सूर्य को छूने वाला नासा का पहला अंतरिक्ष यान ‘पार्कर सोलर प्रोब’

वैज्ञानिकों ने 14 दिसंबर, 2021 को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि नासा के एक अंतरिक्ष यान ‘पार्कर सोलर प्रोब’ (Parker Solar Probe) ने सूर्य को छू लिया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यान ने 28 अप्रैल को सूर्य के वातावरण के बाहरी हिस्से यानी कोरोना में प्रवेश किया था। आंकड़ों के विश्लेषण के बाद अब नासा ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की है।

पार्कर सोलर प्रोबः इसे 2018 में लॉन्च किया गया था।

  • यह नासा के ‘‘लिविंग विद ए स्टार’’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जो सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल करता है।
  • पार्कर सोलर प्रोब मिशन का केंद्रीय उद्देश्य यह पता लगाना है कि सूर्य के कोरोना के माध्यम से ऊर्जा और ऊष्मा कैसे चलती है और सौर हवा के त्वरण के स्रोत का अध्ययन करना है। मिशन के सात साल तक चलने की संभावना है, जिसके दौरान यह 24 कक्षाओं को पूरा करेगा।

क्या पार्कर सोलर प्रोब जल जाएगा? पार्कर सोलर प्रोब न तो पिघलेगा और न ही जलेगा क्योंकि इसे मिशन पर किसी भी चरम स्थिति और तापमान का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।

  • इसके अतिरिक्त, अंतरिक्ष यान का ‘कस्टम हीट शील्ड’ (custom heat shield) मिशन को सूर्य के तीव्र प्रकाश उत्सर्जन से बचाने में मदद करेगा।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी