ग्लोबल मीथेन इनिशिएटिव

10 दिसंबर, 2021 को ‘ग्लोबल मीथेन इनिशिएटिव’ (Global Methane Initiative: GMI) की एक संचालन नेतृत्व (Steering Leadership) बैठक वर्चुअल माध्यम में आयोजित की गई।

महत्वपूर्ण तथ्यः कोयला मंत्रालय में अपर सचिव वी.के. तिवारी को इस वैश्विक पहल के संचालन नेतृत्व में उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

  • ग्लोबल मीथेन इनिशिएटिव एक स्वैच्छिक सरकारी तथा एक अनौपचारिक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा सहित 45 देशों के सदस्य हैं।
  • विकसित तथा कमजोर अर्थव्यवस्थाओं वाले विकासशील देशों के बीच साझेदारी के माध्यम से मानवजनित मीथेन उत्सर्जन में वैश्विक कमी लाने के उद्देश्य से इस फोरम का गठन किया गया है।

जीके फ़ैक्ट

  • ग्लोबल मीथेन इनिशिएटिव को 2004 में शुरू किया गया था। यह एक अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक-निजी पहल है, जो तीन क्षेत्रों में लागत प्रभावी, निकट-अवधि में मीथेन में कमी और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में मीथेन के उपयोग को आगे बढ़ाती हैः बायोगैस (कृषि, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट, और अपशिष्ट जल सहित), कोयला खदान और तेल और गैस प्रणालियाँ।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी