- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भुगतान संतुलन
‘ट्राई’ किस क्षेत्र की नियामक संस्था है।
दूरसंचार,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
स्टॉक एक्सचेंज में कौन सट्टेबाज नहीं है?
दलाल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष, 1972-73 और 1976-77 के अतिरिक्त भारत का अब तक व्यापार संतुलन रहा है
ऋणात्मक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है।
भुगतान संतुलन से,
MPPCS (Pre)
, 2015
रूपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है।
रूपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रूपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भुगतान संतुलन के संदर्भ में किससे चालू खाता बनता है।
व्यापार संतुलन, अदृश्यों का संतुलन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2014
मुद्रा अवमूल्यन का परिणाम है।
देश में निर्यातों का बढ़ना और आयातों का घटना ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से लागू किया गया।
वर्ष, 2002 में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भुगतान संतुलन का प्रयोग किया जाता है।
आयात एंव निर्यात से,
UPPCS (Mains)
, 2012
हवाला संव्यवहार उन भुगतानों से संबंधित है जो
सरकारी माध्यम से गुजरे बिना विदेशी मुद्रा के बदले रूपये में और रूपये के बदले विदेशी मुद्रा में किए जाते है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
किस वित्तीय वर्ष में भारतीय रूपये का दो बार अवमूल्यन किया गया?
वर्ष, 1991-92,
UPPCS (Mains)
, 2012
ब्रिक्स का सबसे अंत में शामिल किया गया राष्ट्र है
द. अफ्रीका,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
चालू खाते में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया?
वर्ष 1994 से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भुगतान संतुलन में निहित होता है।
दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार, ऋण ,
UPPCS (Pre)
, 2009
यूरो मुद्रा किस वर्ष प्रारंभ की गई?
1 जनवरी, 1999 ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारतीय रूपया पूर्णतः परिवर्तनीय है।
भुगतान शेष के चालू खाते के संबंध ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया, वह था।
वर्ष, 1949 ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है, कि
आयात मंहगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा लेता है।
व्यापार शेष को ठीक करने के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
तारापोर समिति संबंधित थी।
पूँजी खाता परिवर्तनीयता ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मुल्य घट जाना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।
वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।
फेमा,
UPPCS (Mains)
, 2007
रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?
अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।
1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)
, 2006
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
वर्तमान में रूपये की परिवर्तनशीलता का अर्थ है।
रूपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है ,
UPPCS (Mains)
, 2004
यूरो डॉलर क्या है?
संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जाता है?
अनिवासी भारतीय जमाएं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ,
MPPCS (Pre)
, 2003
ई-व्यापार (E- Commerce) का अर्थ है।
इंटरनेट पर व्यापार ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मुद्रा के अवमूल्यन का प्रभाव नहीं है।
आयातकर्त्ता देश में मुद्रा अवस्फिीति होती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
‘सुपर 301’ संबंधित है।
मुक्त व्यापार में अवरोध (अमेरिकी Trade act of 1974)