आईएनएस खुकरी

स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट में से पहले जहाज ‘आईएनएस खुकरी’ (INS Khukri) को 23 दिसंबर, 2021 को 32 साल की शानदार सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया। जहाज का विदाई समारोह विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः कार्वेट को 23 अगस्त, 1989 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स द्वारा निर्मित किया गया गया था और इसे पश्चिमी और पूर्वी दोनों बेड़े का हिस्सा होने का गौरव प्राप्त था।

  • अपनी सेवा के दौरान, जहाज की कमान 28 कमांडिंग ऑफिसरों ने संभाली और 6,44,897 समुद्री मील से अधिक की दूरी तय की, जो 30 बार दुनिया का चक्कर लगाने के बराबर या पृथ्वी और चंद्रमा की दूरी का तीन गुना है।

जीके फ़ैक्ट

  • ‘आईएनएस खुकरी’ जहाज भारतीय सेना के ‘गोरखा ब्रिगेड’ से संबद्ध था।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी