भारत में 2022 में लॉन्च होगी 5जी सेवा

दूरसंचार विभाग (DoT) ने 27 दिसंबर, 2021 को कहा कि गुरुग्राम, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर 2022 में 5जी सेवाएं प्राप्त करने वाले पहले शहरों में शामिल होंगे।

महत्वपूर्ण तथ्यः 5जी या पांचवीं पीढ़ी ‘लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन’ (LTE) मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क में नवीनतम अपग्रेड है। यह मुख्य रूप से तीन बैंड में काम करता है- निम्न, मध्य और उच्च-आवृत्ति, जिनमें से सभी के उपयोग के साथ-साथ अपनी सीमाएं भी हैं।

  • निम्न-बैंड स्पेक्ट्रम कवरेज के मामले में बहुत अच्छा है। इसकी अधिकतम इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस (प्रति सेकंड मेगाबिट्स) तक सीमित है।
  • मध्य-बैंड स्पेक्ट्रम, निम्न-बैंड स्पेक्ट्रम की तुलना में हाई स्पीड प्रदान करता है, लेकिन कवरेज और सिग्नल के मामले में इसकी सीमाएं हैं।
  • उच्च-आवृत्ति-बैंड सबसे अधिक स्पीड प्रदान करता है, लेकिन इसकी बेहद सीमित कवरेज और सिग्नल क्षमता है। इस स्पेक्ट्रम में स्पीड 20Gbps (गीगाबिट प्रति सेकंड) तक होने का परीक्षण किया गया है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी