाल ही में अंजनी माशेलकर फाउंडेशन से ‘‘अंजनी माशेलकर इनक्लूसिव इनोवेशन अवॉर्ड 2021’’ के विजेता के रूप में भी चुना गया था।

जीके फ़ैक्ट

  • वैज्ञानिक से बायोमेडिकल उद्यमी बने डॉ. सुभाष नारायणन द्वारा स्थापित सास्कैन, बायोफोटोनिक्स और संबद्ध तकनीकों पर आधारित कैंसर देखभाल और स्क्रीनिंग के लिए किफायती स्वास्थ्य उत्पादों और समाधानों को विकसित करने पर केंद्रित है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी