1. मूल्य सृजन में परिवार, समाज और शिक्षण संस्थाओं की भूमिका की विवेचना कीजिए। उत्तरः परिवार आवश्यकता आधारित समाज की सबसे छोटी इकाई है, जो संबंधों के जटिल संजाल से युक्त है। व्यक्तित्व को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह परिवार ही है, जो बच्चों को सत्य, कुशलता, प्रेम, अहिंसा, शांति जैसे मूल्यों से सर्वप्रथम परिचय कराता है। इसके अतिरिक्त परिवार समानुभूति, सहानुभूति, आत्मविश्वास, कृतज्ञता व सम्मान देने जैसे गुणों के विकास में योगदान करता है। वहीं दूसरी तरफ समाज व्यक्ति के समाजीकरण हेतु अपनी प्रणालियों यथा परम्पराओं, रुढि़यों, रीति-रिवाजों तथा मिथकीय आदर्शों का प्रयोग करता है। समाज ....
Read More