
डिजिटल शासन में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी भूमिका, जोखिम एवं रणनीति
पिछले डेढ़ दशक से भारत ने शासन प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किये हैं। वर्ष 2006 में ‘राष्ट्रीय ई-शासन योजना' के प्रारंभ से लेकर वर्ष 2015 में ‘डिजिटल इंडिया' तक भारत की शासन प्रक्रिया में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का व्यापक विकास हुआ है। इस प्रक्रिया में नए प्रतिमान की स्थापना के लिए सरकार डिजिटल शासन से संबंधित बुनियादी ढांचे में ब्लॉकचेन
भारत में स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र अवसर, चुनौतियां एवं विकास हेतु प्रयास
वर्तमान समय, भारत में स्टार्टअप क्षेत्र की उद्यमिता के विकास के लिए एक स्वर्णिम काल है। हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां स्टार्टअप उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सुधार करने की आवश्यकता है। भारत सरकार की भूमिका इस दिशा में मददगार हो सकती है_ वह एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करके भारत को विश्व की नवाचार प्रक्रिया के साथ जोड़ सकती है। सरकार के साथ-साथ निजी
महिलाओं के लिए विवाह की न्यूनतम आयु : आलोचनात्मक विश्लेषण
भारतीय संस्कृति में वैवाहिक संबंधों को पारिवारिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक विशेषताओं से जोड़कर देखा जाता है। यही कारण है कि, औपनिवेशिक काल से जब भी इस दिशा में सुधार संबंधी कदम उठाने के प्रयास किए गए हैं, समाज के एक तबके ने इन सुधारों का व्यापक विरोध किया है। भारतीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने के साथ 21वीं सदी के समाज में महिलाओं को पुरुषों के समान दर्जा
भू-विरासत स्थल: महत्व तथा संरक्षण के प्रयास
'भू-विरासत' कोई नवीन अवधारणा नहीं है फिर भी भू-विरासत स्थलों के संरक्षण की दिशा में प्रयास सीमित मात्रा में ही हुए हैं। यह एक ऐसी अवधारणा है जिसमें प्राकृतिक, भू-वैज्ञानिक एवं भू-आकृतिक प्रक्रियाओं को समग्र रूप में शामिल किया जाता है। भू-विरासत स्थल अपने वैज्ञानिक एवं शैक्षिक मूल्यों के साथ सौंदर्य एवं पर्यटन गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। स्वतंत्रता के एक लंबे समय के बाद भी भारत में
बदलती विश्व व्यवस्था में भारत-रूस संबंध
रूस के साथ संबंध भारत की विदेश नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं| 1971 की भारत-सोवियत संधि भारत और रूस के बीच संबंधों को बेहतर करने की आधारशिला है। भारत-रूस संबंधों का सबसे मजबूत स्तंभ रक्षा क्षेत्र है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैन्य वापसी के बाद रूस और भारत की क्षेत्रीय सुरक्षा के संबंध में एकसमान विचारधारा है| हालांकि बदलते भू-रणनीतिक वातावरण में दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रकृति में
ईएसजी फ्रेमवर्क : सहभागी एवं धारणीय कॉरपोरेट शासन का स्तंभ
पिछले कई दशकों से कॉरपोरेट क्षेत्र को लेकर उपभोक्ता, पर्यावरण तथा लाभ के बीच संतुलन बनाने की बहस होती रही है, हालांकि इसको लेकर अभी भी इच्छित परिणाम देखने को नहीं मिले हैं तथा कॉरपोरेट क्षेत्र सामाजिक तथा पर्यावरणीय दायित्वों के बजाय अपने मुनाफे को ही प्राथमिकता देता है। इस संदर्भ में भारत में एक महत्वपूर्ण विकास वर्ष 2013 में देखने को मिला था जब 'कंपनी अधिनियम, 2013' (Company Act
डेटा संरक्षण कानून : औचित्य तथा चुनौतियां
डेटा संरक्षण भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक ज्वलंत मुद्दा है। एक तरफ जहां निजी कंपनियां डेटा संरक्षण संबंधी नियमों एवं कानूनों के निर्माण को विकास प्रक्रिया की राह में बाधक मानती हैं तो वहीं दूसरी तरफ, डेटा संरक्षण के अभाव में व्यक्तिगत निजता, गोपनीयता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष अनेक चुनौतियां उत्पन्न हो सकती हैं। प्रस्तावित डेटा संरक्षण विधेयक इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, किंतु
निबन्ध
क्या 21वीं सदी के नेटिज़ेंस के लिए गोपनीयता एक भ्रम है?
21वीं सदी में विकास प्रक्रिया में तकनीकी प्रगति के साथ नवाचार एक महत्वपूर्ण ईंधन की भूमिका निभा रहा है। वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक लगातार ऐसे तंत्रों का निर्माण कर रहे हैं, जिनके माध्यम से सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कार्य कुशलता में वृद्धि की जा रही है। देश की सुरक्षा तथा आपराधिक गतिविधियों की निगरानी से लेकर कोविड-19 महामारी जैसी त्वरित आवश्यकताओं में भी निगरानी प्रणाली तथा नवाचार का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। इन सभी प्रक्रियाओं में वृहद स्तर पर निर्मित होने वाले व्यक्तिगत एवं सामूहिक डेटा (आंकड़ों) की सुरक्षा संबंधी प्रश्न महत्वपूर्ण हो गए हैं। अमेरिकी न्यायविद
ओटीटी प्लेटफार्मः विनियमन बनाम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
विजेता- नवीन चंदन राय (गांधी विहार, दिल्ली)जैसे पौष्टिक भोजन स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है वैसे ही गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन चैतन्य एवं क्रियाशील मस्तिष्क के लिए आवश्यक है। प्रश्न है कि गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन क्या है? इसकी परिभाषा कौन तय करे? दर्शक, निर्माता या सरकार। पुनः एक प्रश्न मनमस्तिष्क में आता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हम मनोरंजन के लिए क्या कुछ भी बना या दिखा सकते हैं, या इसके विनियमन की आवश्यकता है? इंसान आदिम से आधुनिक बनने का सफर तय करता गया और आचार-व्यवहार, मनोरंजन, ज्ञानार्जन के साधनों में बदलाव आता गया। जहां ऐतिहासिक काल में सामूहिक

राजव्यवस्था
चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021
मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) को आधार के साथ इंटरलिंक करने तथा अन्य चुनाव सुधारों से संबंधित 'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021' [Election Laws (Amendment) Bill 2021] को संसद के दोनों सदनों की मंजूरी प्राप्त हो गई। इसे 20 दिसंबर, 2021 को लोक सभा द्वारा तथा 21 दिसंबर, 2021 को राज्य सभा द्वारा पारित किया गया। राज्य सभा में बहस के दौरान इस विधेयक को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विपक्ष ने कहा कि यह विधेयक कई लोगों को उनके मताधिकार से वंचित कर देगा तथा यह संविधान द्वारा गारंटीकृत निजता के अधिकार का भी उल्लंघन करता है। विधेयक के माध्यम
मध्यस्थता विधेयक, 2021
मध्यस्थता, विशेष रूप से संस्थागत मध्यस्थता को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर, 2021 को राज्यसभा में 'मध्यस्थता विधेयक, 2021' (Mediation Bill, 2021) पेश किया। विपक्षी दलों की मांग पर सरकार ने इस विधेयक को कानून एवं न्याय संबंधी संसदीय स्थायी समिति के पास विचार के लिए भेज दिया। मुख्य बिंदु यह विधेयक मध्यस्थता को बढ़ावा देने का प्रयास करता है तथा मध्यस्थता के परिणामस्वरूप निपटान समझौतों को लागू करने का प्रावधान करता है। विधेयक का उद्देश्य सामुदायिक मध्यस्थता को प्रोत्साहित करना तथा ऑनलाइन मध्यस्थता को एक स्वीकार्य और लागत प्रभावी प्रक्रिया के रूप में स्थापित करना
सीबीआई एवं ईडी प्रमुखों के कार्यकाल विस्तार हेतु विधेयक
प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के प्रमुखों के कार्यकाल का विस्तार करने के लिए हाल ही में संसद के दोनों सदनों द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 तथा दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दी गई। दोनों ही विधेयकों को 9 दिसंबर, 2021 को लोक सभा द्वारा तथा 14 दिसंबर, 2021 को राज्य सभा द्वारा पारित किया गया। दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021 सीबीआई निदेशक के कार्यकाल का विस्तार करने के उद्देश्य से दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 में संशोधन करता है। वहीं केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) विधेयक, 2021 ईडी प्रमुख के
संविधान एवं राजव्यवस्था
लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग
लद्दाख के सांसद तथा लेह स्थित 'लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद' (Jamyang Tsering Namgyal) के सदस्य जामयांग सेरिंग नामग्याल ने 14 दिसंबर, 2021 को लोकसभा में सरकार से मांग की कि लद्दाख की स्थानीय आबादी की भूमि, रोजगार और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए इस क्षेत्र को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए। साथ ही नामग्याल ने सरकार से लद्दाख हिल डेवलपमेंट काउंसिल एक्ट में संशोधन करने तथा लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र सरकार और उपराज्यपाल की भूमिका व जिम्मेदारी को परिभाषित करने का भी आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि लेह और कारगिल के कुछ संगठनों द्वारा लद्दाख
न्यायपालिका
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ की इजाजत दी
सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर, 2021 को संवैधानिक पीठ के समक्ष मामला लंबित रहने तक महाराष्ट्र राज्य में बैलगाड़ी दौड़ (Bullock Cart Race) आयोजित करने की अनुमति दे दी। यह दौड़ राज्य के कई हिस्सों, विशेष रूप से पुणे और पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र में आयोजित की जाएगी, जहां 400 साल पुरानी यह परंपरा प्रचलित थी। न्यायालय का निर्णय जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के संशोधित प्रावधानों की वैधता और महाराष्ट्र द्वारा बनाए गए नियम, जो राज्य में बैलगाड़ी दौड़ को अनुमति प्रदान करते हैं, याचिकाओं के लंबित रहने के दौरान लागू
कार्यक्रम एवं पहल
नीति आयोग का वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम
देश भर में नवोन्मेषकों और उद्यमियों को सशक्त बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ नीति आयोग ने 22 दिसंबर, 2021 को अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के तहत अपनी तरह के पहले 'वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम' [Vernacular Innovation Program (VIP)] का शुभारंभ किया। वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम, इनोवेटर्स और उद्यमियों को भारत सरकार की 22 अनुसूचित भाषाओं में नवोन्मेषी पारिस्थितिक तंत्र (Innovative Ecosystem) तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगा। मुख्य बिंदु इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक क्षमता निर्माण को लेकर अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) 22 अनुसूचित भाषाओं में से प्रत्येक की पहचान के बाद एक वर्नाक्युलर टास्क फोर्स (Vernacular Task Force- VTF) को प्रशिक्षण प्रदान
जीआईएस आधारित स्वचालित जलापूर्ति प्रणाली
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 16 दिसंबर, 2021 को रक्षा सम्पदा दिवस 2021 के अवसर पर ई-छावनी परियोजना (e-Chhawani Project) के अंतर्गत छावनी परिषदों (Cantonment Boards) के निवासियों के लिये 'भौगोलिक सूचना तंत्र आधारित स्वचालित जलापूर्ति प्रणाली' (GIS Based Automatic Water Supply System) का शुभारंभ किया। छावनी बोर्डों के लिये जीआईएस आधारित जलापूर्ति प्रणाली का मॉड्यूल रक्षा सचिव तथा रक्षा संपदा महानिदेशक के मार्गगर्शन में 'भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशंस एंड जियो इंफॉर्मेटिक्स' (BISAG) द्वारा विकसित किया गया है। छावनी परिषदों के निवासियों को पानी का कनेक्शन प्रदान करने के लिये यह एक सुगम और तीव्र प्रणाली है तथा यह पूरी तरह से
राष्ट्रीय सुरक्षा
सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम
सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत नगालैंड अगले 6 माह तक एक ‘‘अशांत क्षेत्र’’ बना रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 दिसंबर, 2021 को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम के तहत राज्य में अशांत क्षेत्र को 30 दिसंबर, 2021 से 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार नगालैंड राज्य का संपूर्ण क्षेत्र ऐसी अशांत और खतरनाक स्थिति में है, जिससे वहां नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग करना आवश्यक है। हाल ही में गलत पहचान के कारण राज्य में 14 आम नागरिकों की मृत्यु
संस्थान एवं निकाय
22वें विधि आयोग के सदस्यों की नियुक्ति पर विचार
केंद्र सरकार ने हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया कि भारत के 22वें विधि आयोग (22nd Law Commission of India) के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति पर विचार किया जा रहा है। अवगत करा दें कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता वाले 21वां विधि आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त, 2018 तक था। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तीन वर्षों की अवधि के लिए ‘22वें विधि आयोग’ के गठन की मंजूरी 19 फरवरी, 2020 को दी गई थी। हालांकि, नियुक्तियों में आज तक कोई प्रगति नहीं हुई। कानून मंत्रालय द्वारा अदालत में दायर किये गए हलफनामे में नियुक्ति में डेरी के कारणों
जम्मू-कश्मीर हेतु परिसीमन आयोग की मसौदा सिफारिशें
सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता वाले परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) ने 20 दिसंबर, 2021 को अपने सहयोगी सदस्यों के साथ हुई बैठक में सिफारिशों का एक मसौदा साझा किया। परिसीमन आयोग ने अपने इस मसौदा दस्तावेज में जम्मू एवं कश्मीर के लिए 7 अतिरिक्त विधानसभा सीटों की सिफारिश की है। इन 7 अतिरिक्त सीटों में जम्मू संभाग के लिए 6 तथा कश्मीर घाटी के लिए एक सीट का प्रस्ताव शामिल है। मसौदा प्रस्ताव के मुख्य बिंदु प्रस्तावित सीटों को शामिल करने के बाद जम्मू एवं कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हो जाएंगे। सिफारिश के अनुसार जम्मू संभाग में
भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों हेतु प्लेटफॉर्म : लोकपालऑनलाइन
भारत के लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष ने 13 दिसंबर, 2021 को शिकायतों के प्रबंधन के लिए लोकपालऑनलाइन (LokpalOnline) नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारत के सभी नागरिक किसी भी स्थान से किसी भी समय अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म की प्रमुख विशेषताएं लोकपालऑनलाइन लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सरकारी सेवकों के विरुद्ध शिकायतों के प्रबंधन के लिए एंड टू एंड डिजिटल समाधान है। लोकपालऑनलाइन वेब आधारित सुविधा है जो उत्तरदायी, पारदर्शी तथा दक्ष तरीके से शिकायतों का निष्पादन तेजी से करेगी और सभी हितधारकों को लाभ मिलेगा। इसके
सूचकांक एवं रिपोर्ट
सुशासन सूचकांक 2020-21
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 25 दिसंबर, 2021 सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन सूचकांक 2020-21 [Good Governance Index (GGI) 2020-21] जारी किया। यह सूचकांक प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा तैयार किया गया है। जीजीआई 2020-21 के अनुसार सूचकांक में शामिल सभी राज्यों में से 20 राज्यों ने जीजीआई- 2019 तुलना में अपने समग्र जीजीआई स्कोर में सुधार किया है। राज्यों को प्राप्त अंकों के विश्लेषण से यह बात भी सामने आती है कि राज्यों के बीच उनके सम्मिलित शासन अंकों में बहुत ही मामूली अंतर है। यह इस बात की ओर संकेत करता है कि
ऑनलाइन विवाद समाधान पर नीति आयोग की रिपोर्ट
नीति आयोग ने विवाद से बचने, रोकथाम और ऑनलाइन विवाद समाधान (ODR) के लिए 29 नवंबर, 2021 को ‘डिजाइनिंग द फ्यूचर ऑफ डिसप्यूट रिजॉल्युशनः द ओडीआर पॉलिसी प्लान फॉर इंडिया’ (Designing the Future of Dispute Resolution: The ODR Policy Plan for India) नामक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में उल्लिखित सिफारिशों के लागू होने से भारत को तकनीक के इस्तेमाल से और हर व्यक्ति के लिए न्याय की प्रभावी पहुंच के लिए ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) के माध्यम से नवाचार में भारत को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने में सहायता मिल सकती है। मुख्य बिंदु यह रिपोर्ट कानूनों में जरूरी संशोधन करके ओडीआर के
संक्षिप्तिकी
सेवानिवृत्त न्यायाधीशों हेतु अतिरिक्त पेंशन से संबंधित विधेयक
संसद के दोनों सदनों द्वारा हाल ही में 'उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2021' को मंजूरी प्रदान कर दी गई। राज्यसभा में यह विधेयक 13 दिसंबर, 2021 को तथा लोकसभा में यह विधेयक 8 दिसंबर, 2021 को पारित किया गया। यह सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के विभिन्न आयु वर्ग के लिए अतिरिक्त पेंशन राशि की पात्रता के संबंध में स्पष्टता लाने का प्रयास करता है। यह एक धन विधेयक है। प्रमुख बिंदु यह विधेयक अग्रलिखित 2 अधिनियमों में संशोधन करता है: (i) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1954, और (ii)
इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम
'इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम' (India Young Water Professional Programme) का पहला संस्करण 29 नवंबर, 2021 को लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की 'राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना' (National Hydrology Project) के तहत शुरू किया गया है। कार्यक्रम लैंगिक समानता और विविधता पर भी ध्यान केंद्रित करता है। मुख्य बिंदु यह कार्यक्रम 'एंगेज्ड ट्रेनिंग एंड लर्निंग मॉडल' (Engaged Training and Learning Model) पर केंद्रित है तथा यह 'ऑस्ट्रेलियाई वॉटर पार्टनरशिप' (Australian Water Partnership) द्वारा समर्थित है। कार्यक्रम का लगभग 70% 'सिचुएशन अंडरस्टैंडिंग एंड इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट्स' (Situation Understanding and Improvement Projects: SUIP) के माध्यम से परियोजना
न्यूज़ बुलेट्स
आईपीसी की धारा 124ए
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में लोकसभा को बताया कि गृह मंत्रालय के पास राजद्रोह से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए को खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। अवगत करा दें कि भारत में लम्बे समय से राजद्रोह क़ानून को समाप्त करने की मांग की जा रही है। धारा 124ए के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति बोले गए या लिखित शब्दों, संकेतों या दृश्य प्रतिनिधित्व द्वारा या किसी और तरह से भारत में विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा या अवमान पैदा करे या पैदा करने का प्रयास करे अथवा असंतोष (Disaffection) उत्पन्न
श्रेष्ठ योजना
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 6 दिसंबर, 2021 को महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 'श्रेष्ठ योजना' का शुभारंभ किया। श्रेष्ठ योजना प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान करके अनुसूचित जाति के छात्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और समग्र विकास में सहायता करेगी। अगले 5 वर्षों में, मंत्रालय ने लगभग 300 करोड़ रुपये की मदद से अनुसूचित जाति के 24800मेधावी छात्रों को सहायता देने का निर्णय लिया है, जिससे शैक्षिक रूप से पिछड़े जिलों और राष्ट्रीय औसत पर अनुसूचित जाति समुदाय की आबादी वाले जिलों में नीति आयोग द्वारा चिन्हित आकांक्षी जिलों के प्रतिष्ठित निजी
कॉन्वोक 2021-22
10 दिसंबर, 2021 को नीति आयोग ने भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी शाखा, भारती फाउंडेशन के साथ साझेदारी में 'कॉन्वोक 2021-22' (Convoke 2021-22) की शुरुआत की। कॉन्वोक एक राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी है, जिसका उद्देश्य भारत भर के सभी शिक्षकों, शिक्षाविदों, स्कूलों के प्रमुखों पर विशेष ध्यान देने के साथ शिक्षा प्रदान करने और इसकी गुणवत्ता को मजबूत करने में आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है। इस मंच के माध्यम से, सरकारी स्कूलों के स्कूल शिक्षकों/प्रमुखों/प्राचार्यों और भारती फाउंडेशन नेटवर्क के शिक्षकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से अनुसंधान-आधारित समाधानों का उपयोग करने और सीखने के परिणामों में सुधार के लिए
इन फोकस
एनडीपीएस विधोयक तथा कानूनों का पूर्वव्यापी प्रभाव
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के दोनों सदनों की मंजूरी प्राप्त हो गई। इसे लोकसभा द्वारा 13 दिसंबर, 2021 को तथा राज्यसभा द्वारा 20 दिसंबर, 2021 को पारित किया गया। यह संशोधन विधेयक सितंबर 2021 में जारी एक अध्यादेश को प्रतिस्थापित करता है तथा यह पूर्वव्यापी प्रभाव से 1 मई, 2014 से लागू माना जाएगा। यह संशोधन विधेयक 1985 के मूल अधिनियम ¹नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम, 1985ह् में संशोधन करता है तथा मूल अधिनियम में वर्ष 2014 में किये गए संशोधन द्वारा उत्पन्न प्रारूपण त्रुटि (drafting error) को दूर करता है। यह संशोधन क्या है? वर्ष
नागरिक स्वतंत्रता एवं यूएपीए: अंतर्विरोध एवं संवैधानिकता
केंद्रीय गृह मंत्रलय (MHA) ने 14 दिसंबर, 2021 को लोकसभा को सूचित किया कि वर्ष 2018, 2019 और 2020 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम [UAPA], के तहत गिरफ्तार किए गए लगभग 53% व्यक्ति 30 वर्ष से कम आयु के थे। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अतीत में यूएपीए में आवश्यकतानुसार संशोधन किये गए हैं तथा वर्तमान में यूएपीए में कोई भी संशोधन विचाराधीन नहीं है। अवगत करा दें कि आतंकवाद निरोधक कानून यूएपीए के तहत जमानत मिलना काफी मुश्किल है तथा इसमें पुलिस या किसी अन्य जांच एजेंसी को चार्जशीट दािखल करने के लिए 180 दिनों तक का

पर्यटन एवं अवसंरचना
ग्रामीण पर्यटन के विकास हेतु राष्ट्रीय रणनीति का ड्राफ्ट
वोकल फॉर लोकल’ की भावना से प्रेरित ग्रामीण पर्यटन, आत्मनिर्भर भारत मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। इसी सन्दर्भ में पर्यटन मंत्रालय ने भारत में ‘ग्रामीण पर्यटन के विकास के लिए राष्ट्रीय रणनीति और रोडमैप का एक मसौदा (Draft National Strategy and Roadmap for Rural Tourism) तैयार किया है। यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा 6 दिसंबर, 2021 को लोक सभा में दी गई। इसका प्रमुख उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विशिष्ट पर्यटन उत्पादों की पहचान, विविधीकरण, विकास और प्रचार-प्रसार कर विशिष्ट रुचि वाले पर्यटकों को अनूठे उत्पादों के लिए बार-बार भारत आने को प्रोत्साहित करना
भूमि अधिग्रहण परियोजनाओं के लिए एमआईएस पोर्टल लॉन्च
केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने 16 दिसंबर, 2021 को भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 के तहत भूमि अधिग्रहण परियोजनाओं में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग के लिए प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) पोर्टल [Management Information System (MIS) Portal] का शुभारंभ किया। अवगत करा दें कि भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 का पूरा नाम ‘भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित मुआवजे और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013’ (RFCTLARR ACT, 2013) है। एमआईएस पोर्टल को ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग की एनआईसी टीम द्वारा विकसित किया गया है। इसके तहत रैंकिंग और प्रदर्शन के अनुसार, शीर्ष 3 राज्यों और शीर्ष 3
मुद्रा-बैंकिंग
एल्गो ट्रेडिंग पर नए मानदंडों की घोषणा
सेबी ने निवेशकों हेतु एल्गो ट्रेडिंग या एल्गोरिदम व्यापार (Algorithimic Trading) को अधिक सुलभ बनाने के लिए हाल ही में नए मानदंडों की घोषणा की। इसने बाजार के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए इन व्यापारों की कड़ी निगरानी का भी प्रस्ताव किया। भारत में एल्गो व्यापार को वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। भारत में बड़े घरेलू निवेशकों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की इसमें काफी दिलचस्पी रही है। भारतीय एक्सचेंजों पर कारोबार का 35-40 प्रतिशत हिस्सा एल्गो व्यापार का है। एल्गो व्यापार क्या है ?एल्गो व्यापार (Algo Trading) उपयोगकर्ता द्वारा डिजाइन किए गए प्रोग्राम के माध्यम से कंप्यूटर द्वारा
जुलाई-सितंबर तिमाही में घटा भारत का चालू खाता घाटा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार वर्ष 2021 के जुलाई से सितंबर तक के तीन महीनों में भारत का चालू खाता घाटा 9.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद के 1.3% के बराबर हो गया है। इसके विपरीत अप्रैल-जून तिमाही में चालू खाता घाटा 6.6 बिलियन डॉलर के अधिशेष में था। वहीं एक साल पहले इसी तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में यह 15.3 बिलियन डॉलर के अधिशेष में था। कारणवर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में चालू खाता घाटा का प्रमुख कारण व्यापार घाटे में होने वाली वृद्धि है, जो पिछली तिमाही के 30.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 44.4
कृषि एवं संबंधित क्षेत्र
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 93,068 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 2021-26 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (AIBP), हर खेत को पानी (HKKP) और वाटरशेड विकास घटकों को 2021-26 के दौरान जारी रखने के लिए अनुमोदित किया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसे 2015 में लॉन्च किया गया था। यह विशिष्ट गतिविधियों के लिए राज्य सरकारों को केंद्रीय अनुदान प्रदान करती है। यह एक अम्ब्रेला स्कीम है, इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों को
सेबी ने प्रमुख कृषि फ़सलों के वायदा कारोबार को निलंबित किया
हाल ही में बाजार विनियामक ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड’(SEBI) ने कुछ कृषि जिंसों में वायदा कारोबार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है, ताकि इनकी बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण किया जा सके। इस संदर्भ में धान (गैर-बासमती), गेहूं, बंगाल चना (चना दाल), सरसों और उसके डेरिवेटिव, सोयाबीन और उसके डेरिवेटिव, कच्चे पाम तेल और हरी चना (मूंग दाल) में व्यापार को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। डेरिवेटिव क्या हैं? डेरिवेटिव्स एक अनुबंध है जो एक अंतर्निहित संपत्ति की इकाई के प्रदर्शन से अपना मूल्य प्राप्त करता है। आम तौर पर, स्टॉक, बॉन्ड, मुद्रा, कमोडिटीज और
संस्थान एवं निकाय
सुपटेक प्रणाली के लिए प्रस्ताव निवेदन
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (Supervisory Technology) प्रणाली के लिए प्रस्ताव निवेदन (Request For Proposal) जारी किया। सुपटेक प्रणाली (Supertech system), अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र को भारत और विदेशों में अन्य क्षेत्रीय वित्तीय नियामकों के साथ एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) आधारित मशीन से मशीन संचार या एकीकरण के माध्यम से सहयोग करने में सक्षम बनाएगी। पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (Supervisiory Technology) क्या है?पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी या सुपटेक प्रणाली, पर्यवेक्षी एजेंसियों (Supervisiory Agencies) द्वारा निरीक्षण आदि में नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग से संबंधित है। यह प्रणाली विनियमन संस्थाओं के अनुपालन, पर्यवेक्षण तथा प्रवर्तन के ढांचे को सुदृढ़ करेगी। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा
विश्व स्वर्ण परिषद: बुलियन ट्रेड इन इंडिया रिपोर्ट
9 दिसंबर, 2021 को विश्व स्वर्ण परिषद (World Gold Council - WGC) द्वारा भारत में बुलियन ट्रेड (Bullion Trade in India) नामक रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट भारतीय सोने के बाजार के गहन विश्लेषण की एक श्रृंखला का भाग है। रिपोर्ट के मुख्य बिंदुइस रिपोर्ट के अनुसार देश में ‘उच्च आयात शुल्क’ (Import Duty) के बावजूद सोने के आयात में लगातार वृद्धि जारी है। 2016-2020 के बीच भारत में सोने की आपूर्ति का 86 फीसदी आयात हुआ है। साल 2012 से भारत ने लगभग 6,581 टन सोने का आयात किया है। भारत द्वारा प्रति वर्ष 730 टन सोने का औसतन आयात
योजना एवं पहल
बीना-पनकी बहुउत्पाद पाइपलाइन परियोजना
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित पनकी पीओएल टर्मिनल (POL Terminal) तक बहुउत्पाद पाइपलाइन (Multiproduct pipeline) को राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह परियोजना अपने समापन हेतु निर्धारित समय (दिसंबर 2021) से एक महीने पहले पूरी हुई। साथ ही यह अनुमोदित लागत के भीतर पूरी हो चुकी है और चालू हो गई है। बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना क्या है?यह परियोजना पूर्वी और मध्य यूपी के कानपुर, लखनऊ, आंवला, शाहजहांपुर, बैतालपुर और गोंडा, दक्षिणी उत्तराखंड के काठगोदाम और उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति को मजबूत करेगी। यह
ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रोग्राम बिड राउंड-VII
भारत की ऊर्जा सुरक्षा रणनीति के हिस्से के रूप में घरेलू हाइड्रोकार्बन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाल ही में ‘ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रोग्राम’ (OALP) के तहत 7वें दौर की बोली शुरू की। हाइड्रोकार्बन संसाधनों के लिए राउंड- VII के ब्लॉकों के सफल वितरण से OALP के तहत 15,766 वर्ग किमी. का अतिरिक्त अन्वेषण क्षेत्र जुड़ जाएगा तथा इसका कुल क्षेत्र बढ़कर 207,692 वर्ग किमी. तक हो जाएगा। ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी क्या है?यह हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एंड लाइसेंसिंग पॉलिसी (HELP) का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह नीति पारंपरिक के साथ-साथ गैर-परंपरागत हाइड्रोकार्बन संसाधनों की खोज और
उद्योग एवं व्यापार
सरकार ने नकारात्मक आयात सूची नीति में किया परिवर्तन
रक्षा मंत्रालय द्वारा नवंबर 2021 में जारी एक अधिसूचना के अनुसार सरकार ने अपनी नकारात्मक आयात सूची या ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची’(Positive Indigenisation List) की नीति में कुछ बदलाव किये हैं। अधिसूचना के तहत जारी दिशानिर्देश के अनुसार सशस्त्र बल अब कुछ विशेष परिस्थितियों में रक्षा उपकरणों का आयात करने में सक्षम होंगे, भले ही यह नकारात्मक आयात सूची में आता हो। उल्लेखनीय है कि नकारात्मक आयात सूची (Negative Import List) का नाम बदलकर अब ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची’ (Positive Indigenisation List) कर दिया गया है। सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची‘सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची’ या नकारात्मक आयात सूची को पहली बार अगस्त 2020 में तैयार किया गया था। इस
भारत की चीनी निर्यात सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ विवाद
हाल ही में, विश्व व्यापार संगठन (WTO) के विवाद समाधान पैनल ने भारत की चीनी सब्सिडी के खिलाफ प्रमुख चीनी उत्पादक देशों- ब्राजील, ग्वाटेमाला और ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में फैसला सुनाया है। यद्यपि यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा, क्योंकि भारत ने विश्व व्यापार संगठन के पैनल की रिपोर्ट के खिलाफ अपील दायर कर दी है। अवगत करा दें कि भारत चीनी का ब्राजील के बाद दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और सबसे बड़ा उपभोक्ता है। पृष्ठभूमिभारत द्वारा घरेलू समर्थन उपायों के तहत गन्ना और चीनी उत्पादकों को समर्थन प्रदान किया जाता रहा है। इसके साथ भारत द्वारा विभिन्न निर्यात सब्सिडी
विविध
बहुराज्य सहकारी समितियां अधिनियम 2002 में संशोधान का निर्णय
केंद्र सरकार ने बहुराज्यीय सहकारी समितियां अधिनियम, 2002 (MSCS ACT, 2002) की कमियों को दूर करने के लिए इस कानून में संशोधन करने का फैसला किया है। यह घोषणा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा पुणे स्थित ‘वैकुण्ठ मेठा राष्ट्रीय सहकारिता प्रबंधन संस्थान’ के दीक्षांत समारोह में की गई। बहुराज्यीय सहकारी समितियां अधिनियम 2002यह सहकारी समितियों से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करने हेतु लाया गया। इसका उद्देश्य बहुराज्यीय सहकारी समितियों और उनके सदस्यों के हितों की रक्षा करना तथा उन्हें कार्यात्मक स्वायत्तता प्रदान करते हुए उनके सामाजिक व आर्थिक विकास के उद्देश्य को गति प्रदान करना है। बहुराज्यीय सहकारी समितियां
संक्षिप्तिकी
संपन्न परियोजना
हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार संपन्न परियोजना के माध्यम से 1 लाख से अधिक लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में पेंशन मिल रही है। इसने 6 महीने की छोटी अवधि में बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना 2019 के करीब 76000 मामलों को निपटाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संपन्न परियोजना के बारे मेंयह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसे दूरसंचार विभाग के संचार लेखा महानियंत्रक द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। इसे वर्ष 2018 में प्रारंभ किया गया था। यह दूरसंचार विभाग के पेंशनभोगियों के लिए एक निर्बाध ऑनलाइन पेंशन प्रसंस्करण और भुगतान प्रणाली है। प्रमुख विशेषताएंसंपन्न परियोजना, व्यापक पेंशन
सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ का उद्घाटन किया। इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र के जल संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित किया गया है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के बारे में: इस परियोजना के तहत 5 नदियों- घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ना शामिल है। इसके माध्यम से 6,600 किमी. लंबी उप नहरों को 318 किमी. लम्बी मुख्य नहर से जोड़ा गया है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों- बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महराजगंज को लाभ होगा। इस परियोजना पर काम 1978
न्यूज बुलेट्स
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन (SPMRM):
इस मिशन की शुरुआत 21 फरवरी, 2016 को हुई थी। यह मिशन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है। इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर बुनियादी सेवाओं का विस्तार करना और सुव्यवस्थित ग्रामीण कलस्टर का निर्माण करना है। ये ग्रामीण कलस्टर में 24 घंटे पानी की आपूर्ति, हरित प्रौद्योगिकी द्वारा स्ट्रीट लाइट की सुविधा तथा लघु व सूक्ष्म उद्योगों के विकास के लिए कौशल विकास की सुविधा से संपन्न होंगे। हाल ही में इस मिशन के क्रियान्वयन में तेलंगाना ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया
सिल्वर लिंक प्रोजेक्ट (Silver link Project)
यह केरल की सेमी हाई स्पीड रेल कोरिडोर प्रोजेक्ट है, जो केरल के उत्तर में स्थित कासरागोड को दक्षिण में तिरुवनंतपुरम से जोड़ेगा।इस प्रोजेक्ट के द्वारा कासरागोड और तिरुवनंतपुरम के बीच की लगभग 529 किमी. की दूरी 200 किमी./घंटा गति से सिर्फ 4 घंटे में तय की जा सकती है। यह परियोजना केरल रेल विकास निगम लिमिटेड (KRDCL) अथवा के-रेल (K-rail) द्वारा संपन्न की जा रही है। के-रेल (K-rail) केरल सरकार और केंद्रीय रेल मंत्रालय के बीच एक संयुक्त उद्यम
इन फोकस
भारत में फि़नटेक: संभावनाएं एवं चुनौतियां
वर्तमान तकनीकी युग में भारतीयों ने भी अपना तकनीकी रूपांतरण किया है तथा इस संदर्भ में उन्होंने तकनीकी प्रगति को एक चुनौती के बजाय एक अवसर के रूप में स्वीकार किया और अपनाया भी है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमें विभिन्न फिनटेक सेवाओं में भारतीयों की बढ़ती भागीदारी में स्पष्ट रूप में दिखता है। वैश्विक औसत 64% के मुकाबले 87% की फिनटेक अपनाने की दर के साथ, भारत दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल बाजारों में से एक के रूप में उभरा है। चाहे वह डिजिटल भुगतान हो या नियो बैंकिंग, बीमा हो या स्टॉक ब्रोकिंग, इन सभी से संबंधित फिनटेक सेवाएं वर्तमान

रिपोर्ट एवं सूचकांक
विश्व असमानता रिपोर्ट 2022
हाल ही में विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 (World Inequality Report 2022) को वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब द्वारा जारी किया गया। वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब, पेरिस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का एक शोध केंद्र है। यह रिपोर्ट असमानता के स्तरों के बारे में सटीक डेटा उपलब्ध कराती है। मुख्य बिंदु आय एवं संपत्ति असमानताः विश्व की 10 प्रतिशत सबसे अमीर आबादी के पास वैश्विक आय का 52 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि सबसे गरीब 50 प्रतिशत आबादी के पास इसका मात्र 5 प्रतिशत हिस्सा है। वैश्विक स्तर पर संपत्ति असमानता, आय असमानता से ज्यादा है। सबसे गरीब 50 प्रतिशत आबादी के पास वैश्विक संपत्ति का मात्र 2 प्रतिशत
विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2021
6 दिसंबर, 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व मलेरिया रिपोर्ट (World Malaria Report) 2021 जारी की गई। इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो दुनिया (विशेष रूप से अफ्रीका) में मलेरिया फिर से तेजी से फैल सकता है। मुख्य बिंदु दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में 83 प्रतिशत मामलों के लिए केवल भारत जिम्मेदार है। श्रीलंका को वर्ष 2016 में मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, मलेरिया से निपटने के वैश्विक प्रयासों को 2020 में कोरोना महामारी के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। वैश्विक स्तर पर 2020 में 241 मिलियन मलेरिया
अंतरराष्ट्रीय विवाद
यूक्रेन-रूस विवाद पर अमेरिका-रूस वार्ता
7 दिसंबर, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका एवं रूस के राष्ट्रपति के बीच आभासी रूप से वार्ता संपन्न हुई। इस वार्ता का मुख्य विषय यूक्रेन एवं रूस के बीच विवाद तथा रूस द्वारा यूक्रेन (uraine) की सीमा पर असामान्य सैन्य गतिविधियां थी। मुख्य बिंदु अमेरिका की खुफिया संस्थाओं का अनुमान है कि यूक्रेन की सीमा पर, टैंकों और तोपों के साथ, रूस के अभी एक लाख सैनिक तैनात हैं। जनवरी 2022 के अंत तक इसकी संख्या 1.75 लाख तक बढ़ सकती है। वर्तमान विवाद की समस्या यूक्रेन के उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का सदस्य बनने एवं इससे रूस की सुरक्षा एवं सामरिक
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा यूनाइटेड किंगडम ने आगामी शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की। आगामी शीतकालीन ओलंपिक 2022 में चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित होने वाला है। मुख्य बिंदु सबसे पहले अमेरिकी ने राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की थी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने चीन के झिंजियांग प्रांत में उइगर अल्पसंख्यक समुदाय के नरसंहार और अन्य मानवाधिकारों के हनन के कारण यह निर्णय लिया। राजनयिक बहिष्कार के तहत अमेरिका ओलंपिक में भाग लेने के लिए कोई आधिकारिक या राजनयिक प्रतिनिधित्व नहीं भेजेगा। हालांकि अमेरिका, अमेरिकी एथलीटों को ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दे
वैश्विक घटनाक्रम
इंटरपोल महासभा का 89वां अधिवेशन
हाल ही में इंटरपोल महासभा का 89वां अधिवेशन तुर्की के इस्तांबुल में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यकारी समिति के लिए हुए चुनाव में भारत की ओर से प्रवीण सिन्हा उम्मीदवार थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation - CBI) के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा को इंटरपोल (Interpol) की कार्यकारी समिति में, एशिया के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। मुख्य बिंदुएशिया के लिए प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने हेतु चीन, सिंगापुर, कोरिया और जॉर्डन ने अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किये थे। भारत ने जीत के लिए एक गहन और अच्छी तरह से समन्वित चुनाव अभियान प्रारंभ किया जिसके फलस्वरूप जीत मिली।
बैठक एवं सम्मेलन
वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 2021
14 से 16 दिसंबर, 2021 तक वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन (Global Technology Summit - GTS) का छठा संस्करण आयोजित किया गया। इस साल शिखर सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड प्रारूप में किया गया। उद्देश्यः प्रौद्योगिकी और भू-राजनीति की बदलती प्रकृति पर गहराई से विचार करना तथा वैश्विक प्रभावों का आकलन करना। थीमः "ग्लोबल मीट्स लोकल" (Global Meets Local)। मुख्य बिंदुकोविड-19 महामारी की असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से कुछ लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस सम्मेलन में 100 से अधिक वक्ताओं ने भाग लिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
अफ़गानिस्तान की स्थिति पर ओआईसी की बैठक
19 दिसंबर, 2021 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ‘इस्लामिक सहयोग संगठन’ (Organisation of Islamic Conference - OIC) की अफगानिस्तान में आसन्न आर्थिक संकट के मुद्दे पर एक बैठक हुई। इस बैठक के अंत में एक मसौदा प्रस्ताव जारी किया गया जो अफगानिस्तान को आर्थिक सहयोग जारी रखने की आवश्यकता पर जोर देता है। मुख्य बिंदु इस बैठक में ओआईसी के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के अतिरिक्त चीन, अमेरिका और रूस सहित अफगानिस्तान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक के अंत में इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक (प्क्ठ) के माध्यम से मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए एक कोष स्थापित करने पर सहमति बनी। मानचित्र
चाबहार बंदरगाह पर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान की बैठक
14 दिसंबर, 2021 को चाबहार बंदरगाह (Chabahar Port) के संयुक्त उपयोग को लेकर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान की त्रिपक्षीय कार्य समूह की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान, तीनों देशों ने इस बंदरगाह के चारों ओर परिवहन गलियारे के विकास पर चर्चा की। मुख्य बिंदुइस बैठक में भारत की अध्यक्षता बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय में सचिव डॉ. संजीव रंजन ने की। भारत ने ‘इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल चाबहार फ्री जोन’ (आईपीजीसीएफजेड) के माध्यम से चाबहार बंदरगाह पर विभिन्न देशों से सामानों की आवाजाही के विषय में जानकारी दी। बैठक में शामिल प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में चाबहार बंदरगाह द्वारा निभाई गई
अभ्यास एवं अभियान
पैनेक्स-21
7 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में बिम्सटेक देशों के लिए मानवीय सहायता एवं आपदा राहत अभ्यास, पैनेक्स-21 से संबंधित एक ‘अभ्यास पूर्व कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की। इस दौरान कई विशिष्ट सैन्य और असैन्य अतिथिगण सहित बिम्सटेक राष्ट्रों के उच्चायुक्त तथा राजदूत भी शामिल हुए। मुख्य बिंदुइस कार्यक्रम में फिक्की के सहयोग से मानवीय सहायता एवं आपदा राहत कार्य योजना, नवाचार, उपलब्ध उत्पादों आदि के संबंध में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। भारत द्वारा इससे पूर्व में बिम्सटेक आपदा प्रबंधन से संबंधित अभ्यास दिल्ली में (डीएमईएक्स-2017) और पुरी
भारत के पड़ोसी देश
भारत के राष्ट्रपति की बांग्लादेश यात्रा
15 से 17 दिसंबर, 2021 तक बांग्लादेश के माननीय राष्ट्रपति महामहिम अब्दुल हमीद के निमंत्रण पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बांग्लादेश की राजकीय यात्रा पर गए। उन्होंने बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में भाग लिया। मुख्य बिंदुइस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति की यात्रा दोनों देशों द्वारा अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देने के प्रयास को प्रतिबिंब करती है। यात्रा के दौरान भारतीय राष्ट्रपति ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बांग्लादेश भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का एक प्रमुख
विविध
सिपरी शस्त्र उद्योग डेटाबेस रिपोर्ट
6 दिसंबर, 2021 को स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने सिपरी शस्त्र उद्योग डेटाबेस (SIPRI Arms Industry Databsae) नामक रिपोर्ट जारी की। इस डेटाबेस के अनुसार, 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से हथियार उद्योग बहुत अधिक प्रभावित नहीं हुआ है और विश्व की शीर्ष 100 हथियार कंपनियों के हथियारों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्य बिंदु वर्ष 2020 में हथियार उद्योग की 100 सबसे बड़ी कंपनियों द्वारा हथियारों और सैन्य सेवाओं की बिक्री 531 बिलियन डॉलर थी। यह बिक्री 2019 के मुकाबले 1.3 प्रतिशत बढ़ी है। सिपरी के अनुसार वर्ष 2020 में हथियार उद्योग की 100
संक्षिप्तिकी
लोकतंत्र शिखर सम्मेलन
9 दिसंबर, 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो दिवसीय ‘लोकतंत्र शिखर सम्मेलन’ (Summit for Democracy) की शुरुआत की। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। विषय (theme): अधिनायकवाद से लड़ना, भ्रष्टाचार से लड़ना और मानवाधिकारों को बढ़ावा देना (On Combatting Authoritarianism, Fighting Corruption and Promoting Human Rights)। मुख्य बिंदुअमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘प्रेसिडेंशियल इनिशिएटिव फॉर डेमोक्रेटिक रिन्यूअल’ (Presidential Initiative for Democratic Renewal) नामक पहल का शुभारंभ किया। यह पहल पारदर्शिता, निष्पक्ष चुनाव तथा स्वतंत्र व स्वतंत्र मीडिया सहित लोकतंत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के लिए 424.2 मिलियन USD के कोष का प्रावधान करती है। अमेरिका मीडिया की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने
विश्व का नया गणतंत्र: बारबाडोस
हाल ही में बारबाडोस (Barbados) ने आधिकारिक तौर पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपने राज्य के प्रमुख के रूप में हटा दिया है। इसके साथ ही पहली बार किसी बारबाडोस के नागरिक को बारबाडोस के राज्य प्रमुख (राष्ट्रपति पद) की शपथ दिलाई गई। बारबाडोस के पहले राष्ट्रपति के रूप में सेंड्रा मेसन को शपथ दिलाई गई। मुख्य बिंदुइंग्लैंड और बारबाडोस का संबंध 1625 से बना हुआ है जब किंग्स जेम्स प्रथम का जहाज इस द्वीप पर पहुंचा था। बारबाडोस, ब्रिटिश उपनिवेश बनने के लगभग 400 साल बाद दुनिया का सबसे नया गणराज्य बन गया है। हालांकि, बारबाडोस 54 राष्ट्रमंडल देशों में शामिल
इजराइल के प्रधानमंत्री की यूएई की पहली आधिकारिक यात्रा
12 दिसंबर, 2021 को इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहली आधिकारिक यात्रा शुरू की। उनकी यह यात्रा क्षेत्रीय तनाव को कम करने और खाड़ी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य बिंदु अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से इजरायली प्रधानमंत्री द्वारा किसी भी खाड़ी देश की पहली यात्रा है। अब्राहम समझौते (Abraham Accord) नामक पहल के तहत खाड़ी देशों के साथ इजराइल के संबंधों को सामान्य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब विश्व शक्तियां ईरान के साथ
वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक 2021
वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक 2021 को न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव (NTI) और जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर की साझेदारी में विकसित किया गया है। इस सूचकांक के माध्यम से 195 देशों के स्वास्थ्य सुरक्षा और संबंधित क्षमताओं का आकलन किया गया है। मुख्य बिंदु स्वास्थ्य सुरक्षा में विश्व का समग्र प्रदर्शन वर्ष 2021 में घटकर 38.9 अंक हो गया है, जबकि वर्ष 2019 में यह स्कोर 40.2 था। भारत का स्कोर 42.8 है और वर्ष 2019 की तुलना में इसमें 0.8 अंकों की गिरावट हुई है। भारत के तीन पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव ने अपने स्कोर में 1-1.2 अंकों तक का सुधार किया है। वर्ष
न्यूज़ बुलेट्स
जी20 ट्रोइका
8 दिसंबर, 2021 को भारत जी20 ट्रोइका में शामिल हो गया है जिसमें इंडोनेशिया एवं इटली भी शामिल हैं। ट्रोइका-सदस्य के रूप में, भारत जी20 के एजेंडे की अनुरूपता और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए इंडोनेशिया और इटली के साथ मिलकर काम करेगा।30-31 अक्टूबर, 2022 को जी20 लीडर्स समिट आयोजित किया जाएगा जिसका विषय ‘रिकवर टुगेदर रिकवर स्ट्रॉन्गर’ होगा। भारत 1 दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा, और 2023 में भारत पहली बार जी20 लीडर्स समिट का आयोजन
एशियाई शक्ति सूचकांक, 2021
एशियन पॉवर इंडेक्स (Asian Power Index) में 26 देशों और क्षेत्रों को श्रेणीबद्ध किया गया है। यह सूचकांक सिडनी स्थित ‘लोवी इंस्टीट्यूट’ (Lowy Institute) द्वारा जारी किया गया है।भारत को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में व्यापक शक्ति के मामले में 26 देशों में चौथा सबसे शक्तिशाली देश माना गया है। भारत के समग्र स्कोर में, 2020 की तुलना में 2 अंकों की गिरावट आई है। समग्र शक्ति के मामले में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शीर्ष 5 देश संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान, भारत और रूस
एकुवेरिन अभ्यास
भारत और मालदीव के बीच सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन’(Exercise EKUVERIN) का 11वां संस्करण 6 से 19 दिसंबर, 2021 तक मालदीव के कढधू द्वीप (Kadhdhoo Island) में आयोजित किया गया। अभ्यास ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच जमीन और समुद्र दोनों पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खतरे को समझने, आतंकवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करने और सर्वोत्तम सैन्य कार्यप्रणालियों और अनुभवों को साझा करने के मामले में तालमेल और अंतर-संचालन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका
UNGA में आईएसए को पर्यवेक्षक का दर्जा
9 दिसंबर, 2021 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जो अन्तरराष्ट्रीय पटल पर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महत्व को दर्शाता है।अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने का एक सफल उदाहरण बन गया है। अक्टूबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की चौथी आम सभा आयोजित की गई थी जिसमें कुल 108 देशों ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन 124 देशों का संगठन है। इस पहल की शुरुआत भारत ने की थी। इनमें अधिकांश देश या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप
8वां हिंद महासागर संवाद
15 दिसंबर, 2021 को 8वां हिंद महासागर संवाद (Indian Ocean Dialogue) आयोजित किया गया।इस संवाद की मेजबानी विदेश मंत्रालय और भारतीय विश्व मामलों की परिषद (Indian Council of World Affairs) ने संयुक्त रूप से की। इस संवाद की थीम "हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) के सदस्य राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास और व्यापार के लिए डिजिटल तकनीकों का लाभ उठानाय् थी।हिंद महासागर रिम एसोसिएशन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें 23 राज्य शामिल हैं और हिंद महासागर के साथ सीमा साझा करते
इन फोकस
भारत-मध्य एशिया सहयोग: महत्व एवं संबंध सुदृढ़ीकरण के प्रयास
18 से 20 दिसंबर, 2021 के दौरान नई दिल्ली में भारत-मध्य एशिया वार्ता की तीसरी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री डॉ- एस- जयशंकर ने की। इस बैठक में कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया। इससे पूर्व भारत-मध्य एशिया वार्ता की दूसरी बैठक अक्टूबर 2020 में आयोजित की गई थी। इस वार्ता ने भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद की है। भारत, मध्य एशिया को अपने ‘विस्तारित पड़ोस’ का हिस्सा मानता है। भारत और मध्य एशियाई देश अगले वर्ष

अंतरिक्ष/ब्रह्माण्ड विज्ञान
सूर्य के सबसे नजदीक से गुजरने वाली कृत्रिम वस्तु: पार्कर सोलर प्रोब
14 दिसंबर, 2021 को अमेरिकी भू-भौतिकी संघ (American Geophysical Union) के वैज्ञानिकों द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अप्रैल 2021 में ‘पार्कर सोलर प्रोब’ (Parker Solar Probe) 363,660 मील प्रति घंटे की गति के साथ सूर्य की सतह से मात्र 5.3 मिलियन मील की दूरी से होकर गुजरा। इसके साथ ही पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सर्वाधिक नजदीक से गुजरने वाली मानव निर्मित वस्तु बन गया है। मुख्य बिंदुनासा का पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के ऊपरी वायुमंडल यानी कोरोना से होकर गुजरा। पार्कर सोलर प्रोब ने यह उपलब्धि अपने लॉन्च के तीन साल बाद प्राप्त की है। इस प्रोब ने वहां मौजूद
अंतरिक्ष मलबे की बढ़ती समस्या
अमेरिका के यूटा विश्वविद्यालय (University of Utah) के शोधकर्ताओं के अनुसार जल्द ही पृथ्वी के पास भी शनि ग्रह की तरह अपने स्वयं के वलय हो सकते हैं; इन वलयों का निर्माण अंतरिक्ष मलबे से होगा। मुख्य बिंदुयूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency - ESA) के अनुसार वर्तमान में पृथ्वी के चारों ओर करीब 170 मिलियन अंतरिक्ष कबाड़ के टुकड़े हैं। एक अनुमान के अनुसार, इनका वजन लगभग 7,500 मीट्रिक टन माना गया है। हालाँकि, इस कबाड़ को चुम्बकों के माध्यम से साफ किया जा सकता है। इन अंतरिक्षीय-पिण्डों ग्रहों के टकराने की संभावना का अनुमान लगाना राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से और
इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर
9 दिसंबर, 2021 को नासा ने ‘इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर’ (Imaging X-Ray Polarimetry Explorer-IXPE) नामक एक नया मिशन लॉन्च किया। इसे स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के माध्यम से फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। उद्देश्यः विशिष्ट ब्रह्मांडीय एक्स-रे स्रोतों की विकिरण प्रक्रियाओं को निर्धारित करना और चरम वातावरण में सामान्य सापेक्षतावाद और क्वांटम प्रभावों का पता लगाना। मुख्य लक्ष्यः इस मिशन का मुख्य लक्ष्य ब्रह्मांड में सबसे चरम और रहस्यमय वस्तुओं (Most Extreme and Mysterious Objects) का अध्ययन करना है। मुख्य बिंदु यह नासा की अंतरिक्ष वेधशाला है, जो नासा और इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी का संयुक्त प्रयास है। इसमें तीन समान
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप
25 दिसंबर, 2021 को नासा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope - JWST) को एरियन 5 ईसीए (Ariane 5 ECA) रॉकेट के माध्यम से अन्तरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया। यह नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप का स्थान लेगी जो 3 दशकों से अधिक समय से कार्यरत है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से संबंधित मुख्य बिंदुयह अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (NASA), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space Agency) और केनेडियन अंतरिक्ष एजेंसी (Canadian Space Agency) का एक संयुक्त उपक्रम है। हबल टेलिस्कोप के मुकाबले यह 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। टेलिस्कोप का व्यास 21 मीटर है। कैमरों को सूर्य के अत्यधिक ऊष्मा से
नवीन प्रौद्योगिकी
5जी टेक्नोलॉजी टेस्ट बेड
हाल ही में दूरसंचार विभाग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार जनवरी 2022 तक सरकार ने छोटे और मध्यम उद्यमों तथा अन्य उद्योगों के लिए ‘5G टेक्नोलॉजी टेस्ट बेड’ (5G Technology Test Bed) शुरू करने की योजना बनाई है। यह इन उद्यमों को अपने द्वारा विकसित उत्पादों का परीक्षण करने की सुविधा प्रदान करेगा। मुख्य बिंदुदूरसंचार विभाग ने मार्च 2018 में 224 करोड़ की कुल लागत से 5G टेस्ट बेड स्थापित करने के लिए एक बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना को मंजूरी दी थी। इसमें किसी उत्पाद या सेवा का परीक्षण करने के लिए हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और नेटवर्क कॉन्फिगरेशन सहित एक विशिष्ट
फ़ेशियल रिकग्निशन तकनीक
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा के अनुसार मार्च 2022 से देश के चार हवाई अड्डों पर यात्री अपने बोर्डिंग पास के रूप में फेस स्कैन (Face Scan) का उपयोग कर सकेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा डिजीयात्रा नीति (DigiYatra Policy) के हिस्से के रूप में इसे लागू किया जा रहा है। मुख्य बिंदुसर्वप्रथम फेशियल रिकग्निशन प्रौद्योगिकी-आधारित बायोमेट्रिक बोर्डिंग सिस्टम को वाराणसी, पुणे, कोलकाता और विजयवाड़ा के हवाईअड्डों पर शुरू किया जाएगा। इसके बाद, इस प्रौद्योगिकी को देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर चरणबद्ध तरीके से विस्तारित किया जाएगा। डिजीयात्रा नीति का अक्टूबर 2018 में अनावरण किया गया था। मूल
नैनो प्रौद्योगिकी
नैनो कण से बनी फ़ूड पैकेजिंग सामग्री
हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), आंध्र प्रदेश एवं मिजोरम यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से किये गए एक शोध के अनुसार, नैनो कण से बनी फूड पैकेजिंग सामग्री खाद्य उत्पादों की शेल्फ-लाइफ बढ़ाने, खाद्य पदार्थों का स्वाद, रंग और गुणवत्ता बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभा सकती है। मुख्य बिंदुनैनो कण आधारित सामग्री पारंपरिक और गैर-जैव-अपघटनीय पैकिंग सामग्री के मुकाबले पर्यावरण की दृष्टि से अधिक लाभप्रद है। यह तापमान बनाए रखने, पैक किए हुए खाद्य पदार्थों में रोगजनकों के संक्रमण से बचाने में भी सहायक है। अधिक कुशल और प्रभावी पैकिंग सामग्री बनाने के लिए जैव-आधारित पॉलिमर को नैनो कणों के साथ
क्वांटम प्रौद्योगिकी
क्वांटम इनटैंगलमेंट एवं क्वांटम भौतिकी
हाल ही के एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने इतिहास के पहले ‘क्वांटम रूप से उलझे हुए’ (Quantum Entangled) जीव ‘टार्डिग्रेड’ (Tardigrade) की पहचान की है, जो एक सूक्ष्म बहुकोशिकीय जीव है। इस जीव को ‘क्रिप्टोबायोसिस’ (Cryptobiosis) अवस्था में पाया गया है। मुख्य बिंदु शोधकर्ताओं द्वारा इस टार्डिग्रेड्स जीव का उपयोग ‘क्यूबिट’ (qubit) के निर्माण हेतु किया गया। इसको एक सुपरकंडक्टर सर्किट की दो कैपेसिटर प्लेटों के बीच रखा गया। इनके अनुसार, टार्डिग्रेड का उपयोग कर ‘क्यूबिट’ की आवृत्ति को बदल दिया गया। शोधकर्ताओं ने टार्डिग्रेड का उपयोग कर बनाए गए सर्किट को दूसरे सुपरकंडक्टर सर्किट के करीब रखा। इस स्थिति में शोधकर्ताओं ने पाया कि
रक्षा-विज्ञान
वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफ़ेस टू एयर मिसाइल
7 दिसंबर, 2021 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ‘वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल’ (Vertical Launch Short Range Surface to Air Missile-VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज में इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मुख्य बिंदु इस वर्ष इस मिसाइल की दूसरा लगातार सफल परीक्षण उड़ान है। फरवरी 2021 में इसका प्रथम परीक्षण किया गया था। वीएल-एसआरएसएएम को भारतीय नौसेना के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। यह भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर तैनात की जा सकती है। वर्तमान परीक्षण उड़ान में यह मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य
स्वदेशी यूएवी रुस्तम-2
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित स्वदेशी मानवरहित हवाई वाहन (UAV) रुस्तम-2 (Rustom-2) ने हाल ही में किये गए एक परीक्षण में 25,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी और 10 घंटे तक उड़ने में सफलता प्राप्त की। इसे एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टाब्लिशमेंट (ADE), बेंगलुरू द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। मुख्य बिंदुरुस्तम-2 मध्यम ऊंचाई की लंबी सहनशक्ति (Medium Altitude Long Endurance - MALE) वाला मानवरहित हवाई वाहन (UAV) है। डीआरडीओ के अनुसार दो महीनों के भीतर इसे 30,000 फीट की ऊंचाई और 18 घंटे तक उड़ने के लायक बनाने का लक्ष्य है। रुस्तम-2 उन्नत क्षमताओं से लैस है और तीनों
स्वास्थ्य विज्ञान
सिकेल सेल एनीमिया एवं इसका उपचार
हाल ही में सिकल सेल एनीमिया के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीयूरिया के उपयोग को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल की मंजूरी मिल गई। सिकेल सेल एनीमिया (SCA) लाल रक्त कोशिकाओं (RBCs) को प्रभावित करने वाला एक सामान्य आनुवंशिक विकार है। मुख्य बिंदुभारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल से एससीए के उपचार में हाइड्रोऑक्सीरिया के उपयोग की मंजूरी के लिए आग्रह किया गया था। इस उद्देश्य के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation) द्वारा एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी। इसके द्वारा एससीए के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीयूरिया के गहन मूल्यांकन के बाद यह मंजूरी प्रदान की गई है। अधिकांश आनुवंशिक
भू-विज्ञान
अर्बन जियोस्पेशियल डेटा स्टोरीज चैलेंज-2022
हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) ने ‘शहरी भू-स्थानिक डेटा स्टोरीज चैलेंज (Urban Geospatial Data Stories Challenge) की घोषणा की है। यह भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने और शहरी पारिस्थितिक तंत्र में नवाचार को बढ़ावा देने का कार्य करेगा। मुख्य बिंदुइस चैलेंज का आयोजन उन चुनिंदा स्मार्ट शहरों के साथ किया गया है जो उच्च गुणवत्ता वाले जीआईएस डेटासेट प्रकाशित करेंगे। इसके तहत राष्ट्रीय भू-स्थानिक एजेंसियों, निजी क्षेत्र के उद्यमों, वैज्ञानिक शैक्षणिक संस्थानों आदि को प्रतिभागियों के रूप में पंजीकृत किया गया है। इन्हें 1000 से अधिक भू-स्थानिक डेटासेट उपलब्ध कराए गए हैं। यह फरवरी 2022 के दौरान सूरत में
संक्षिप्तिकी
नासा की नवीन संचार प्रणाली
7 दिसंबर, 2021 को नासा ने फ्लोरिडा के केप कैनेवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से ‘स्पेस टेस्ट प्रोग्राम सैटेलाइट-6’ (STPSat-6) को प्रक्षेपित किया। एसटीपीसैट-6 को पृथ्वी से 35,000 किमी. की ऊंचाई पर ‘भू-तुल्यकालिक कक्षा’ (Geosynchronous Orbit) में स्थापित किया जाएगा। मुख्य बिंदुएसटीपीसैट-6 लेजर कम्युनिकेशंस रिले डिमॉन्स्ट्रेशन (Lsaer Communications Relay Demonstration n` LCRD) नामक नई संचार प्रणाली के परीक्षण उपकरण से लैस है। एलसीआरडी ऑप्टिकल संचार की अनूठी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा। वर्तमान में, नासा के अधिकांश मिशन अंतरिक्ष यान से डेटा भेजने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी संचार का उपयोग करते हैं। अंतरिक्ष अन्वेषण की शुरुआत से ही रेडियो तरंगों का उपयोग अंतरिक्ष संचार में
INSACOG द्वारा बूस्टर शॉट्स की सलाह
हाल ही में भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Indian SARS CoV-2 Genomics Consortium-INSACOG) ने कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने का सुझाव दिया। परन्तु यह सलाह 40 साल से ऊपर के लोगों के लिए है। मुख्य बिंदुवर्तमान में विश्व के विभिन्न देशों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन प्रकार के कारण लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ओमिक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ‘चिंताजनक वैरिएंट’ घोषित किया गया है। बूस्टर शॉट्स लोगों में प्रतिरक्षा स्तर को उच्च बना सकता है। बूस्टर शॉट टीके की अतिरिक्त खुराक है। कोविड के टीकों द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा कम होने के बाद बूस्टर शॉट्स लगाए जाते हैं। भारतीय
बाह्य अंतरिक्ष संधि तथा चीन द्वारा यूएन में शिकायत
हाल ही में चीन ने संयुक्त राष्ट्र से एयरोस्पेस फर्म ‘स्पेसएक्स’ के स्टारलिंक उपग्रहों के विषय में शिकायत की है। चीन के ‘तिआनगोंग अंतरिक्ष स्टेशन’ (Tiangong Space Station) को हाल ही में स्पेसएक्स के दो उपग्रहों द्वारा खतरा उत्पन्न हो गया था। चीन द्वारा यह शिकायत बाह्य अंतरिक्ष संधि (Outer Space Treaty) के तहत की गई है। मुख्य बिंदुसंयुक्त राज्य अमेरिका और चीन, दोनों देश ‘बाह्य अंतरिक्ष संधि’ (Outer Space Treaty) के पक्षकार हैं। इस संधि को औपचारिक रूप से चंद्रमा और अन्य नक्षत्रीय पिंडों सहित बाहरी अंतरिक्ष में अन्वेषण एवं इसके उपयोग हेतु राष्ट्रों की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले सिद्धांतों
न्यूज़ बुलेट
युतु 2 चन्द्र रोवर
हाल ही में, इस रोवर ने चंद्रमा के सबसे दूर एक घन के आकार की ‘मिस्ट्री हट’ (cube - shaped mystery hut) को देखा।युतु-2 (Yutu 2) एक चीनी चंद्र रोवर है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था और यह 2019 में चंद्रमा पर उतरा। यह सौर ऊर्जा से संचालित है और 6 पहियों से चलता है। युतु-2 वॉन कर्मन क्रेटर में उतरा है। युतु-2 ने पहली बार लूनर इजेक्टा सीक्वेंस (Lunar ezecta Sequence) को कैप्चर किया
GJ 367b ग्रह
खगोलविदों ने हाल ही में GJ 367b की खोज की, जो एक छोटा ग्रह है। यह छोटा ग्रह एक मंद लाल बौने तारे (dim red dwarf star) की परिक्रमा कर रहा है जो सूर्य से 31 प्रकाश वर्ष दूर है।GJ 367b एक चट्टानी ग्रह है। यह पृथ्वी के आकार का 70% है और यह पृथ्वी के द्रव्यमान का 55% है। यह ग्रह 7.7 घंटे में अपनी परिक्रमा पूरी करता है। इसलिए इसे ‘अल्ट्रा शॉर्ट पीरियड’ प्लेनेट कहा जाता है। इस ग्रह का कोर लोहे और निकल का बना है, इस कारण से ग्रह का घनत्व अधिक
ZyCov-D: दूसरा स्वदेशी टीका
COVAXIN के बाद भारत में ZyCov-D: नामक दूसरा स्वदेशी टीका विकसित किया गया है।इस वैक्सीन को कैडिला हेल्थकेयर नामक भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। ZyCov-D: वैक्सीन को सर्वप्रथम तमिलनाडु, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में लॉन्च किया जायेगा। यह टीका केवल 12 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों को ही दिया
Log4j सॉफ्टवेयर बग
इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर सेवा प्रदाता क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) ने सॉफ्टवेयर कंपनियों को एक बग के विषय में चेतावनी दी है। Log4j एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो कि प्रोग्रामर्स के एक ग्रुप द्वारा मैनेज किया जाता है। Log4j का इस्तेमाल किसी ऐप में आने वाले बग को मॉनिटर करने के लिए किया जाता
इन फोकस
नेक्स्ट जेनरेशन इंटरनेट- वेब 3-0: आवश्यकता एवं मुद्दे
हाल ही में भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ‘चिंगारी’ ने अपने विषयवस्तु निर्माताओं (Content Creators) के लिए वेब 3.0 (Web 3.0) मॉडल का उपयोग करना प्रारंभ कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मानना है कि इससे विषयवस्तु निर्माता अधिक मौलिक एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य कर सकेंगे। भारत की विभिन्न कंपनियों के बीच यह तेजी से प्रचलित हो रहा है। विभिन्न भारतीय स्टार्ट-अप, वेब 3.0 को बड़े पैमाने पर अपनाने की तैयारी में हैं। एक अनुमान के अनुसार, भारत में वेब 3.0 अगले 11 वर्षों में देश के सकल घरेलू उत्पाद में 1.1 ट्रिलियन डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक वृद्धि का

योजना-परियोजना
केन-बेतवा लिंक परियोजना को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
8 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना (Ken-Betwa river interlinking project) के वित्तपोषण और कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना को आठ वर्षों में पूरी करने की योजना बनाई गई है। मुख्य बिंदु 2020-21 की कीमतों के आधार पर इसकी कुल लागत 44,605 करोड़ होने की संभावना है। इस परियोजना के माध्यम से 62 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस परियोजना के लिये केंद्रीय समर्थन के रूप में 39,317 करोड़ रुपये, सहायक अनुदान के रूप में 36,290 करोड़ रुपये और ऋण के रूप में 3,027 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूर की गयी है। इस परियोजना
मेकेदातु जलाशय परियोजना
हाल ही में, कर्नाटक ने ‘कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण’ (CWMA) से मेकेदातु जलाशय परियोजना पर विस्तृत रिपोर्ट को मंजूरी दिए जाने की मांग की है। कर्नाटक द्वारा कावेरी नदी पर मेकेदातु जलाशय बनाया जा रहा है जिसका तमिलनाडु द्वारा विरोध किया जा रहा है। यह परियोजना एक अंतर-राज्यीय नदी से संबंधित है, अतः अंतरराज्यीय जल विवाद अधिनियम (Interstate Water Dispute Act) के अनुसार, नदी के निचले भाग में स्थित राज्यों की मंजूरी लेना भी आवश्यक है। मुख्य बिंदुकेंद्र सरकार के अनुसार, मेकेदातु परियोजना के लिए ‘कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण’ (CWMA) की अनुमति लेना आवश्यक है। कर्नाटक द्वारा इससे संबंधित ‘विस्तृत परियोजना रिपोर्ट’ (Detail
भारतीय मॉनसून
वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग प्रेक्षण प्रणाली एवं सेवाओं की समग्र योजना
हाल ही में, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने "वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग प्रेक्षण प्रणाली एवं सेवाओं" (Atmosphere & Climate Research&Modelling Observing Systems & Services - ACROSS) की समग्र योजना को जारी रखने को अपनी मंजूरी दे दी है। अब यह अगले पांच साल अर्थात 2021-2026 तक जारी रहेगा। मुख्य बिंदुएक्रॉस की समग्र योजना के अंतर्गत कुल 2,135 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना व्यक्त की गई है। यह योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) द्वारा निम्नलिखित संस्थानों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (NCMRWF), भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IIIM), और भारतीय
पर्यावरण संरक्षण
कस्तूरीरंगन समिति की रिपोर्ट लागू करने का कर्नाटक द्वारा विरोध
4 दिसंबर, 2021 केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में पश्चिमी घाटों पर कस्तूरीरंगन रिपोर्ट के कार्यान्वयन पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाग लेते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पश्चिमी घाट पर कस्तूरीरंगन समिति की रिपोर्ट (Kasturirangan Committee report on Western Ghats) के लागू किए जाने का विरोध किया। मुख्य बिंदुकर्नाटक के मुख्यमंत्री के अनुसार, पश्चिमी घाट को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किए जाने से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इनके अनुसार, कस्तूरीरंगन रिपोर्ट उपग्रह चित्रों के आधार पर तैयार की गई
कैम्पा कोष एवं इसका वितरण
6 दिसम्बर, 2021 को लोकसभा में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार प्रतिकारात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण’(Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority) द्वारा अब तक 32 राज्यों को `48,606 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है। मुख्य बिंदु वर्तमान में प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण द्वारा सर्वाधिक छत्तीसगढ़ और ओडिशा को राशि हस्तांतरित की गई है। दोनों राज्यों में से प्रत्येक को लगभग 5,700 करोड़ रुपये दिए गए है। झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में से प्रत्येक को लगभग 3,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इससे पूर्व अगस्त, 2019 में मंत्रालय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 27 राज्यों
आपदा प्रबंधन
बांध सुरक्षा विधेयक 2019
2 दिसंबर, 2021 को राज्यसभा द्वारा ‘बांध सुरक्षा विधेयक’ 2019 (Dam Safety Bill, 2019) को पारित कर दिया गया। इससे पूर्व 2 अगस्त, 2019 को लोकसभा द्वारा इस विधेयक को पारित किया जा चुका है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस विधेयक को एक दिसंबर 2021 को राज्यसभा में पेश किया था। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के पश्चात बांध सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाएगा। विधेयक के मुख्य प्रावधानविधेयक भारत के निर्दिष्ट बांधों की निगरानी, निरीक्षण, परिचालन और रखरखाव संबंधी प्रावधान करता है। इन बांधों में 15 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले या 10 मीटर से 15 मीटर की ऊंचाई
वन्य जीव संरक्षण
प्रोजेक्ट री-हैब
हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने असम के गोलपारा जिले के ग्राम मोरनोई में मधुमक्खियों का उपयोग करके हाथी- मानव संघर्ष को रोकने के लिए आरई-एचएबी परियोजना (च्तवरमबज त्म्दृभ्।ठ) शुरू की है। आरई-एचएबी परियोजना का अर्थ त्मकनबपदह म्समचींदज भ्नउंद दृ ।जजंबो नेपदह ठममे है। मुख्य बिंदु असम में स्थानीय वन विभाग के सहयोग से इस परियोजना को लागू किया गया है। असम में 2014 से 2019 के बीच हाथियों के हमलों के कारण 332 लोगों की मौत हुई है। आरई-एचएबी परियोजना के तहत मानवीय बस्तियों में हाथियों के प्रवेश को अवरुद्ध करने के लिए मार्ग में मोरनोई और दहिकाटा गांवों में
बुक्सा रिजर्व में रॉयल बंगाल टाइगर
पश्चिम बंगाल के बुक्सा टाइगर रिजर्व (Buxa Tiger Reserve) में रॉयल बंगाल टाइगर के होने का प्रमाण प्राप्त हुआ है। यह प्रमाण इस टाइगर रिजर्व में स्थापित एक कैमरा ट्रैप के माध्यम से प्राप्त हुआ है। मुख्य बिंदुबंगाल टाइगर का दिखना महत्वपूर्ण है क्योंकि बक्सा रिजर्व में 23 साल से अधिक समय से किसी भी बाघ की तस्वीर नहीं ली गई थी। आखिरी ज्ञात बाघ की तस्वीर 1998 में ली गई थी। बुक्सा टाइगर रिजर्व उत्तरी पश्चिम बंगाल में स्थित है। यह 760 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है। यह गंगा के मैदानों में 60 मीटर से लेकर उत्तर में
जैव-विविधाता
संसद में जैविक विविधता पर विधेयक
16 दिसंबर, 2021 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया गया है। वर्तमान संशोधन अनुपालन-प्रक्रिया भार को सरल, सुव्यवस्थित और कम करने में सहायक है। विधेयक के मुख्य प्रावधानयह विधेयक अनुसंधान और पेटेंट आवेदन प्रक्रियाओं को तेजी से ट्रैक करने, अनुसंधान परिणामों का तेजी से हस्तांतरण करने का प्रावधान करता है। इससे विदेशी निवेश को इस क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसमें राष्ट्रीय हितों से समझौता किये बिना जैव संसाधनों, अनुसंधान, पेटेंट और वाणिज्यिक उपयोग की श्रृंखला में अधिक निवेश लाने पर जोर दिया गया है। विधेयक औषधीय पौधों की खेती को
एल्बिनो इंडियन फ्लैपशेल कछुआ
हाल ही में तेलंगाना के निजामाबाद के सिरनापल्ली जंगल में पर्वतारोहियों द्वारा इंडियन फ्लैपशेल कछुए की एक दुर्लभ प्रजाति देखी गई। इसे ‘एल्बिनो इंडियन फ्लैपशेल कछुए’ (Albino Indian Flapshell turtle) कहा जाता है। मुख्य बिंदु इंडियन फ्लैपशेल कछुआ आमतौर पर पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत, नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार में पाया जाता है। कछुए का दुर्लभ पीला रंग, ‘टाइरोसिन’ नामक वर्णक की कमी के कारण हो सकता है जो प्रायः सरीसृपों में उच्च मात्रा में मौजूद रहता है। टाइरोसिन की कमी के लिए, संभवतः आनुवंशिक उत्परिवर्तन या संभावित जन्मजात विकार जिम्मेदार हो सकता है। इंडियन फ्लैपशेल कछुए, आमतौर पर केवल 9 से 14 इंच (22 सेंटीमीटर से
जलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन पर UNSC में प्रस्ताव
13 दिसम्बर, 2021 को आयरलैंड और नाइजर द्वारा जलवायु परिवर्तन पर लाए गए प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council - UNSC) में मतदान किया गया। मसौदा प्रस्ताव को सबसे पहले जर्मनी द्वारा 2020 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में प्रस्तावित किया गया था। इस प्रस्ताव के विरुद्ध भारत और रूस द्वारा मतदान किया गया। मुख्य बिंदु वर्तमान मसौदा प्रस्ताव को आयरलैंड और नाइजर द्वारा प्रस्तुत किया गया था। प्रस्ताव में जलवायु परिवर्तन को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में परिभाषित किया गया था। यह प्रस्ताव जलवायु परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभावों की चर्चा के
संक्षिप्तिकी
एच-सीएनजी के प्रयोग को बढ़ावा
देश में राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन के तहत हाइड्रोजन-समृद्ध संपीडित प्राकृतिक गैस (Hydrogen-enriched compressed natural gsa: H-CNG) के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा मोटरवाहन में ईंधन के रूप में प्रयोग के लिए हाइड्रोजन समृद्ध संपीडित प्राकृतिक गैस (H-CNG) विनिर्देशों (आईएस 17314:2019) को तैयार किया गया है। मुख्य बिंदुहाइड्रोजन को संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) के साथ मिश्रित किए जाने पर प्राप्त गैस को ‘हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी’(HCNG) कहा जाता है। इसका उपयोग गैसोलीन, डीजल ईंधन और प्रोपेन (C3H8)/ LPG के स्थान पर किया जा सकता है और इसके दहन से अवांछनीय गैसों के उत्सर्जन में कमी आती है। हाइड्रोजन-मिश्रित
सिक्किम में तितली की नई प्रजाति
उत्तरी सिक्किम में तितली की एक नई प्रजाति की खोज की गई है। तितली की इस नई प्रजाति को सोनम वांगचुक लेप्चा नामक व्यक्ति द्वारा खोजा गया है। इसकी पहचान करने में बेंगलुरु स्थित नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (एनसीबीएस) केविशेषज्ञों (एंटोमोलॉजिस्ट) ने मदद की है। मुख्य बिंदुतितली की इस नई प्रजाति को चॉकलेट-बॉर्डर फ्रिलटर नाम दिया गया है। इसका वैज्ञानिक नाम जोग्राफेटस डोजोंगुएन्सिस (Zographetus dzonguensis) है। इसके सबसे करीबी रिश्तेदार दक्षिण-पूर्वी चीन के ग्वांगडोंग और हैनान प्रांत में पाए जाते हैं। ग्वांगडोंग में पाई जाने वाली प्रजाति जोग्राफेटस पांगी (Zographetus pangi) कहलाती है और हैनान में इसे जोग्राफेटस हैनानेंसिस (Zographetus hainanensis) कहा
न्यूज़ बुलेट्स
किहिटिसुका सचिकेरम
अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम ने मध्य कोलंबिया क्षेत्र से एक नए समुद्री सरीसृप की खोज की है। इसका नाम ‘किहिटिसुका सचिकेरम’ (Kyhytysuka Sachicarum) रखा गया है।यह विलुप्त प्रजाति प्रारंभिक क्रेटेशियस युग में महासागरों में पाया जाता था।जीवाश्म के रूप में मिले अवशेष की एक मीटर लंबी खोपड़ी है, जिससे इसका संबंध ‘इक्थ्योसोर’ (Ichthyosaur) से संबंधित माना जा रहा है। इक्थ्योसोर प्राचीन जीव थे, जो आधुनिक स्वोर्डफिश के समान दिखाई देते
सोलर हमाम
सोलर हमाम (Solar Hamam), स्थानीय रूप से डिजाइन किया गया हीटिंग सिस्टम है जो एंटी-फ्रीजिंग आउटलेट की तरह कार्य करता है। यह 30-35 मिनट के भीतर 90 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान पर 15-18 लीटर गर्म पानी प्रदान करता है। यह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गांवों में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। सोलर हमाम पर्वतीय क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने में सहायक है। यह वनों को संरक्षित करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक
हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना
भारत की पहली हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना आंध्र प्रदेश में स्थापित की जा रही है।एनटीपीसी ने सिम्हाद्री में इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग करके हाइड्रोजन उत्पादन के साथ ही ‘एकल ईंधन-सेल आधारित माइक्रो-ग्रिड’ परियोजना की शुरुआत की है।यह भारत की पहली ‘हरित हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना’ होगी और दुनिया की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होगी। इसे नजदीक के फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट से बिजली की आपूर्ति की
नीलगाय संरक्षण
बिहार सरकार ने ‘ब्लू बुल’ (Blue Bull) की हत्या करने पर रोक लगाने की घोषणा की है।इसे स्थानीय स्तर पर ‘नीलगाय’ (Nilgais) या घुरपारा के नाम से जाना जाता है।राज्य में ‘नीलगाय’ की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए इनकी नसबंदी की जाएगी।नीलगाय सबसे बड़ा एशियाई मृग है और उत्तरी भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है।‘नीलगाय’ बोसेलफस (Boselaphus) जीनस का एकमात्र सदस्य है और बोविडे (Bovidae) परिवार में रखा गया
इन फोकस
आनुवांशिक रूप से संशोधिात खाद्य पदार्थः नवीन मसौदा एवं संबंधित मुद्दे
हाल ही में, भारतीय खाद्य संरक्षा एवं सुरक्षा मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India – FSSAI) द्वारा एक मसौदा नियम जारी किए गए हैं जो आनुवंशिक रूप से संशोधित खाद्य पदार्थों (Genetically Modified foods – GM foods) से संबंधित है। इस मसौदा पर अंतर-मंत्रलयी परामर्श प्रक्रिया पूर्ण हो गई है और वर्तमान में सभी हितधारकों की राय जानने के लिए जारी किया गया है। यह मसौदा नियम पूर्व अनुमोदन (prior approval) के साथ-साथ सुरक्षा मूल्यांकन और लेबलिंग मानदंडों संबंधित प्रक्रिया की रूपरेखा निर्धारित करता हैं। आनुवंशिक रूप से संशोधित खाद्य पदार्थ क्या है? आनुवंशिक रूप से संशोधित (जीएम) खाद्य

चर्चित व्यक्ति/ नियुक्ति
सुनील अरोड़ा
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा 7 दिसंबर, 2021 को ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस’ (International Institute for Democracy and Electoral Assistance: International IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए। संस्थान को 15 सदस्यीय सलाहकार बोर्ड द्वारा सहायता प्रदान की जाती है, जिनमें विभिन्न प्रकार की पृष्ठभूमि से आए प्रतिष्ठित व्यक्ति या विशेषज्ञ शामिल हैं। International IDEA, 1995 में स्थापित, स्टॉकहोम, स्वीडन में स्थित एक अंतरसरकारी संगठन है, जिसका मिशन दुनिया भर में स्थायी लोकतंत्र का समर्थन करना है। International IDEA में वर्तमान में 34 सदस्य देश हैं जिनमें सभी महाद्वीपों के बड़े और छोटे, पुराने और
ओलफ़ शोल्ज: जर्मनी के नए चांसलर
8 दिसंबर, 2021 को सोशल डेमोक्रेट ‘ओलफ शोल्ज’ (Olaf Scholz) ने जर्मनी के नए चांसलर के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने एंजेला मर्केल के 16 साल के कंजर्वेटिव शासन को समाप्त कर दिया है। मर्केल की निवर्तमान सरकार में वाइस-चांसलर और वित्त मंत्री के रूप में कार्य करने वाले 63 वर्षीय शोल्ज को संसद के निचले सदन बुंडेस्टाग (Bundestag) में 395 सांसदों का समर्थन मिला। शोल्ज के नेतृत्व में सोशल डेमोक्रेट्स ने सितंबर 2021 में चुनाव में मर्केल के कंजर्वेटिव सीडीयू-सीएसयू गुट के खिलाफ जीत हासिल की
गीता गोपीनाथ
3 दिसंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री भारतीय-अमेरिकी गीता गोपीनाथ को ‘आईएमएफ के फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर’ (IMF's First Deputy Managing Director) के रूप में पदोन्नत किए जाने की घोषणा की गई। वे इस पद पर जेफ्री ओकामोतो की जगह लेंगी, जो 2022 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को छोड़ने की योजना बना रही हैं। गोपीनाथ ने तीन वर्षों तक आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कार्य किया है। गोपीनाथ आईएमएफ के इतिहास में पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री हैं। आईएमएफ के फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में वे निगरानी और संबंधित नीतियों
मैग्डेलेना एंडरसन: स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री
स्वीडिश सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन को इस्तीफा देने के एक सप्ताह के भीतर 29 नवंबर, 2021 को फिर से प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले उन्होंने 24 नवंबर को संसद में बजट हार के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। विश्वविद्यालय शहर उप्साला से पूर्व जूनियर तैराकी चैंपियन, एंडरसन ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री गोरान पर्सन के राजनीतिक सलाहकार के रूप में की थी। नवंबर 2021 की शुरुआत में सोशल डेमोक्रेट्स की नेता बनने से पहले
निधन
न्यायमूर्ति गिरीश ठाकोरलाल नानावती
2002 के गोधरा दंगों और 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच करने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति गिरीश ठाकोरलाल नानावती का 18 दिसंबर, 2021 को निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। नानावती को 11 फरवरी, 1958 को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक वकील के रूप में नामांकित किया गया था। नानावती को 31 जनवरी, 1994 को ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 28 सितंबर, 1994 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया था। नानावती को 6 मार्च, 1995 को सर्वोच्च न्यायालय
डेसमंड टूटू
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता व दक्षिण अफ्रीका के आर्कबिशप रह चुके डेसमंड टूटू का 26 दिसंबर, 2021 को निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी प्रतीक के रूप में जाना जाता है। इतना ही नहीं टूटू को ‘देश का नैतिक कम्पास’ (country's moral compass) भी कहा जाता है। डेसमंड टूटू ने दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय भेदभाव के विरोध के लिए 1984 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था। दो वर्ष के बाद 1986 में वे केपटाउन के पहले आर्कबिशप बनाए गए थे। टूटू ने दक्षिण अफ्रीका का वर्णन करने के लिए 1994
जनरल बिपिन रावत
8 दिसंबर, 2021 को देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों का तमिलनाडु में कुन्नूर के पास भारतीय वायु सेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। बिपिन रावत 63 वर्ष के थे। जनरल बिपिन रावत ने 31 दिसंबर, 2016 को 27वें सेना प्रमुख और 1 जनवरी, 2020 को पहले CDS के रूप में पदभार ग्रहण किया था। जनरल रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल विकास खंड के सैण गांव के मूल निवासी थे। जनरल बिपिन रावत को दिसंबर 1978 में
रिचर्ड रोजर्स
ब्रिटिश वास्तुकार रिचर्ड रोजर्स का 18 दिसंबर, 2021 को निधन हो गया है। वे 88 वर्ष के थे। रोजर्स को लंदन की लॉयड्स इमारत तथा पेरिस के पोम्पीडौ सेंटर (Pompidou Centre) सहित दुनिया की कुछ सबसे प्रसिद्ध इमारतों को डिजाइन करने के लिए जाना जाता था। इटली में जन्मे वास्तुकार, रोजर्स ने मिलेनियम डोम और ‘चीजग्रेटर’ जैसी विशिष्ट रचनाओं के साथ लंदन के क्षितिज को बदल दिया था। उन्होंने न्यूयॉर्क में ‘3 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ का भी डिजाइन किया, जो एक 80-मंजिला गगनचुंबी इमारत है। रोजर्स को दुनिया के सबसे सफलतम और प्रभावशाली वास्तुकारों में से एक माना जाता
पुरस्कार/सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
भूटान के राजा, जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने 17 दिसंबर, 2021 को भूटान के 114वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’ (ऑर्डर ऑफ ड्रैगन किंग) (Order of the Druk Gyalpo) से सम्मानित किया। महत्वपूर्ण तथ्यः भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’ को ‘नगदग पेल जी खोरलो’ (Ngadag Pel gi Khorlo) के नाम से भी जाना जाता
भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021
21 वर्षीया भारतीय अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने 13 दिसंबर, 2021 को ‘70वें मिस यूनिवर्स 2021’ का ताज अपने नाम कर इतिहास रच दिया। संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है- 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता भूपति। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 70वां संस्करण इजराइल के ईलात (Eilat) में आयोजित किया गया। पराग्वे की 22 वर्षीया ‘नादिया फरेरा’ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीया ‘लालेला मसवाने’ तीसरे स्थान पर रहीं। चंडीगढ़ की मॉडल संधू लोक प्रशासन विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें यह
वर्ष 2021 के लिए 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार
प्रख्यात असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर को वर्ष 2021 के 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ‘ज्ञानपीठ’ लेखकों को ‘साहित्य के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान’ के लिए हर साल दिया जाता है। प्रसिद्ध कवि फूकन ने ‘सूर्य हेनु नामि अहे ए नोडियेदी’ (Surya Henu Nami Ahe Ei Nodiyedi), ‘गुलापी जमुर लग्न’, और ‘कोबिता’ का लेखन किया है। वे असम के एक अग्रणी कला समीक्षक हैं, जिनका कार्य लोककथाओं और लोक कला पर केंद्रित है। 90 वर्षीय फूकन को 1990 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था और 2002 में उन्हें साहित्य
भारतीय गणितज्ञ नीना गुप्ता ने जीता रामानुजन पुरस्कार 2021
10 दिसंबर, 2021 को कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की गणितज्ञ ‘प्रोफेसर नीना गुप्ता’ को ‘एफाइन बीजगणितीय ज्यामिति’ (Aaffine algebraic geometry) और ‘क्रमविनिमेय बीजगणित’ (commutative algebra) में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों का ‘डीएसटी-आईसीटीपी-आईएमयू रामानुजन पुरस्कार 2021’ (DST-ICTP-IMU Ramanujan Prize 2021) से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर गुप्ता रामानुजन पुरस्कार प्राप्त करने वाली तीसरी महिला हैं। पहली बार 2005 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और अंतरराष्ट्रीय गणितीय संघ (IMU) के साथ अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स (ICTP) द्वारा यह पुरस्कार संयुक्त
वर्ष 2022 के लिए 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार
प्रसिद्ध कोंकणी लेखक दामोदर मौउजो को वर्ष 2022 के 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 77 वर्षीय दामोदर मौउजो गोवा के उपन्यासकार, कथाकार, आलोचक और निबन्धकार हैं। वह अपने उपन्यासों जैसे ‘कार्मेलिन’, और ‘सुनामी साइमन’, और लघु कथाएँ, जैसे ‘टेरेसाज मैन एंड अदर स्टोरीज फ्रॉम गोवा’ (Teresa's Man and Other Stories from Goa) के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका लघु कथाओं का पहला संग्रह 1971 में प्रकाशित ‘गैंथन’ था। उन्होंने अपने उपन्यास ‘कार्मेलिन’ के लिए 1983 में ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ जीता था। दामोदर मौउजो ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दूसरे कोंकणी लेखक हैं। इनसे पूर्व 2006 में
साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021
साहित्य अकादमी ने 30 दिसंबर, 2021 को 20 भाषाओं में अपने वार्षिक ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021’ की घोषणा की। कविता की 7 पुस्तकों, उपन्यास की 2, लघु कथाओं की 5, 2 नाटकों तथा जीवनी, आत्मकथा, आलोचना और महाकाव्य कविता प्रत्येक के लिए एक-एक पुस्तक ने साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 जीता। गुजराती, मैथिली, मणिपुरी और उर्दू भाषाओं में पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जाएगी। नमिता गोखले को उनके अंग्रेजी उपन्यास ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड’ और अनुराधा सरमा पुजारी को असमिया उपन्यास ‘इयात एकान आरोन आसिल’ के लिए सम्मानित किया गया है। कन्नड़ में डीएस नागभूषण की जीवनी, मलयालम में जॉर्ज ओनाक्कूर की आत्मकथा, कश्मीरी
साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2021
साहित्य अकादमी ने 30 दिसंबर, 2021 को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2021 के 22 विजेताओं की घोषणा की। तमिल के लिए युवा पुरस्कार की घोषणा बाद में की जाएगी और इस साल राजस्थानी में कोई पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2021 कविता की नौ पुस्तकों, पांच उपन्यासों, छः लघु कथाओं और एक-एक निबंध और नाटक के लिए दिया जाएगा। मेघा मजूमदार ने अपने पहले अंग्रेजी उपन्यास ‘ए बर्निंग’ के लिए युवा पुरस्कार जीता और हिमांशु वाजपेयी ने ‘किस्सा किस्सा लखनउवा - लखनऊ के अवामी किस्से’ नामक हिंदी लघु कथाओं के संग्रह के लिए युवा पुरस्कार जीता। विजेता सूची- कविताः गौरब चक्रवर्ती
बाल साहित्य पुरस्कार 2021
साहित्य अकादमी ने 30 दिसंबर, 2021 को ‘बाल साहित्य पुरस्कार 2021’ के 22 विजेताओं की घोषणा की। इस साल गुजराती और पंजाबी में कोई पुरस्कार नहीं दिया गया है। अनीता वछरजनी को अंग्रेजी जीवनी ‘अमृता शेर-गिलः रेबल विद अ पेंटब्रश’ के लिए और हिंदी लेखक देवेंद्र मेवाड़ी ने अपने नाटक ‘नाटक नाटक में विज्ञान’ के लिए बाल साहित्य पुरस्कार 2021 जीता। अन्य विजेता- कविताः अनमोल झा (मैथिली), सुदर्शन अंबाटे (नेपाली), दिगराज ब्रह्मा (उड़िया), सोवा हांसदा (संथाली), किशन खुबचंदानी ‘रंजयाल’ (सिंधी) और कौसर सिद्दीकी (उर्दू)। उपन्यासः मृणाल चंद्र कलिता (असमिया), बसु बेविनागिडा (कन्नड़), रघुनाथ पलेरी (मलयालम), संजय वाघ (मराठी) और कीर्ति शर्मा (राजस्थानी)। लघु कथाः सुनीरमल चक्रवर्ती
इंडियन फि़ल्म पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2021
अनुभवी अभिनेत्री हेमा मालिनी और प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को गोवा में 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021’ (Indian Film Personality of the Year Award for 2021) से सम्मानित किया गया। 52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 20 से 28 नवंबर, 2021 तक गोवा में किया गया। हेमा मालिनीः 16 अक्टूबर, 1948 को तमिलनाडु के अम्मानकुडी में जन्मी हेमा मालिनी एक भारतीय अभिनेत्री, लेखिका, निर्देशक, निर्माता, नर्तकी और राजनीतिज्ञ (मथुरा से लोक सभा सांसद) हैं। प्रशिक्षित भरतनाट्यम् नर्तकी हेमा मालिनी को 2000 में भारत सरकार द्वारा ‘पद्म श्री’ से
बालकृष्ण दोषी रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित
भारत के वास्तुविद बालकृष्ण दोषी को 10 दिसंबर, 2021 को ‘रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स’ (Royal Institute of British Architects: RIBA) द्वारा रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। रॉयल गोल्ड मेडल वास्तुकला के लिए दुनिया का सर्वोच्च सम्मान है। 94 वर्षीय दोषी को उनके सात दशकों के करियर के लिए पूरे भारत में 100 से अधिक निर्मित परियोजनाओं के लिए जाना जाता है। आजीवन किए गए काम को मान्यता देने वाले रॉयल गोल्ड मेडल को व्यक्तिगत रूप से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा अनुमोदित किया जाता है और इसे ऐसे व्यक्ति या लोगों को
समुद्र में असाधारण वीरता के लिए आईएमओ पुरस्कार 2021
6 दिसंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) परिषद ने ‘भारतीय नौसेना’, ‘भारतीय तटरक्षक’ और ‘टगबोट ओशन ब्लिस’ (tugboat Ocean Bliss) के मास्टर और चालक दल के सदस्यों को ‘एम/टी न्यू डायमंड’ (M/T New Diamond) के बचाव अभियान को अंजाम देते समय असाधारण व साहसी प्रयासों के लिए ‘समुद्र में असाधारण वीरता के लिए आईएमओ पुरस्कार 2021’ (IMO Award 2021 for exceptional bravery at sea) से सम्मानित किया। सितंबर 2020 में एम/टी न्यू डायमंड में आग लगने के बाद भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल के बचाव दल के सदस्यों और टगबोट (जहाजों को खींचकर बंदरगाह आदि पर जाने वाली छोटी शक्तिशाली
इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार 2021
भारत में शिक्षा के दायरे का विस्तार करने के अपने काम के लिए गैर-सरकारी संगठन ‘प्रथम’ को इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार 2021’ Gandhi Prize for Peace, Disarmament and Development 2021) से सम्मानित किया गया है। क्यों सम्मानित किया गया? प्रत्येक बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए 25 वर्ष से भी अधिक समय से अपने अग्रणी कार्य के लिए; शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के अपने अभिनव प्रयोग के लिए; शिक्षा की गुणवत्ता के नियमित मूल्यांकन के लिए; बच्चों को कोविड -19 महामारी में स्कूल बंद
चर्चित पुस्तक
चर्चित पुस्तक
बरकतः द इन्स्पिरेशन एंड द स्टोरी बीहाइंड वन ऑफ वल्र्ड्स लार्जेस्ट फूड ड्राइव्ज फीड इंडिया -विकास खन्ना द बैचलर डैडः माई जर्नी टू फादरहुड एंड मोर -तुषार कपूर लाल सलामः एक उपन्यास -स्मृति जुबिन ईरानी राज कपूरः द मास्टर एट वर्क -राहुल रवैल और प्राणिका शर्मा प्योर एविलः द बैड मैन ऑफ बॉलीवुड -बालाजी विट्टल रेबल्स अगेंस्ट द राजः वेस्टर्न फाइटर्स फॉर इंडियाज फ्रीडम -रामचंद्र गुहा जस्टिस फॉर द जजः एक आत्मकथा -रंजन
चर्चित दिवस
चर्चित दिवस
1 दिसंबरः विश्व एड्स दिवस ¹2021 की थीम- ‘असमानताओं को समाप्त करें। एड्स को खत्म करें। महामारी को समाप्त करें’ (End inequalities- End AIDS- End pandemics)] 2 दिसंबरः अंतरराष्ट्रीय दासता उन्मूलन दिवस 2 दिसंबरः राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस 3 दिसंबरः अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस [2021 की थीम- ‘एक समावेशी, सुलभ और टिकाऊ पोस्ट- कोविड दुनिया की ओर दिव्यांगजनों का नेतृत्व और भागीदारी’ (Leadership and participation of persons with disabilities toward an inclusive, accessible, and sustainable post-COVID-19 world)] 4 दिसंबरः अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस 5 दिसंबरः विश्व मृदा दिवस [2021 की थीम- ‘मृदा लवणीकरण को रोकें, मृदा उत्पादकता को
करेंट अफ़ेयर्स वनलाइनर
मध्य प्रदेश में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 22 से 26 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय वन मेले का आयोजन किया गया। मेले का विषय ‘लघु वनोपज से स्वास्थ्य सुरक्षा’ (Health Protection from Minor Forest Produce) था। 14 दिसंबर को नमामि गंगे और सॉलिडेरिडाड (Solidaridad) द्वारा विकसित एक अनूठा डिजिटल पोर्टल ‘लेदर ट्रेड इन्फॉर्मेशन पोर्टल’ (Leather Trade Information Portal) लॉन्च

चर्चित खेल व्यक्तित्व
हरभजन सिंह
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर, 2021 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। हरभजन ने 1998 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। अपने शानदार करियर में उन्होंने 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट और 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25 विकेट
अंजू बॉबी जॉर्ज
महान भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को देश में प्रतिभाओं को निखारने और लैंगिक समानता की वकालत करने के लिए ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स’ द्वारा 1 दिसंबर, 2021 को ‘वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है। 44 वर्षीय अंजू बॉबी जॉर्ज वर्ष 2003 के संस्करण में लंबी कूद में कांस्य के साथ विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय
आरिफ़ खान
जम्मू-कश्मीर के अल्पाइन स्कीयर आरिफ मोहम्मद खान 4 फरवरी, 2022 से बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक की दो अलग-अलग स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। दुबई में ओलम्पिक क्वालीफायर में अल्पाइन स्कीइंग ‘स्लैलम’ (slalom) श्रेणी में अपना पहला शीतकालीन ओलम्पिक टिकट बुक करने के एक महीने बाद खान ने दिसंबर 2021 में दूसरी श्रेणी ‘जायंट स्लैलम’ (giant slalom) के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। 2018 शीतकालीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व दो एथलीटों - जगदीश सिंह (क्रॉस कंट्री स्कीइंग) और शिव केशवन (लुग) द्वारा किया गया था। खान अब तक
क्रिकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा 2021
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए 17 नवंबर से 7 दिसंबर, 2021 तक भारत का दौरा किया। भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को सीरीज में 159 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना
भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती
भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज जीती। भारत के मयंक अग्रवाल को इस टेस्ट में 150 रन और 62 रन की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट सीरीज में 14 विकेट के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। न्यूजीलैंड के बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी पारी
विजय हजारे ट्रॉफ़ी 2021-22
26 दिसंबर, 2021 को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए फाइनल में तमिलनाडु को 11 रन से हराकर हिमाचल प्रदेश ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 का खिताब अपने नाम किया। 315 रनों का पीछा करते हुए, हिमाचल ने 47-3 ओवर में शुभम अरोड़ा के शानदार नाबाद 136 रनों की बदौलत चार विकेट पर 299 रन बनाए। खराब रोशनी के चलते खेल को रोकना पड़ा और वीजेडी (VJD) पद्धति के जरिये हिमाचल को 11 रनों से विजेता घोषित किया गया। शुभम अरोड़ा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वीजेडी पद्धति बारिश से बाधित सीमित ओवरों के
टेनिस
डेविस कप 2021
रूसी टेनिस महासंघ ने 5 दिसंबर, 2021 को मैड्रिड में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप फाइनल 2021 का खिताब जीत लिया। डेनिल मेदवेदेव ने दूसरे एकल मैच में मारिन सिलिच को 7-6 (7, 6-2) से पराजित कर रूस को क्रोएशिया पर 2-0 की खिताबी जीत दिलाई। यह रूस का तीसरा डेविस कप खिताब है और 2006 के बाद पहला खिताब है। 25 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक टेनिस में पुरुष वर्ग की सबसे प्रतिष्ठित टीम प्रतियोगिता डेविस कप का फाइनल मैड्रिड, स्पेन में संपन्न
बैडमिंटन
किदांबी श्रीकांत ने जीता बीडब्ल्यूएफ़ विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक रजत
बैडमिंटन में, किदांबी श्रीकांत ने 19 दिसंबर, 2021 को स्पेन के ह्यूएलवा (भ्नमसअं) में आयोजित बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यू से 15-21, 20-22 से पराजित होने के बाद ऐतिहासिक रजत पदक जीता। श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप में उपविजेता रहने वाले पहले भारतीय हैं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत विश्व चैम्पियनशिप के एकल फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी भी बन गए हैं। श्रीकांत ने सेमीफाइनल में, हमवतन लक्ष्य सेन को एक घंटे नौ मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 17-21, 21-14, 21-17 से हराया। लक्ष्य को
विविध
टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम में 20 नए खिलाड़ी शामिल
13 दिसंबर, 2021 को टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना (TOPS) की सूची में 20 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया, जिससे 2024 पेरिस ओलम्पिक खेलों के लिए खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित एथलीटों की कुल संख्या 148 हो गई। खेल मंत्रालय के मिशन ओलम्पिक सेल (MOC) की बैठक में TOPS के तहत समर्थन के लिए सात ओलम्पिक खेलों और 6 पैरालम्पिक खेलों की पहचान की गई। मिशन ओलम्पिक सेल ने साइकिलिंग, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और कुश्ती के साथ-साथ पैरा स्पोर्ट्स (तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस) से जुड़ी सूचियों को मंजूरी दी। TOPS मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम
अंडर-23 महिला विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2021
नवंबर 2021 में भारतीय पहलवानों ने बेलग्रेड, सर्बिया में अंडर-23 महिला विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप-2021 में पांच पदक हासिल किए। 2017 में इस चैम्पियनशिप के उद्घाटन संस्करण के बाद से यह भारत का सबसे सफल अभियान रहा। भारत के लिए, शिवानी पवार ने 50 कि.ग्रा. में रजत जीता, जबकि अंजू, राधिका, निशा दहिया और दिव्या काकरान ने क्रमशः 55 कि.ग्रा., 62 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा.और 72 कि.ग्रा.भार वर्ग में कांस्य पदक
करेंट अफ़ेयर्स वनलाइनर
24 नवंबर से5 दिसंबर, 2021 तक पुरुष एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2021 कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 6 बार के विश्व चैम्पियन जर्मनी को 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। डेविस कप खिलाड़ी साकेत मायनेनी की अगुवाई वाली ‘टीम रेडियंट’ ने 25 दिसंबर को ‘सेंटेना प्रो टेनिस लीग के

दिल्ली
दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी
दिल्ली कैबिनेट ने 20 दिसंबर, 2021 को ‘दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय’ की स्थापना को मंजूरी दी। यह विश्वविद्यालय शिक्षकों की नई पीढ़ी को विकसित करने में मदद करने के लिए बीए-बीएड, बीएससी-बीएड जैसे चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (Teacher Education Programmes) पेश करेगा। विश्वविद्यालय दिल्ली में ही योग्य और अच्छी तरह से प्रशिक्षित शिक्षकों को तैयार करेगा। ‘दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय’ विधेयक 2021 को आगामी सत्र में दिल्ली विधान सभा में पेश किया जाएगा। व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों को उनके पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों से जोड़ा जाएगा। नए विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 8 आयुष अस्पतालों का उद्घाटन
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 दिसंबर, 2021 को राज्य में 8 नए, 50-बेड के एकीकृत आयुष अस्पतालों का उद्घाटन किया। नए आयुष अस्पताल देवरिया, कौशाम्बी, सोनभद्र, लखनऊ, कानपुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर में स्थित हैं और इन्हें 72 करोड़ रुपये की सामूहिक लागत से बनाया गया है। आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत केंद्र द्वारा राज्य को आवंटित 553.36 करोड़ रुपए भी जारी किए। उन्होंने अयोध्या में ‘आयुर्वेद के लिए एक नए आयुष शैक्षणिक संस्थान’ की आधारशिला भी रखी, जिसे 49.83 करोड़ की लागत से बनाया
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने दी वाराणसी में रोपवे परियोजना को मंजूरी
वाराणसी में रोपवे परियोजना के लिए एक प्रमुख पहल में 15 दिसंबर, 2021 को राज्य मंत्रिमंडल ने व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण, इसकी व्यवहार्यता रिपोर्ट, प्रस्ताव के लिए अनुरोध दस्तावेज, मसौदा रियायत दस्तावेज इत्यादि को मंजूरी दे दी। 3.65 किलोमीटर की यह परियोजना वाराणसी कैंट से शुरू होकर साजन तिराहा और रथ यात्रा होते हुए चर्च क्रॉसिंग तक जाएगी। अनुमान के अनुसार, प्रतिदिन 80,000 यात्री रोपवे का उपयोग करेंगे। परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड में विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैबिनेट ने राज्य की राजधानी में स्थित भातखंडे संगीत संस्थान को एक पूर्ण राज्य विश्वविद्यालय बनाने की
उत्तराखंड
दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर, 2021 को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक, देहरादून में दुग्ध विकास विभाग के अंतर्गत संचालित ‘दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना’ (Milk Price Incentive Scheme) का शुभारंभ किया। उन्होंने मैदानी क्षेत्रों के दुग्ध समितियों के सचिव हेतु दूध में 50 पैसा प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि एवं पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध समितियों के सचिवों हेतु दूध में 1 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की। दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि को 4 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 5 रुपए प्रति लीटर किए जाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही
हरियाणा
खेल नर्सरी योजना 2022-23
हरियाणा सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना 2022-23 शुरू की है। योजना के तहत सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों और निजी खेल संस्थानों में खेल नर्सरी शुरू की जाएंगी। इस योजना से खेल प्रतिभाओं को जमीनी स्तर पर उभरने का मौका मिलेगा। योजना के तहत ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल खेलों के लिए खेल नर्सरी खोली जा रही
हरियाणा में अब शराब के सेवन की वैधानिक उम्र 21 साल
हरियाणा ने 22 दिसंबर, 2021 को अपने आबकारी कानून में संशोधन कर शराब के सेवन, उसकी खरीद या बिक्री की न्यूनतम उम्र मौजूदा 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी है। हरियाणा उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2021 को हरियाणा उत्पाद अधिनियम, 1914 की धारा 27, 29, 30 और 62 में बदलाव के साथ विधान सभा द्वारा पारित किया गया। इसके साथ ही हरियाणा ने अपनी आबकारी नीति को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के समकक्ष कर दिया है, जिसने इस वर्ष की शुरुआत में शराब के सेवन की आयु सीमा को घटाकर 21 वर्ष कर दिया था। सरकार का
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के स्कूलों के लिए यूनिसफ़े जलवायु परिवर्तन पाठ्यक्रम
दिसंबर 2021 में ‘माझी वसुंधरा अभियान’ (Majhi Vsaundhara Abhiyan) के तहत, महाराष्ट्र पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग और यूनिसेफ ने महाराष्ट्र में स्कूली छात्रों के लिए पर्यावरण पर एक ‘माझी वसुंधरा पाठ्यक्रम’ विकसित किया है। माझी वसुंधरा पाठ्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक और स्थानीय ज्ञान के संतुलन के साथ कक्षा I से कक्षा VIII तक के छात्रों में जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है। कक्षा I-VIII के लिए यह पाठ्यक्रम 4 विषयों (theme) पर आधारित है- जैव विविधता संरक्षण; ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य; जल संसाधन प्रबंधन; तथा ऊर्जा, वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन।
शक्ति आपराधिक कानून (महाराष्ट्र संशोधन) विधेयक 2020
महाराष्ट्र विधान सभा ने 23 दिसंबर, 2021 को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर ‘शक्ति आपराधिक कानून (महाराष्ट्र संशोधन) विधेयक, 2020 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के बाद भारत का दूसरा राज्य बन गया, जिसने बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड को मंजूरी दी है। विधेयक के प्रावधानः 16 साल से कम उम्र की महिलाओं के साथ बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के जघन्य अपराधों के मामलों में मौत की सजा या आजीवन कारावास। महिला की शीलता भंग करने और संचार के किसी भी माध्यम से महिला को डराने के
ओडिशा
मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा
ओडिशा में, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 20 दिसंबर, 2021 को भुवनेश्वर में ‘मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा’ (एयर एम्बुलेंस सेवा) की शुरुआत की। पहले चरण में चार जिलों मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी और नुआपड़ा के लोगों के लिए मुफ्त सेवा उपलब्ध होगी। मरीजों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को रवाना किया जाएगा। योजना समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को लाभान्वित करेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में अंतर को दूर करेगी।
ओडिशा पंचायत कानून (संशोधन) अध्यादेश 2021
ओडिशा सरकार ने 25 दिसंबर, 2021 को ओडिशा पंचायत कानून (संशोधन) अध्यादेश, 2021 को प्रख्यापित किया है, जिसमें आपदा प्रबंधन गतिविधियों में पंचायती राजसंस्थान (पीआरआई) के प्रतिनिधियों की भागीदारी अनिवार्य की गई है। अध्यादेश के माध्यम से ओडिशा ग्राम पंचायत अधिनियम 1964, ओडिशा पंचायत समिति अधिनियम, 1959 और ओडिशा जिला परिषद अधिनियम, 1991 में संशोधन किया गया है। अब तक पंचायतीराज संस्था के सदस्य आपदा के समय कार्यपालिका के निर्देशों से शासित होते थे। 1891 और 2021 के बीच, 100 से अधिक उष्णकटिबंधीय चक्रवातों ने ओडिशा को प्रभावित किया है, जिससे यह भारत के सबसे अधिक चक्रवात-प्रवण राज्यों में
महानदी नदी पर ओडिशा के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 20 दिसंबर, 2021 को कटक शहर के गोपीनाथपुर में महानदी नदी पर निर्मित राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया। यह बडम्बा नरसिंहपुर को बांकी के बैदेश्वर से जोड़ेगा। यह पुल अब बडम्बा और बैदेश्वर (बांकी) के बीच की दूरी को 45 किलोमीटर कम कर देगा और सिंघनाथ मंदिर को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह नवनिर्मित ‘टी’ आकार का पुल 3.4 किलोमीटर लंबा है और इसे 111 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि अभी तक काठाजोड़ी नदी पर निर्मित ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेतु’ (2.88 किलोमीटर
तमिलनाडु
मीनदम मंजप्पई योजना
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 23 दिसंबर, 2021 को जनता द्वारा कपड़े की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देने और प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए ‘मीनदम मंजप्पई’ योजना (Meendum Manjappai scheme) शुरू की। ज्ञात हो कि काफी समय पहले पीले रंग के कपड़े के थैले शुभ अवसर के प्रतीक माने जाते थे लेकिन बाद में प्लास्टिक की थैलियों ने उनकी जगह ले
केरल
केरल की सिल्वरलाइन परियोजना
राजनीतिक दलों के साथ-साथ नागरिक संगठन जैसे ‘के-रेल सिल्वरलाइन विरुद्ध जनकीय समिति’ केरल की सिल्वरलाइन परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पर्यावरणविदों का मानना है कि सिल्वरलाइन से पर्यावरण को बहुत नुकसान होगा क्योंकि इसका मार्ग कीमती आर्द्रभूमि, धान के खेतों और पहाड़ियों से होकर गुजरता है। सिल्वरलाइन परियोजनाः यह एक सेमी हाई स्पीड रेलवे परियोजना है। प्रस्तावित 529.45 किलोमीटर की रेलवे लाइन दक्षिण में तिरुवनंतपुरम को उत्तर में कासरगोड से जोड़ेगी, जिसमें 11 स्टेशनों के माध्यम से 11 जिलों को शामिल किया जाएगा। परियोजना के पूरा होने पर कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के बीच यात्रा का
मध्य प्रदेश
ग्वालियर ड्रोन मेला
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से 11 दिसंबर, 2021 को माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर में ‘ग्वालियर ड्रोन मेले’ (Gwalior Drone Mela) का आयोजन किया गया। ड्रोन मेले में ड्रोन निर्माता, सेवा प्रदाता, ड्रोन में रुचि लेने वाले और उपयोगकर्ता समुदाय, विशेष रूप से छात्र, किसान और शहर के आम लोग शामिल हुए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सतना में पांच ड्रोन स्कूल खोले
झारखंड
झारखंड सरकार ने शुरू की माओवादी प्रभावित क्षेत्रों के लिए खेल योजना
वामपंथी उग्रवाद पर अंकुश लगाने के लिए, झारखंड सरकार ने 15 दिसंबर, 2021 को माओवाद प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से ‘सहाय योजना’ (Sports Action toward Harnessing Aspiration of Youth: SAHAY) शुरू की है। योजना के तहत गांव से लेकर वार्ड स्तर तक 14-19 आयु वर्ग के लड़कों और लड़कियों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा। उन्हें नकद पुरस्कार के साथ-साथ किट के लिए धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिलों में
गोवा
मालाबार ट्री निम्फ़ गोवा की राज्य तितली घोषित
अपने आकर्षक काले और सफेद पंखों के पैटर्न और अद्वितीय उड़ान स्पीड के लिए जानी जाने वाली ‘मालाबार ट्री निम्फ’ (Malabar tree nymph) को 16 दिसंबर, 2021 को चोराव में पांचवें गोवा पक्षी महोत्सव में ‘गोवा की राज्य तितली’ घोषित किया गया। यह तितली प्रजाति पश्चिमी घाट के लिए स्थानिक है और हालांकि यह दक्षिणी महाराष्ट्र में पाई जाती है, लेकिन इसका भौगोलिक विस्तार गोवा से शुरू होता है। ‘मालाबार ट्री निम्फ’ का पंख 120-154 मिमी. का होता है। मालाबार ट्री निम्फ आईयूसीएन रेड लिस्ट में ‘संकटासन्न’ (near threatened) श्रेणी के अंतर्गत सूचीबद्ध है। यह ज्यादातर उन आवासों में
असम
असम में नगर पालिकाओं में महिलाओं के लिए 50: सीटें आरक्षित
असम विधान सभा ने 23 दिसंबर, 2021 को राज्य के नगर निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में तर्कसंगत आधार पर 10 वर्षों के लिए महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित करने वाले दो विधेयक पारित किए हैं। असम नगरपालिका (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2021 में प्रस्ताव किया गया है कि किसी भी नगर पालिका में प्रत्यक्ष चुनाव से भरी जाने वाली सीटों में से 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इन सीटों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं। असम नगरपालिका अधिनियम, 1956 में संशोधन के अनुसार, ऐसी सीटें हर 10 साल में
नागालैंड
नागालैंड सरकार द्वारा तीन नए जिलों का गठन
नागालैंड सरकार ने 18 दिसंबर, 2021 को तीन नए जिलों ‘त्सेमिन्यु’ (Tseminyu), ‘नुइलैंड’ (Nuiland) और चुमुकेदिमा (Chumukedima) का गठन किया है। राज्य में अब कुल 15 जिले हो गए हैं। त्सेमिन्यु जिला कोहिमा को विभाजित करके बनाया गया है, जबकि त्सेमिन्यु और चुमुकेदिमा को दीमापुर जिले से अलग किया गया है। त्सेमिन्यू नागालैंड का 13वां जिला बन गया, जबकि नुइलैंड और चुमुकेदिमा क्रमशः 14वें और 15वें जिले बन गए
करेंट अफ़ेयर्स वनलाइनर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 9 दिसंबर को गंजम जिले के गोपालपुर में वैश्विक स्तर के तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट (Technical Ammonium Nitrate: TAN) विनिर्माण परिसर की आधारशिला रखी। दिल्ली के निवासियों के स्वास्थ्य और सेहत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, दिल्ली सरकार ने ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना की शुरुआत की है। ‘दिल्ली की योगशाला’ योजना के तहत

सामाजिक मुद्दे
आईपीसी की धारा 304 बी और दहेज़ हत्या
हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायलय की एक पीठ ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 बी की व्याख्या के दौरान माना कि अगर ससुराल में पत्नी की मृत्यु से पहले उसे मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, तो उसे दहेज़ मृत्यु माना जा सकता है| भारतीय दंड संहिता की धारा 304बी धारा 304बी के अनुसार यदि शादी के 7 वर्ष के भीतर किसी महिला की जलने या अन्य शारीरिक चोटों के कारण या "सामान्य परिस्थितियों के अलावा" किसी कारण से मृत्यु होती है, तो इसे दहेज़ हत्या का मामला माना जा
सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी एवं सरोगेसी अधिनियम
हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी के विनियमन तथा सरोगेसी विनियमन से जुड़े दो विधेयकों को मंजूरी प्रदान कर दी, जिसके बाद ये विधेयक अधिनियमित कर दिए गए। राष्ट्रपति द्वारा सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 को 18 दिसंबर, 2021 को हस्ताक्षरित किया गया, जबकि सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 को 25 दिसंबर, 2021 को हस्ताक्षरित किया गया। इन दोनों ही अधिनियमों को विधेयक के रूप में संसद के दोनों सदनों द्वारा शीतकालीन सत्र में पारित किया गया था। इन अधिनियमों के माध्यम से भारत में सहायक प्रजनन तकनीक (ART) तथा सरोगेसी को विनियमित करने हेतु विभिन्न प्रावधानों
कार्यक्रम एवं पहल
स्माइल योजना
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 30 दिसंबर 2021 को जारी एक बयान के अनुसार, भीख मांगने वाले व्यक्तियों के पुनर्वास और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार जल्द ही स्माइल योजना (SMILE Scheme) का शुभारम्भ करेगी। स्माइल (SMILE- Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise) योजना में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों और भीख मांगने में लगे व्यक्तियों के कल्याण के लिए दो उप-योजनाएं शामिल होंगी। यह योजना भीख मांगने वाले व्यक्तियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए आजीविका और उद्यम के अवसर सृजन से संबंधित है| स्माइल योजना के बारे में इसमें दो उप-योजनाएं शामिल हैं - 'ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के
सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम
आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम 'सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम' (Celebrating Innovation Ecosystem) का आयोजन करेगा, जो जनवरी 2022 में प्रस्तावित है| सेलेब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम के बारे में यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल के शुभारंभ की छठी वर्षगांठ के अवसर पर होगा। यह उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा आयोजित किया जाएगा| इस आयोजन के तहत अटल इनोवेशन मिशन (नीति आयोग), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity), डीपीआईआईटी, इन्वेस्ट इंडिया और अन्य साझेदार एजेंसियों के सहयोग से कार्यक्रम में सलाह और इन्क्यूबेशन सहायता भी प्रदान
शी इज ए चेंजमेकर कार्यक्रम
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने 7 दिसंबर, 2021 को राजनीति में महिलाओं के लिए अखिल भारतीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम 'शी इज ए चेंजमेकर' (She is a Changemaker) की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने किया। उद्देश्य: जमीनी स्तर की महिला राजनीतिक नेताओं के नेतृत्व कौशल में सुधार करना। 'शी इज ए चेंजमेकर' के बारे में यह कार्यक्रम सभी स्तरों पर ग्राम पंचायतों से लेकर संसद सदस्यों तक महिला प्रतिनिधियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रीय/राज्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के लिए है। यह एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम है, जिसे क्षेत्रवार प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोग से चलाया जाएगा। इसका
रिपोर्ट एवं सूचकांक
राज्य स्वास्थ्य सूचकांक
नीति आयोग ने 27 दिसंबर को 2019-20 के लिए राज्य स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण (fourth edition of the State Health Index for 2019–20) जारी किया| इस रिपोर्ट का शीर्षक "स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत" है| 2019-20 के चौथे संस्करण के लिए आधार वर्ष 2018-19 है| राज्य स्वास्थ्य सूचकांक राज्य स्वास्थ्य सूचकांक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य क्षेत्र में वार्षिक प्रदर्शन का आकलन करने के लिए एक उपकरण है। इसे 2017 से संकलित और प्रकाशित किया जा रहा है। यह सूचकांक नीति आयोग, विश्व बैंक और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक रिपोर्ट का हिस्सा है। इस रिपोर्ट का
राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा अनुमान रिपोर्ट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 29 नवंबर 2021 को वर्ष 2017-18 के लिए भारत के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा अनुमानों ( National Health Accounts Estimates for India for 2017-18) के निष्कर्ष जारी किए। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र [National Health Systems Resource Centre (NHSRC)] द्वारा तैयार की गई लगातार पांचवीं एनएचए रिपोर्ट है| राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (NHSRC) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2014 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा तकनीकी सचिवालय (NHATS) के रूप में नामित किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (NHA) अनुमान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रदान किए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत स्वास्थ्य
नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग 2021
29 दिसंबर, 2021 को शिक्षा मंत्रालय ने इनोवेशन अचीवमेंट्स पर संस्थानों की अटल रैंकिंग (ARIIA) 2021 जारी की। इस वर्ष कुल 1438 संस्थानों ने भाग लिया है, जो दूसरे संस्करण की तुलना में दोगुने से अधिक और पहले संस्करण की तुलना में लगभग 4 गुना अधिक है। रैंकिंग के महत्वपूर्ण बिंदु 2021 की रैंकिंग में राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय और केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (CFTIs) में IIT मद्रास ने पहली रैंक हासिल की है। IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया। सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालयों में पंजाब विश्वविद्यालय ने शीर्ष स्थान
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर रिपोर्ट
हाल ही में महिला सशक्तीकरण समिति ने लोकसभा में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिलाओं के सशक्तीकरण" पर अपनी 5वीं रिपोर्ट पेश की। समिति ने योजना के कार्यान्वयन में धन के खराब उपयोग पर "निराशा" व्यक्त की है। रिपोर्ट के अनुसार राज्यों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है| रिपोर्ट की मुख्य बातें महिला सशक्तीकरण समिति की रिपोर्ट के अनुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के लिए लगभग 80 प्रतिशत धनराशि का उपयोग महिलाओं के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों के बजाय इसके विज्ञापन के लिए किया गया
संक्षिप्तिकी
कोन्याक जनजाति
नागालैंड में मोन जिले के ओटिंग गांव में नागरिकों की हत्या के बाद राज्य की सबसे बड़ी जनजातियों में से एक ‘कोन्याक’ (Konyak) चर्चा में हैं। कोन्याक जनजाति के बारे में मोन जिले में कोन्याक जनजाति की अधिकांश आबादी रहती है।अलगाववादी समूह NSCN (IM) कोन्याक जनजाति के प्रतिरोध के कारण यहाँ अपना आधार स्थापित नहीं कर पाया है। कोन्याक जनजाति की आबादी 3 लाख से अधिक है और ये अरुणाचल प्रदेश, असम और म्यांमार में भी निवास करते हैं। इन्हें नागालैंड में सबसे उग्र योद्धा जनजातियों में से एक के रूप में जाना जाता है। दुश्मनों के सिर को अलग करने की प्रथा यानी
न्यूज़ बुलेट्स
भारत कौशल प्रतियोगिता
भारत कौशल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NCDS) द्वारा किया जाता है। यह दो साल में एक बार आयोजित की जाती है। 2021 की भारत कौशल प्रतियोगिता प्रगति मैदान, मुंबई, बेंगलुरु और कई अन्य स्थानों में आयोजित की जाती है। भारत कौशल 2021 के विजेता विश्व कौशल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विश्व कौशल प्रतियोगिता, 2022 में शंघाई, चीन में आयोजित की जानी
अत्याचार के विरुद्ध राष्ट्रीय हेल्पलाइन
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 13 दिसंबर 2021 को अनुसूचित जातियों/जनजातियों पर अत्याचार के विरुद्ध राष्ट्रीय हेल्पलाइन (National Helpline Against Atrocities- NHAA) शुरू की|यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे टोल फ्री नंबर “14566” पर पूरे देश में हिंदी,अंग्रेजी और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषा में उपलब्ध है| इसका उद्देश्य समाज में भेदभाव को समाप्त करना तथा सभी को सुरक्षा प्रदान करना

विरासत स्थल एवं स्मारक
मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत: कोलकाता की दुर्गा पूजा
'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए यूनेस्को की अंतर सरकारी समिति' ने 15 दिसंबर, 2021 को "कोलकाता में दुर्गा पूजा" (Durga Puja in Kolkata) को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' (Intangible Cultural Heritage of Humanity) की प्रतिनिधि सूची (Representative List) में शामिल किया। यह निर्णय अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति के 16वें सत्र की बैठक के दौरान लिया गया; यह बैठक फ़्रांस के पेरिस में 13 से 18 दिसंबर, 2021 के मध्य आयोजित की गई। कोलकाता में दुर्गा पूजा दुर्गा पूजा न केवल स्त्री देवत्व का उत्सव है, बल्कि नृत्य, संगीत, शिल्प, अनुष्ठानों, प्रथाओं, पाक परंपराओं और
व्यक्तित्व
श्री अरबिंदो : 150वीं जयंती के आयोजन हेतु समिति गठित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अरबिंदो (Sri Aurobindo) की 150वीं जयंती मनाने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की 24 दिसंबर, 2021 को आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता की। इस उच्च स्तरीय समिति का गठन श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती (15 अगस्त, 2022) पर आयोजित किए जाने वाले स्मरणोत्सव के लिए किया गया है। समिति के गठन की अधिसूचना 20 दिसंबर, 2021 को जारी की गई थी। प्रधानमंत्री (समिति के अध्यक्ष) के अलावा, 53-सदस्यीय इस समिति में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, दो पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा) तथा कई कैबिनेट मंत्री शामिल हैं। श्री अरबिंदो : परिचय श्री अरबिंदो (Sri Aurobindo)
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि : महापरिनिर्वाण दिवस
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिसंबर, 2021 को महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को पुष्पांजलि अर्पित की। डॉ. बीआर अम्बेडकर की पुण्यतिथि को ही देश भर में "महापरिनिर्वाण दिवस" के रूप में मनाया जाता है। यह उनकी 65 वीं पुण्यतिथि थी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारत के लोगों द्वारा बाबासाहेब या भारतीय संविधान के पिता के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें 1990 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। महापरिनिर्वाण दिवस परिनिर्वाण (Parinirvan) बौद्ध धर्म के मूल सिद्धांतों में से एक है। इसका अर्थ है 'कोई
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय
25 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मदन मोहन मालवीय : जीवन परिचय पं. मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर 1861 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था और उन्होंने 'पाठशाला' प्रणाली के तहत प्रारंभिक शिक्षा ली तथा वे संस्कृत में पारंगत थे। वे महान् स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद ही नहीं, बल्कि एक बड़े समाज सुधारक भी थे। उन्हें 'महामना' की उपाधि महात्मा गांधी द्वारा दी गई थी। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ.एस.राधाकृष्णन ने मालवीय जी को ‘कर्मयोगी’ का दर्जा दिया
मंदिर एवं स्मारक
पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर
17 दिसंबर, 2021 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर (Ramna Kali temple) का उद्घाटन किया। यह पूर्व ढका रेसकोर्स, जिसे अब सुहरावर्दी उद्यान के नाम से जाना जाता है, के बगल में तथा रमना पार्क के दक्षिण की ओर स्थित है। मुख्य बिंदु मार्च 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा इस मंदिर को नष्ट कर दिया गया था। ऑपरेशन सर्चलाइट, पाकिस्तानी सेना की एक क्रूर कार्रवाई थी, जिसके कारण नरसंहार हुआ तथा बांग्लादेश मुक्ति संग्राम हुआ। पाकिस्तान से स्वतंत्रता मिलने के बाद बांग्लादेश ने लोगों के प्रार्थना करने के लिए उस
सूर्य मंदिर के जगमोहन मंडप के पुनरुद्धार का प्रयास
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI), ओडिशा के सूर्य मंदिर के अंदरूनी हिस्सों से रेत को सुरक्षित रूप से हटाने के लिए एक प्रारंभिक रोडमैप पर काम कर रहा है। इस पर औपचारिक फैसला होना अभी बाकी है। हालाँकि एएसआई के भुवनेश्वर सर्कल के प्रमुख अरुण मलिक द्वारा हाल ही में की गई एक प्रस्तुति में मंदिर के बंद सभा हॉल- जगमोहन मंडप (Jagamohan Mandapa) से रेत हटाने के संभावित तरीकों की बात की गई। दरअसल 13वीं शताब्दी के इस स्मारक को स्थायित्व प्रदान करने के लिए वर्ष 1903 में अंग्रेजों द्वारा मंदिर के सभा भवन- जगमोहन मंडप में रेत का भराव किया गया
स्मारक
संकल्प स्मारक राष्ट्र को समर्पित
29 दिसंबर 2021 को अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने ठीक 78 साल पहले इसी दिन 1943 को पोर्ट ब्लेयर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आगमन के उपलक्ष्य में ‘संकल्प स्मारक‘ (Sankalp Smarak) राष्ट्र को समर्पित किया। 1943 में नेता जी ने अंडमान-निकोबार की यात्रा की थी। यह स्मारक न केवल भारतीय राष्ट्रीय सेना के सैनिकों के संकल्प और उनके असंख्य बलिदानों के लिए एक श्रद्धांजलि है, बल्कि हमें स्वयं नेताजी द्वारा प्रतिष्ठापित मूल्यों, "निष्ठा, कर्तव्य और बलिदान" या "प्रतिबद्धता, कर्तव्य और बलिदान" जो भारतीय सशस्त्र बलों के लोकाचार और भारतीय सैनिक के संकल्प को
साहित्य
तमिल थाई वजथु : तमिलनाडु का राज्य गीत
तमिलनाडु सरकार ने 17 दिसंबर, 2021 को तमिल मातृभूमि की प्रशंसा में गाए जाने वाले गीत ‘तमिल थाई वजथु’ (Tamil Thai Vaazhthu) को ‘राज्य गीत’ घोषित किया और निर्देश दिया कि इसके गायन के दौरान दिव्यांगजनों को छोड़कर मौजूद सभी लोग खड़े रहेगे। 55-सेकंड का यह गीत, तमिलनाडु में राष्ट्रगान की ही तरह, राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और इसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में समारोहों की शुरुआत में गाया जाता है। मुख्य बिंदु सरकार ने यह निर्देश भी दिया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित अन्य सार्वजनिक संगठनों द्वारा
आंदोलन एवं विद्रोह
पाइका विद्रोह, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम नहीं : केंद्र सरकार
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने 2 दिसंबर, 2021 को राज्य सभा में कहा कि 1817 के पाइका विद्रोह को अंग्रेजों के खिलाफ एक लोकप्रिय विद्रोह की शुरुआत के रूप में देखते हुए इसे कक्षा 8 की एनसीईआरटी की इतिहास की पाठ्यपुस्तक में केस स्टडी के रूप में शामिल किया जाएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने राज्यसभा को सूचित किया कि संस्कृति मंत्रालय को ओडिशा सरकार की ओर से एक अनुरोध प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि ओडिशा के 1817 के पाइका विद्रोह को स्वतंत्रता का पहला युद्ध घोषित किया जाए। केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि भारतीय ऐतिहासिक
संक्षिप्तिकी
केरल के पुस्तकालय आंदोलन के जनक : पीएन पणिक्कर
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 23 दिसंबर, 2021 को तिरुवनंतपुरम के पूजाप्पुरा में दिवंगत पीएन पणिक्कर (P.N. Panicker) की एक प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि वे निरक्षरता की बुराई को दूर करना चाहते थे। राष्ट्रपति ने कहा कि पणिक्कर ने एक महत्वपूर्ण संदेश फैलाया- "वायचु वलारुका" (Vayichu Valaruka), जिसका अर्थ है "पढ़ें और बढ़ें" (Read and Grow)। पी.एन. पणिक्कर (1909-1995) पुथुवायिल नारायण पणिक्कर (Puthuvayil Narayana Panicker) को 'केरल के पुस्तकालय आंदोलन के जनक' (Father of the Library Movement of Kerala) के रूप में जाना जाता है। प्रत्येक वर्ष 19 जून को उनकी पुण्यतिथि केरल में वायनादिनम यानी पठन दिवस (Reading Day) के
रायगढ़ का किला
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड (Mahad) में स्थित रायगढ़ किले (Raigad Fort) का दौरा किया, तथा यहाँ उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी। रायगढ़ किले के बारे में रायगढ़ का किला, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध दुर्ग है। ब्रिटिश राजपत्र में कहा गया है कि यह किला प्रारंभिक यूरोपीय लोगों के लिए 'पूर्व के जिब्राल्टर' (Gibraltar of the East) के रूप में जाना जाता था। किला, जिसे पहले रायरी (Rairi) कहा जाता था, 12वीं शताब्दी में मराठा वंश शिर्के (Shirke) की गद्दी थी। इस किले पर
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
13 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) को गंगा के घाटों से जोड़ने वाले 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन किया। परियोजना की आधारशिला 8 मार्च, 2019 को रखी गई थी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बारे में यह 400 मीटर लंबा गलियारा है जिसके बनने से बाबा विश्वनाथ के तीर्थयात्रियों और भक्तों को भीड़भाड़ वाली सड़कों और परिवेश का सामना अब नहीं करना पड़ेगा। यह विकलांग और वृद्ध लोगों के लिए रैंप, एस्केलेटर और अन्य आधुनिक सुविधाओं के प्रावधान के साथ आसान पहुंच प्रदान करेगा। इस परियोजना के वास्तुकार बिमल पटेल हैं
न्यूज बुलेट्स
वीरा रानी अब्बक्का उत्सव
21 दिसंबर 2021 को कर्नाटक के उल्लाल शहर (Ullal City) में वीरा रानी अब्बक्का उत्सव (Veera Rani Abbakka Utsava) की रजत जयंती मनाई गई। वीरा रानी अब्बक्का, उल्लाल (Ullal) क्षेत्र की पहली तुलुव रानी (Tuluva Queen) थीं। रजत जयंती के अवसर पर वीरा रानी अब्बक्का पुरस्कार (Veerarani Abbakka award) तुलु पृष्ठभूमि वाली महिला को देने का निर्णय लिया गया| रानी अब्बक्का ने 16वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में पुर्तगालियों से लड़ाई लड़ी। उनकी बहादुरी के कारण उन्हें अभय रानी के नाम से भी जाना जाता है। वह चौटा वंश (Chowta dynasty) से संबंधित थीं, जिन्होंने तटीय कर्नाटक (तुलु नाडु), के कुछ
गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस
8 दिसंबर, 2021 भारतीय प्रधानमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की| गुरु तेग बहादुर 9वें सिख गुरु थे, जिन्हें 'मानवता के रक्षक' के रूप में भी जाना जाता है। गुरु तेग बहादुर एक उत्कृष्ट योद्धा, विचारक और कवि भी थे, जिन्हें एक महान शिक्षक के रूप में जाना जाता है| उनके लेखन को 116 काव्य भजनों के रूप में पवित्र ग्रंथ 'गुरु ग्रंथ साहिब' में संकलित किया गया

भौतिक भूगोल
पृथ्वी की उत्पत्ति पृथ्वी की उत्पत्ति एवं निर्माण से संबंधित संकल्पनाएं प्राचीन काल से प्रचलित रही हैं। पृथ्वी की आयु की गणना करने के लिए कुछ प्रमुख आधार प्रस्तुत किए जाते हैं: गोलीय साक्ष्यः यह साक्ष्य इस तथ्य पर आधारित है कि सूर्य एवं अन्य प्रकाशवान ग्रह (तारे) अपनी ऊर्जा हाइड्रोजन के
भारत का भूगोल
भारत की भौगोलिक स्थिति भारत विश्व में सांस्कृतिक रूप से सर्वाधिक समृद्ध तथा धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रों में से एक है। इसे भारत के साथ हिंदुस्तान तथा भारतीय गणराज्य के रूप में भी जाना जाता है। आकार के दृष्टिकोण से भारत का विश्व में 7वां स्थान है। एक अद्वितीय भौगोलिक इकाई के साथ
विश्व मानचित्र
विश्व के चर्चित स्थल सेनकाकू द्वीप सेनकाकू द्वीप पूर्वी चीन सागर में ताइवान के उत्तर-पूर्व में स्थित हैं। इस द्वीपसमूह को जापान में सेनकाकू द्वीपसमूह, चीन में दियाओयू द्वीपसमूह और हॉन्गकॉन्ग में तियायुतई द्वीपसमूह के नाम से जाना जाता है। जापान और चीन दोनों इन द्वीपों पर स्वामित्व का दावा करते हैं। यह
मुख्य विशेष
विशेष
67वीं बीपीएससी प्रा./सीडीपीओ परीक्षा विशेष : प्रमुख ऐतिहासिक संगठन
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में बिहार से संबंधित ऐतिहासिक संगठनों से प्रायः प्रश्न पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपने इस अंक में बिहार के ऐतिहासिक संगठनों तथा राष्ट्रीय स्तर के ऐसे संगठनों की अध्ययन सामग्री प्रस्तुत कर