नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) को 25 दिसंबर, 2021 को दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुयाना स्थित कोरोऊ लॉन्च स्टेशन से एरियन-5 रॉकेट के माध्यम से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप को हमारे सौर मंडल से परे ब्रह्मांड और पृथ्वी जैसे ग्रहों (Earth Like Planets) की उत्पत्ति के रहस्यों की खोज करने के लिए कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है।

  • यह हमारे सौर मंडल के साथ-साथ अन्य तारों की परिक्रमा करने वाले ग्रहों का पता लगाएगा, जिन्हें एक्सोप्लैनेट कहा जाता है।
  • इसे नासा, कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (CSA) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
  • नासा के अनुसार यह ‘हबल टेलीस्कोप’ का उत्तराधिकारी है, जिसे वर्ष 1990 में पृथ्वी की निम्न कक्षा में लॉन्च किया गया था। हबल स्पेस टेलीस्कोप ने 1.4 मिलियन से अधिक अवलोकन किये हैं।
  • वेब टेलीस्कोप पृथ्वी से लगभग 1 मिलियन मील की दूरी पर सौर कक्षा में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगा, जिसे दूसरा लैग्रेंज बिंदु या L2 कहा जाता है।
  • वेब का विशेष कक्षीय पथ इसे पृथ्वी के साथ निरंतर संरेखण में रखेगा क्योंकि ग्रह और दूरबीन मिलकर सूर्य का चक्कर लगाते हैं।

जीके फ़ैक्ट

  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का नाम 1960 के दशक के दौरान अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख रहे ‘जेम्स एडविन वेब’ के नाम पर रखा गया है। वेब को 10 साल तक काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी