भारत का पहला स्वदेशी सर्वर ‘रुद्र’

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 3 दिसंबर,2021 को भारत का पहला स्वदेशी सर्वर- ‘रुद्र’ लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित ‘राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन’ के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा विकसित किया गया है।

  • ‘रुद्र’ सर्वर इंटेल एक्सकॉन स्केलेबल प्रोसेसर प्रौद्योगिकी की वर्तमान पीढ़ी पर आधारित सुरक्षित, विश्वसनीय, डुअल सॉकेट है जो तेज गणना को समर्थन देता है। इसकी कंप्यूटिंग क्षमता 3.6 T1 से लेकर 34 IT तक है।
  • हाई-परफार्मेंस कंप्यूटिंग सिस्टम, हाइपरस्केल डेटा सेंटर, एज कंप्यूटिंग, बैंकिंग और वाणिज्य, विनिर्माण, तेल और गैस उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन उद्योग, रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों को स्वदेशी रूप से निर्मित सर्वर से अत्यधिक लाभ होगा।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी