- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मिश्र धातुएं
कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है
तांबा एवं टिन का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है
हाइड्रोजन सल्फाइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है
जस्ते का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है
क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मिश्र धातु में किस पदार्थ के संयोग से निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) अचुम्बकीय हो जाता है?
निकेल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है
आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है
क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
जंग लगने पर लोहे का भार
बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है
एल्यूमिनियम
RAS/RTS (Pre)
, 2007
टांका एक मिश्र धातु है
टिन तथा सीसे की
UPPCS (Pre)
, 2005
पीतल मिश्र धातु है
तांबा एवं जस्ता
47th BPSC (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन धातु पीतल, कास्य तथा जर्मन सिल्वर इन सभी में उभय घटक के रूप में विद्यमान है।
तांबा
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
स्टील में कितना कार्बन होता है
0.1 से 2% तक
MPPCS (Pre)
, 2000
किस धातु से बनाई मिश्रधातु की हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पुर्जों के काम में लिया जाता है?
एल्युमिनियम
43rd BPSC (Pre)
, 1999
मिश्र धातु नहीं है
तांबा
MPPCS (Pre)
, 1998
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है
कार्बन की मात्र
42nd BPSC (Pre)
, 1997
पारद धातु मिश्रण
पारद युक्त मिश्र धातु होती है
39th BPSC (Pre)
, 1994